अगर आप का भी यही सवाल है कि Adsense Auto ads Setup कैसे करे तो इस पोस्ट में हम ऐडसेंस के ऑटो एड कोड को अपने Blogger या WordPress Blog में डालना सीखेंगे।
Adsense Auto ads क्या है?
जब हम कोई ब्लॉग बनाते हैं चाहे वो Blogger पर हो या WordPress पर या किसी अन्य प्लेटफार्म पर और जब उस Blog को Adsense का Approval मिल जाता है तो फिर हम अपने ब्लॉग में एड शो कराने के लिए ऐडसेंस से लिया गया एड कोड को अपने ब्लॉग में डालते हैं और फिर हमारे Blog पर एड शो होने लगता है।
Adsense का एड हमारे Blog Post में दिखे इसके लिए दो रास्ता होता है एक तो आप खुद से एडसेंस से लिया गया ऐड कोड को अपने ब्लॉग में डाल सकते हैं और दूसरा एडसेंस का ऑटो एड कोड को भी अपने Blog में डाल सकते हैं।
जब आप Adsense के Ad को खुद से अपने साइट के सभी पेज पर लगाते हैं तो फिर आप ये तय कर सकते हैं कि पोस्ट के कौन-कौन से हिस्से में एड दिखे एवं एक पोस्ट में कितने एड दिखें ये आपके ऊपर निर्भर करता है।
लेकिन अगर आप Adsense का Auto ads का चुनाव करते हैं तो फिर आपको अपने साइट पर अलग-अलग लोकेशन पर एड डालने की जरूरत नहीं होता है आप सिर्फ एक बार एडसेंस से लिया गया auto ad Code को अपने साइट पर डाल देते हैं और फिर गूगल ये तय करता है कि आपके पेज में कितने ऐड दिखेंगे और कौन-कौन से लोकेशन पे एड दिखेंगे।
मेरे ख्याल से अपने साइट पर अलग-अलग लोकेशन पर मैनुअली रूप से एड कोड डालने से अच्छा है कि एक ही बार ऐडसेंस का Auto ads Code डालें और फिर गूगल को ये तय करने दें कि आपके साइट पर कितने ऐड दिखने चाहिए, तो चलिए सुरु करते हैं adsense auto ads setup कैसे करे।
Adsense Auto ads Setup कैसे करे
adsense auto ads setup कैसे करे इसके लिए सबसे पहले आप अपने Adsense account में Login करें और फिर बाएं साइड में Ads इस ऑप्शन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Ads के ऑप्शन पर क्लिक करते ही दाहिने साइड में Overview दिखेगा और नीचे आपका साइट का नाम दिखेगा और फिर उसके सामने auto ads के नीचे off लिखा हुआ मिलेगा और फिर उसके और आगे एक पेन का आइकन दिखेगा इस पेन के आइकन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
पेन के आइकन पर क्लिक करते ही ऐडसेंस में जुड़ा हुआ आपके साइट का होम पेज दिखेगा और ऊपर आपके साइट का यूआरएल दिखेगा और उसके सामने Auto ads off लिखा रहेगा और उसके सामने Get Code लिखा रहेगा।
आप Get Code पर क्लिक करें और कोड को कॉपी कर लें और फिर दाहिने साइड में ऑटो एड के सामने बटन के ऊपर क्लिक करके चालू करें और फिर नीचे Apply to Site के ऊपर क्लिक करें, और फिर Save बटन पर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)
अब आप Adsense का Auto ads Code को जिसे अभी-अभी कॉपी किया था उसे अपने Blogger या WordPress के हेड सेक्शन में डालें और फिर इसे सेव करें और कोड सेव होने के एक घंटे के अंदर आपके साइट पर ऐडसेंस का ऑटो ऐड दिखने लगेगा।
ये भी पढ़ें
Blog को पुराने Adsense से कैसे जोड़े हिंदी में
Adsense ad Serving Limit क्या होता है कैसे ठीक करें
adsense auto ads setup कैसे करे Blogger में
अगर आपका Blog Blogger पर है तो Adsense का Auto ads Code ब्लॉगर के हेड सेक्शन में डालने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में लॉगिन करें, और फिर बाएं साइड में नीचे Theme के ऊपर क्लिक करें।
Theme के ऊपर क्लिक करते ही दाहिने साइड में एक Customise का लाल बटन दिखेगा और उसके सामने एक छोटा सा ड्रॉप डाउन एरो दिखेगा इसी एरो के ऊपर क्लिक करें और फिर Edit HTML के ऊपर क्लिक करें।
Edit HTML के ऊपर क्लिक करते हैं ब्लॉगर थीम का कोर्ट ओपन हो जाएगा अब इस कोर्ट में पांचवें या छठे नंबर पर नीचे <head> लिखा हुआ मिलेगा इसके सामने अपना माउस करसल रखने के बाद एक बार किबोर्ड में एंटर बटन प्रेस करें।
और आपका माउस करसल इस हेड के नीचे आ जाएगा अब यहीं पर एडसेंस से लिया गया auto ads code को पेस्ट करें और फिर ऊपर दाहिने साइड में Save के आइकन पर क्लिक करके इसे सेव कर लें। (नीचे चित्र देखें)
