अगर आप एक Blogger हैं या YouTubeer हैं तो भारत में Adsense के लिए Best Bank यानि Best Bank For Adsense In india की जानकारी आपके पास होना चाहिए क्योंकि जब आप अपने ऐडसेंस अकाउंट में कोई ऐसा बैंक अकाउंट दे देते हैं जिसका सर्विस अच्छा नहीं होता है तो इसके वजह से हमें कई तरह के समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
भारत में Adsense के लिए Best Bank List
Adsense हमारे बैंक अकाउंट में हर 21 तारीख को पैसे ट्रांसफर कर देता है अब आपके बैंक के ऊपर निर्भर करता है कि वो इस पैसे को कितने दिन में आपके अकाउंट में क्रेडिट करते हैं।
इतना ही नहीं हर अलग-अलग बैंक में बाहर से आए हुए पैसे को भारतीय रुपए में कन्वर्ट करके आपके अकाउंट में क्रेडिट करने का चार्ज अलग अलग होता है, कुछ बैंक ये चार्ज कम लेते हैं और कुछ बैंक ज्यादा लेते हैं और जो बैंक चार्ज ज्यादा लेते हैं वो आपके इस पैसे को आपके अकाउंट में क्रेडिट करने में भी ज्यादा समय लेते हैं।
हम यहां पर आपको कुछ ऐसे बैंक का लिस्ट देंगे जो डॉलर को रुपए में कन्वर्ट करके आपके अकाउंट में क्रेडिट करने का चार्ज कम से कम लेते हैं एवं उस पैसे को आपके अकाउंट में क्रेडिट करने में समय भी कम लेते हैं।
Adsense में Bank Account देने से पहले कुछ जरूरी बातें
कई बार हमारा Adsense Account डिसेबल या सस्पेंड हो जाता है और हम उस में जो भी बैंक अकाउंट दिए होते हैं वही बैंक अकाउंट दूसरे ऐडसेंस में डाल देते हैं लेकिन ऐसा कतई नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से वो ऐडसेंस अकाउंट भी डीसेबल हो सकता है या फिर आपका पैसा होल्ड हो सकता है।
Adsense में बार-बार Bank Account को चेंज नहीं करना चाहिए आप एक ही बार में ये तय कर लें कि आपको कौन सा बैंक का अकाउंट देना है और अगर आप बैंक अकाउंट को चेंज भी कर रहे हैं तो पहले जिस नाम से बैंक अकाउंट था उसी नाम से दूसरे बैंक का अकाउंट आप डाल सकते हैं इसमें कोई दिक्कत नहीं है।
अगर आप ऐडसेंस में बैंक अकाउंट को चेंज कर रहे हैं और दूसरे के नाम का बैंक अकाउंट डाल रहे हैं तो ऐसा आप एक बार कर सकते हैं बार-बार ना करें, ये कहीं लिखा तो नहीं है लेकिन हम अपना एक्सपीरियंस बता रहे हैं।
क्या मैं अपना भुगतान प्राप्त करने के लिए किसी और के बैंक खाते को सेट कर सकता हूं?
अगर आप अपने Adsense Account में दूसरे का Bank Account डालने जा रहे हैं तो आप जिसका भी बैंक अकाउंट डाल रहे हैं उसी का नाम account holder name में डालें, एवं बाकी के सभी जानकारी उसी बैंक का सही-सही डालें वरना आपका पैसा उस महीने का होल्ड हो जाएगा।
कई लोगों का ये सवाल होता है कि क्या मैं अपने Adsense Account में दूसरे का Bank Account डाल सकता हूं? तो इसका उत्तर है हां आप डाल सकते हैं, और आप ऐडसेंस के द्वारा इस सवाल का दिए गए जवाब वाला इस वीडियो को देख सकते हैं।
भारत में Adsense के लिए Best Bank
Adsense के तरफ से जो पेमेंट हमारे बैंक में आता है वो us dollars में होता है और हमें inr यानी भारतीय रुपए में चाहिए होता है और us dollar to inr का कन्वर्जन रेट एसबीआई का सबसे अच्छा होता है इस बैंक में चार्ज बहुत कम लगता है।
साथ ही साथ SBI fast payment करता है यानी एडसेंस हमें हर 21 तारीख को पैसे हमारे बैंक अकाउंट में भेज देता है और एसबीआई इस पैसे को भारतीय रुपए में कन्वर्ट करके 25 से 26 या 27 तारीख तक हमारे अकाउंट में क्रेडिट कर देता है।
1 SBI (stat bank of india)
इसलिए Best Bank For Adsense In india में हमने SBI यानी stat bank of india को एक नंबर पर रखा है, अगर आप इस बैंक को अपने ऐडसेंस अकाउंट में दे रखे हैं तो आपको इसका परिणाम अच्छा ही मिल रहा होगा और हम आपसे यही सजेस्ट करेंगे कि आप इसी बैंक को रखिए इसे चेंज करने की आवश्यकता नहीं हो सकती है।
2 HDFC Bank
HDFC Bank को हमने भारत में Adsense के लिए Best Bank के लिस्ट नंबर 2 में रखा है यह बैंक भी एसबीआई के ही तरह Fast Payment एवं Better Return देता है यानी ये बैंक us dollar to inr कन्वर्जन रेट भी कम लेता है और 24 तारीख से लेकर 27 तारीख के अंदर ही आपके अकाउंट में पैसे क्रेडिट कर देता है।
3 Bank Of Baroda
Bank Of Baroda को हमने लिस्ट नंबर 3 में इसलिए रखा है क्योंकि ये बैंक us dollar to inr कन्वर्जन रेट बिल्कुल सही लेता है लेकिन पेमेंट के मामले में एसबीआई और एचडीएफसी के तुलना में थोड़ा सा इसमें लेट होता है या कभी-कभी ये बैंक भी सही समय पर ही पेमेंट करता है।
यानी आपके पास अगर SBI और HDFC Bank Account नहीं है तो आप Bank Of Baroda को अपने ऐडसेंस अकाउंट में ऐड कर सकते हैं, इन तीनों बैंक में कुछ ज्यादा फर्क नहीं है हम यहां पर कुल 5 बैंक के बारे में आपको बताएंगे और आप इन पांचों में से किसी भी बैंक को ले सकते हैं।
4 ICICI Bank
ICICI Bank पेमेंट बहुत जल्दी करता है यानी 24 से लेकर 26 या 27 तारीख तक आपके अकाउंट में पैसे क्रेडिट कर देता है लेकिन us dollar to inr कन्वर्जन रेट थोड़ा ज्यादा लेता है, अगर इस कन्वर्जन रेट को देखा जाए तो इससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है आप इस बैंक को भी अपने ऐडसेंस अकाउंट में ऐड कर सकते हैं।
5 Axis Bank
Axis Bank पेमेंट देने के मामले में बहुत फास्ट बैंक है यह बैंक भी आपके ऐडसेंस के पैसे को 25 से 26 तारीख तक आपके अकाउंट में क्रेडिट कर देता है लेकिन us dollar to inr कन्वर्जन रेट थोड़ा ज्यादा लेता है ये बैंक हर ट्रांजैक्शन में ₹250 ऐड करता है इसलिए बाहरी पैसे को भारतीय रुपए में कन्वर्ट करने में लगा हुआ चार्ज थोड़ा ज्यादा होता है।
6 PNB (Punjab National Bank)
PNB या Punjab National Bank को हमने भारत में Adsense के लिए Best Bank List मैं रखा है क्योंकि इस बैंक का us dollar to inr कन्वर्जन रेट एसबीआई के ही तरह बहुत कम लगता है और पेमेंट भी सही समय पर आपके अकाउंट में क्रेडिट कर देता है।
जो प्राइवेट बैंक होते हैं वो हमें Fast Payment देते हैं लेकिन कई बैंक कन्वर्जन रेट थोड़ा ज्यादा ले लेते हैं इसके विपरीत जो सरकारी बैंक है वो कन्वर्जन रेट तो कम लेते हैं लेकिन पेमेंट देने में थोड़ा सा लेट करते हैं लेकिन पेमेंट के मामले एसबीआई फर्स्ट पेमेंट देता है।
पिछले कुछ समय पहले हमने अपने ऐडसेंस अकाउंट में Bank Of India का अकाउंट दिया था हमने पाया कि इस बैंक का us dollar to inr कन्वर्जन रेट ज्यादा है और साथ ही ये पेमेंट भी लेट ही नहीं बल्कि बहुत ज्यादा लेट करता है।
बैंक ऑफ़ इंडिया का कस्टमर सर्विस भी मुझे किसी भी काम का नहीं लगा बिल्कुल बेकार है, अगर आप बैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर अधिकारी से कॉल पर बात करेंगे तो वो आपको कुछ खास जानकारी नहीं देते हैं वो हर बात में आपको बैंक विजिट करने के लिए बोलते हैं, और ये बात मैं अपना एक्सपीरियंस के आधार पर लिख रहा हूं।
SBI या ICICI बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करने से ही हमारा लगभग सभी समस्या समाधान हो जाता है वो हमारे सभी समस्याओं का समाधान तसल्ली पूर्वक करते हैं कुछ ही समस्या ऐसे होते हैं जो कस्टमर केयर से हल नहीं हो पाते हैं और उनके लिए हमें अपने ब्रांच में विजिट करना होता है, लेकिन कुछ बैंक ऐसे हैं जिनका कस्टमर सर्विस बिल्कुल ही बेकार है और छोटे छोटे काम के लिए भी हमें बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है।
ये भी पढ़ें
Google Adsense Ad CTR क्या है? कैसे चेक करें
Swift Code देना ना भूलें
जब आप अपने Adsense Account में कोई भी बैंक एड करते हैं तो वहां पर हमें उस बैंक का Swift Code देना होता है स्विफ्ट कोड के जरिए ही ऐडसेंस हमारे बैंक अकाउंट में पैसे भेजता है।
स्विफ्ट कोड पता करने का तीन तरीका है पहले तो आप घर बैठे एसबीआई या आईसीआईसीआई जैसे बैंको के कस्टमर केयर को कॉल करें और उनसे इसके बारे में पूछें हो सकता है वो आपको ईमेल के द्वारा आपके एरिया का स्विफ्ट कोड सेंड कर दें।
अगर कस्टमर से स्विफ्ट कोड का पता ना चले तो आप गूगल करके भी सर्च कर सकते हैं और अगर इससे भी समाधान ना हो पाये तो आप अपने ब्रांच में विजिट करें, मैनेजर से बात करें और उनसे स्विफ्ट कोड मांगे, अगर उस ब्रांच का स्विफ्ट कोड नहीं है तो फिर उनसे कहें कि उस बैंक का जो बरा ब्रांच या हेड ऑफिस है वहां का स्विफ्ट कोड लेकर के देवे।
सभी ब्रांच का स्विफ्ट कोड नहीं होता है आप अपने एरिया में जो बड़ा ब्रांच है वहां का स्विफ्ट कोड लेकर के ऐडसेंस अकाउंट में दे सकते हैं उसी स्विफ्टकोड के जरिए आपके ब्रांच में आपके अकाउंट में पैसे क्रेडिट हो जाएगा।
Adsense का पैसा बैंक में नहीं आया क्या करें?
कई बार Adsense 21 तारीख को हमारे बैंक में पैसे भेज देता है लेकिन किसी कारणवश वो पैसे हमारे अकाउंट में क्रेडिट नहीं हो पाते हैं तो इस स्थिति में हमें 15 दिनों का इंतजार करना होता है यानी एडसेंस ने 21 तारीख को भेजा था तो आप अगला महीना 4 से 5 तारीख तक इंतजार करें फिर ऐडसेंस के सपोर्ट टीम से बात करें।
अगर वो पैसा बैंक में रुका है और किसी कारणवश आपके अकाउंट में क्रेडिट नहीं हो पाया है तो फिर एडसेंस उस बैंक से बात करके उस पैसे को आपके अकाउंट में क्रेडिट करवाएगा या फिर उस पैसे को वापस ले लेगा और अगले महीना में आपका दोनों महीने का पैसा फिर से आपके बैंक में भेजेगा।
कई बार ऐडसेंस का पैसा बैंक में तो आता है लेकिन हमारे अकाउंट में क्रेडिट नहीं होता है इसके एक और कारण हो सकते हैं, बैंक वाले को भी सरकार को जवाब देना होता है कि ये पैसा कहां से आया है और किस काम के लिए आया है।
और इसके लिए बैंक वाले आपसे एक तरह का फॉर्म भरवाते हैं उस फॉर्म को आप जैसे भरकर जमा करते हैं वैसे आपका पैसा आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है, और इस फॉर्म को आपको सिर्फ एक बार ही भर कर देना होता है, कुछ बैंक जैसे SBI में इस फॉर्म को भरने की जरूरत भी नहीं होता है, ये मेरा एक्सपीरियंस है।
ये भी पढ़ें
बिना पिन Adsense Address Verification कैसे करें
और अंत में
ऊपर हमने भारत में Adsense के लिए Best Bank List में 6 बैंक के बारे में बताया और ये सभी बैंक ऐडसेंस में देने के लिए बेस्ट हैं इनमें से किसी भी बैंक को आप अपने ऐडसेंस में दे सकते हैं लेकिन अगर आपके पास बैंक ऑफ़ इंडिया का अकाउंट है तो आप इसे ना ही दें तो अच्छा है ऊपर बताए गए 6 में से किसी एक बैंक का अकाउंट जरूर खोलवा लें।
तो हमने यहां पर Best Bank For Adsense In india के लिस्ट में ऐडसेंस में देने के लिए 6 बेहतरीन बैंकों के बारे में बात किया एवं इनके फास्ट पेमेंट और कन्वर्जन रेट के बारे में भी जानकारी लिया।
अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट भारत में Adsense के लिए Best Bank List से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
नमस्ते मेरा नाम है सुशील और ये है Blog SEO Help यहां पर आपको blogging एवं digital marketing से संबंधित वो सभी तरह की जानकारियां मिलने वाली है जिसे आप इंटरनेट पर ढूंढते हैं। blogseohelp आपको blogging के क्षेत्र में ऊंचाइयों तक ले जाएगा, अगर आप ब्लॉगिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Bahut important information sir
आभार आपका
Good information
Thank you for giving a such information.
Thank you. lekin mai Bank of India ka number de chuka hu. Jab payment nhi aaya tab aapka artical padha. Ab pata nhi kab tak payment BOI wale tranfer karenge, aur karenge bhi ki nhi…