Adsense Payment Not Recived क्या करे – हिंदी में

कई बार हम Bloggers या YouTubers के पास एक समस्या होती है Adsense Payment Not Recived क्या करे, अगर आपका भी ऐडसेंस भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है तो इस हिंदी पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके इस समस्या का संपूर्ण समाधान हो जाएगा।

कई लोगों के घर ऐडसेंस के पेमेंट से ही चलता है ऐसे में अगर अचानक Adsense Payment Not Recived का समस्या आ जाए आपका पेमेंट रुक जाए तो हमारे सामने एक बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है लेकिन एक बात आप हमेशा याद रखें कि ऐडसेंस का पैसा कभी भी डूबता नहीं है।

अगर आप थोड़ी सूझबूझ के साथ इस समस्या का समाधान करने की कोशिश करें तो आप पाएंगे कि ये कोई समस्या नहीं है बल्कि एक चुक था जो या तो हमसे या फिर बैंक वाले से कहीं ना कहीं हो गया था।

Adsense Payment कब आता है?

Blog Website या YouTube के के ऐडसेंस खाते में 21 तारीख को Adsense हमारा Payment हमारे द्वारा दिए गए Bank Account में भेज देता है और बैंक वाले उस पैसे का प्रोसेस करके 25 से लेकर 28 तारीख तक हमारे अकाउंट में क्रेडिट कर देते हैं।

कई बार 21 तारीख को कोई त्यौहार होने के वजह से ऐडसेंस हमारे पैसे को 22 तारीख को भी रिलीज करता है, लेकिन ध्यान रहे आपने जो बैंक अकाउंट ऐडसेंस में दिया था उसका विवरण ठीक होने पर ही 21 या 22 को हमारा पेमेंट रिलीज हो पाता है।

कुछ प्राइवेट बैंक जैसे icici bank, hdfc bank, axis bank इत्यादि इनका सर्विस काफी अच्छा होता है इसलिए ये हमारे पेमेंट को जल्दी से जल्दी हमारे अकाउंट में क्रेडिट करते हैं लेकिन कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो हमारे पैसे को हमारे अकाउंट में क्रेडिट करने में काफी समय लगा देते हैं।

कभी-कभी पेमेंट आने में ज्यादा समय क्यों लगता है?

अगर आपने अपना Adsense Account में बैंक डिटेल्स सही भरा है तो ऐडसेंस हर हालत में 21 से लेकर 22 तारीख तक आपका पेमेंट रिलीज कर ही देता है लेकिन आपके अकाउंट में पैसे क्रेडिट होने में ज्यादा समय लगने का मुख्य वजह बैंक ही होता है।

कई बार बैंक में ज्यादा व्यस्तता होने पर या उस बैंक का सर्विस डाउन होने पर हमारा पैसा हमारे अकाउंट में क्रेडिट होने में ज्यादा समय लग जाता है।

ऐडसेंस पेमेंट लास्ट कितने तारीख तक आ जाता है?

एक बार मेरा Blog के लिए बनाया गया Adsense का जुलाई का पेमेंट जो कि अगस्त 25 से 28 तारीख तक मेरे अकाउंट में क्रेडिट होना था लेकिन बैंक ऑफ इंडिया वालों ने मेरे पैसे को अगला महीना यानी सितंबर में 15 तारीख को क्रेडिट किए थे।

कहने का मतलब है कि एडसेंस तो 21 से 22 तारीख तक हमारा पेमेंट रिलीज कर देता है लेकिन बैंक वाले उस पैसे को 25 से 28 या फिर 30 तारीख तक हमारे अकाउंट में क्रेडिट करते हैं लेकिन कई बार 30 तारीख तक भी पैसे नहीं मिल पाता है और अगला महीना में 10 से 15 तारीख तक भी जा सकता है।

लेकिन अगर 15 तारीख तक आपका पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट ना हो तो फिर हमें एडसेंस टीम से संपर्क करना होता है जिसका प्रोसेस हम आगे चलकर जानेंगे।

हमें ज्यादा से ज्यादा ऐडसेंस के द्वारा पेमेंट रिलीज किए जाने के 25 दिन तक वेट करना चाहिए यानी अगला महीना 15 तारीख तक हम इंतजार कर सकते हैं, लेकिन अगर 15 तक भी पैसे ना आए तो फिर हमें ऐडसेंस टीम से संपर्क करना होता है और फिर वो बैंक वालों से बात करते हैं और हमारे पैसे को हमारे अकाउंट में क्रेडिट करवाते हैं।

अगर ऐडसेंस और बैंक वालों में बातचीत होने के बाद भी हमारा पैसा हमारे अकाउंट में नहीं आता है तो फिर वो पैसा वापस एडसेंस के पास चला जाता है और एडसेंस अगला महीना दोनों महीने का पेमेंट को फिर से भेजता है, और इस बीच आप चाहें तो अपना बैंक अपना ऐडसेंस अकाउंट में चेंज भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें
Adsense Auto ads Setup कैसे करे

Blog को पुराने Adsense से कैसे जोड़े

Adsense Payment Not Recived क्या करे?

अगर आपने अपना Blog या YouTube Channel के लिए ऐडसेंस बनाया था और उस एडसेंस का पैसा आपके अकाउंट में 25 से 28 तारीख या 30 तारीख तक नहीं आता है यानी आप का भी यही समस्या है कि Adsense Payment Not Recived तो आपको अगला महीना के 5 तारीख तक वेट करना है और फिर एडसेंस टीम से कांटेक्ट करना होता है।

जब आप ऐडसेंस टीम से कांटेक्ट करेंगे तो वो आपसे 25 कार्य दिवस तक इंतजार करने के लिए बोलेंगे फिर आप 15 तारीख के आसपास फिर से एडसेंस से कांटेक्ट करेंगे और फिर एडसेंस टीम आपके बैंक से पैसे के बारे में पूछताछ करके 24 घंटे के अंदर आपको ईमेल करके बतायेंगे।

Adsense Team से Contact कैसे करें?

15 कार्य दिवस बीत जाने के बाद सबसे पहले आप अपने बैंक से संपर्क करें और वहां पर कोई सहायता ना मिलने के बाद ही एडसेंस टीम से संपर्क करें। अब हम नीचे एडसेंस टीम से संपर्क करने का प्रोसेस जानेंगे।

अगर आपने 25 कार्य दिवस तक इंतजार कर लिया है और अभी तक आपका पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट नहीं हुआ है तो आप ऐडसेंस टीम से संपर्क करने एवं स्विफ्ट कॉपी/यूटीआर का अनुरोध करने के लिए इस फार्म को भरें।

जैसे आप ऊपर दिए गए फॉर्म के लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा। (नीचे चित्र देखें)

adsense contact form
adsense contact form

अगर आपने अपना ऐडसेंस वाला ईमेल से ही ब्राउज़र में signin कर रखा है तो फिर इस फॉर्म में पब्लिशर आईडी अपने आप आ जाएगा फिर नीचे Payment Date डालें और उसके नीचे Payment Number और फिर सबसे नीचे issued payment amount यानी कि कितना डॉलर बना था जो रुका हुआ है वो डॉलर डालें और फिर सबसे नीचे Submit के हरे बटन पर क्लिक करें।

Payment Date, Payment Number और issued payment amount ये तीनों जानकारी आपके ऐडसेंस अकाउंट में मिल जाएगा इसके लिए आप अपने ऐडसेंस में लॉगिन करें फिर बाएं साइड में नीचे Payment के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Transaction वाले सेक्शन में View Translation के लिंक पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Click View Translation
Click View Translation

View Transaction पर क्लिक करने के बाद आपको जिस भी महीने का पेमेंट डेट एवं पेमेंट आईडी जानना है उस महीने के पेमेंट वाले सेक्शन में automatic payment bank transfer to bank account के हरे लिंक पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

automatic payment bank transfer to bank account
automatic payment bank transfer to bank account

अब आपके सामने नया टैब में एक नया पेज ओपन होगा और यहां पर पेमेंट डेट एवं पेमेंट नंबर दिख जाएगा।(नीचे चित्र देखें)

payment date and number
payment date and number

इस फॉर्म को सबमिट करने के 24 से 48 घंटे के अंदर आपके पास एडसेंस के तरफ से एक ईमेल आ जाएगा और इसी ईमेल में स्विफ्ट कॉपी रहेगा आप इस स्विफ्ट कॉपी को लेकर अपने बैंक में फॉरेन विभाग में जाएंगे तो वो इसी कॉपी के मदद से आपके पेमेंट को ट्रैक कर पाएंगे।

DISPOSAL REQUIRED FOR FCY INWARD कैसे भरें?

जब हमारा ऐडसेंस का पहला पेमेंट हमारे बैंक में आता है तो कुछ बैंक हमसे DISPOSAL Form करवाते हैं क्योंकि उन्हें भी सरकार को बताना होता है कि पैसा कहां से और क्यों आ रहा है।

जब मैंने अपना HDFC Bank ऐडसेंस अकाउंट में डाला था तो पहला पेमेंट आने के बाद मेरे पास बैंक के तरफ से डिस्पोजल फॉर्म भरने के लिए एक ईमेल आया था जो इस प्रकार था DISPOSAL REQUIRED FOR FCY INWARD.

मैंने इस ईमेल में दिए गए अटैचमेंट को डाउनलोड करके फॉर्म भरने के बाद वापस बैंक को ईमेल कर दिया था और फिर मेरा पेमेंट मेरे अकाउंट में क्रेडिट कर दिया गया था।

ये डिस्पोजल फॉर्म सिर्फ एक बार पहला पेमेंट में भरना होता है फिर आगे से पेमेंट अपने आप हमारे अकाउंट में आता रहता है लेकिन कई सारे बैंक डिस्पोजल फॉर्म नहीं भरवाते है।

अगर आपका भी पहला पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में आया है और बैंक के तरफ से आपके पास डिस्पोजल फॉर्म भरने के लिए ईमेल या कॉल आया है तो आप इस फॉर्म को भर के ईमेल के द्वारा भेज सकते हैं या फिर ब्रांच में जाकर बैंक अधिकारियों के सहायता से भी इस फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं।

ये भी पढ़ें
Adsense ad Serving Limit क्या होता है

WordPress Blog के Home Page में Adsense Ad Code कैसे लगाएं

Q. ऐडसेंस भुगतान विफल क्यों होता है?

Adsense Payment Not Recived यानी ऐडसेंस पेमेंट विफल होने के कुछ मुख्य कारण होते हैं जैसे

आपने अपना ऐडसेंस अकाउंट में बैंक डिटेल्स अपने सगे संबंधियों का दिया लेकिन नाम में आपने अपना नाम लिख दिया, ध्यान रहे आप जिस का भी बैंक अकाउंट अपने ऐडसेंस अकाउंट में दें उन्हीं का नाम भी डालें।

कई बार हम स्विफ्ट कोड गलत डाल देते हैं जिसके वजह से भी भुगतान विफल हो जाता है।

कई बार हम अपना ऐडसेंस अकाउंट में बैंक को चेंज करते हैं लेकिन ये प्रक्रिया लास्ट 15 तारीख तक ही कर लें पेमेंट के टाइम में बैंक चेंज करने पर भी आपका पेमेंट होल्ड हो सकता है।

Q. UTR Number (Swift Copy) क्या है?

जब हमारा Adsense Payment हमारे अकाउंट में नहीं आता है तो 15 कार्य दिवस बीत जाने के बाद हम अपने बैंक से संपर्क करते हैं तो हमारे बैंक वाले हमसे यूटीआर नंबर या स्विफ्ट कॉपी मांगते हैं। हमने ऊपर ऐडसेंस टीम से संपर्क करने का प्रोसेस जाना था जब हम एडसेंस टीम से संपर्क करते हैं तो वो ईमेल के द्वारा हमारे पास यूटीआर नंबर या स्विफ्ट कॉपी भेजते हैं।

Q. मैं बैंक में गया था लेकिन उनको ऐडसेंस के द्वारा भेजा गया भुगतान नहीं मिला क्या करें?

एडसेंस के द्वारा पेमेंट रिलीज किए जाने के 15 कार्य दिवस के बाद भी पैसा अकाउंट में ना आने पर हम अपने बैंक से संपर्क करते हैं, कई बार वो हमसे यूटीआर या स्विफ्ट कॉपी मांगते हैं पेमेंट को ट्रैक करने के लिए।

यूटीआर या स्विफ्ट कॉपी हमें ऐडसेंस टीम प्रदान करती है इसके लिए हम एडसेंस टीम से संपर्क करते हैं जिसका प्रोसेस ऊपर बताया गया है।

जब हम एडसेंस टीम से संपर्क करते हैं तो वो हमारे पास ईमेल के द्वारा यूटीआई या स्विफ्ट कॉपी भेजते हैं और फिर हम इसे लेकर अपने बैंक में जाते हैं और फिर बैंक वाले इसी यूटीआर के माध्यम से हमारा पेमेंट को ट्रैक करते हैं।

Q. मैंने ऐडसेंस अकाउंट में बैंक डिटेल्स गलत डाला था मेरा भुगतान विफल हो गया क्या करें?

कई बार हम अपने ऐडसेंस अकाउंट में बैंक डिटेल्स सबमिट करते समय कुछ गलतियां कर देते हैं जिसके वजह से हमारा भुगतान विफल हो जाता है इस स्थिति में आप अपने बैंक से भुगतान रद्द करने के लिए कहे।

जब आपका बैंक भुगतान रद्द कर देगा तो फिर वो पैसा वापस ऐडसेंस में चला जाएगा और जब आप अपना बैंक डिटेल्स को दोबारा से सही कर देंगे तो फिर एडसेंस वापस उस पैसे को भेज देगा लेकिन इस प्रोसेस में कम से कम 15 कार्य दिवस लग सकते हैं।

Q. ऐडसेंस ने पेमेंट रिलीज कर दिया लेकिन मेरा बैंक अकाउंट बंद हो चुका है मेरा पैसा कैसे मिलेगा?

जैसे आप किसी एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड डालकर पैसे निकाल सकते हैं उसमें वापस डाल नहीं सकते वैसे ही एडसेंस हमारे बैंक खाते में पैसा भेज सकता है वापस ले नहीं सकता है।

ऐडसेंस के द्वारा पेमेंट रिलीज होने के बाद आपके बैंक में किसी भी तरह का दिक्कत आने पर आप ही को बैंक में जाकर उस पेमेंट को रद्द करने के लिए बोलना पड़ेगा फिर ऐडसेंस दोबारा उस पैसे को आपके बैंक में भेजेगा।

Q. Adsense के लिए कौन सा Bank Account चुने?

ऐडसेंस में आप अपने पसंदीदा बैंक अकाउंट दे सकते हैं जो समय से आपके पैसे को आपके अकाउंट में क्रेडिट करें।

हमने ऐडसेंस के लिए सर्वश्रेष्ठ बेस्ट बैंक का एक लिस्ट बनाया है इसे आप यहां से देखें। Adsense के लिए Best Bank इस लिस्ट से आप कोई सा भी बैंक अकाउंट को चुन सकते हैं।

और अंत में

जब हमारा ऐडसेंस का पेमेंट पहली बार हमारे बैंक में आता है तभी हमें थोड़ा बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है फिर एक बार पेमेंट आ जाने के बाद अगला पेमेंट बिना किसी दिक्कत का आसानी से आता रहता है।

तो हमने यहां पर सीखा Adsense Payment Not Recived क्या करे इस समस्या के समाधान के बारे में सभी पहलुओं पर बात किया हमें उम्मीद है आपका ऐडसेंस पेमेंट से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान इस पोस्ट को पढ़कर हो गया होगा।

अगर आपके पास ऐडसेंस पेमेंट से संबंधित और भी कोई सवाल है या आप इस पोस्ट Adsense Payment Not Recived से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

3 thoughts on “Adsense Payment Not Recived क्या करे – हिंदी में”

Leave a Comment

error: Content is protected !!