इतना करने के बाद एक घंटे का वेट करें और फिर आपके Blogger Blog में Adsense का Auto ads सभी पेजेस पर दिखने लगेंगे।
Adsense Auto ads Code WordPress में डालना
अगर आपका Blog WordPress पर है तो Blogger के ही तरह बिल्कुल सेम प्रोसेस है Adsense Auto ads Code को वर्डप्रेस में डालने का, इसके लिए आप अपने वर्डप्रेस एडमिन पैनल में लॉगिन करें।
WordPress Admin Panel में लोगिन करने के बाद बाएं साइड में नीचे Appearance पर माउस करसल ले जाने के बाद दाहिने साइड में Theme Editor इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
अगर आपको Theme Editor का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो यहां एक गाइड है। इस गाइड को पढें और अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में थीम एडिटर ऑप्शन को एनेबल करें।
Theme Editor के ऊपर क्लिक करते ही आपके वर्डप्रेस थीम का कोड ओपन हो जाएगा, अब दाहिने साइड में Theme Files के सेक्शन में heder.php इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने heder.php का कोड ओपन हो जाएगा अब इस कोड में छठा या सातवा लाइन के बाद <head> लिखा हुआ मिलेगा इसके सामने अपना माउस करसल रखने के बाद अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में एंटर बटन को प्रेस करें।
एंटर बटन प्रेस करते ही आपका माउस करसल हेड के नीचे आ जाएगा अब यहीं पर Adsense का Auto ads Code को पेस्ट करें और फिर नीचे Update File के ऊपर क्लिक करके सेव कर लें। (नीचे चित्र देखें)
इतना करने के एक घंटे के अंदर ही आपके WordPress साइट पर Adsense के द्वारा auto ads आपके सभी पेजेस पर दिखने लगेंगे।
Auto Ads Not Showing WordPress
जब आप Adsense से लिया गया Auto ads Code को अपने WordPress या Blogger Site के हेड सेक्शन में सही तरीके से डालते हैं तो एक घंटे के अंदर ही एडसेंस आपके साइट के सभी पेजेस पर एड दिखाने लगता है।
लेकिन अगर आप Adsense auto ad Code को अपने साइट के हेड सेक्शन में सही तरीके से नहीं डाल पाते हैं तभी आपके साइट पर ऑटो एड शो नहीं हो पाता है ऐसे में आप अपने साइट को ओपन करके हेडर सेक्शन में जाकर दोबारा से ऐड कोड को चेक करें।
Adsense Auto ads VS Manual
Adsense के ads को अपने site पर डालने का दो तरीका होता है पहला Auto ads और दूसरा मनुअल यानी खुद से Ad Units बनाकर साइट के अलग अलग लोकेशन पर डालना।
अगर आपको अपने साइट पर मनुअल रूप से एड यूनिट बनाकर बेहतर तरीके से डालने आता है तो फिर आप मनुअल ऐड का चुनाव करें, और अगर आप नए हैं तो फिर Auto ads का चुनाव करना ही बेहतर होता है ऐसे में गूगल खुद से आपके साइट के अलग-अलग लोकेशन पर एड दिखाता है।
ये भी पढ़ें
WordPress Blog के Home Page में Adsense Ad Code कैसे लगाएं
भारत में Adsense के लिए Best Bank List
और अंत में
आप अपने साइट पर auto ads लगाएं या खुद से Ad Units बनाकर मैनुअली रूप से एड डालें आपको एडसेंस से अच्छा कमाई तभी होगा जब आपके साइट पर कम से कम 70 परसेंट organic traffic रहेगा और आपके पोस्ट के हाई सीपीसी वाले Keywords Top में Rank करेंगे।
हमें अपने साइट पर high quality content लिखना चाहिए जिससे यूजर हमारे साइट पर आए तो समय बिताएं और अपना प्रतिक्रिया देवें फिर ऐसे में हमारे साइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक का ग्राफ बढ़ता है और तभी हमें Adsense से अच्छा कमाई हो पाता है।
तो हमने यहां पर सीखा Adsense Auto ads Setup कैसे करे, हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं।
नमस्ते मेरा नाम है सुशील और ये है Blog SEO Help यहां पर आपको blogging एवं digital marketing से संबंधित वो सभी तरह की जानकारियां मिलने वाली है जिसे आप इंटरनेट पर ढूंढते हैं। blogseohelp आपको blogging के क्षेत्र में ऊंचाइयों तक ले जाएगा, अगर आप ब्लॉगिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद