इस एपिसोड में हम Best Budget Camera For YouTube And Blogging के बारे में बात करेंगे तो अगर आप एक Youtuber हैं या फिर Blogger हैं तो ये पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
कई बार हम जानकारी के अभाव में Best Budget Camera For YouTube And Blogging के लिए गलत कैमरे की चुनाव कर लेते हैं जिससे हमारा पैसा भी वेस्ट जाता है और जिस काम के लिए हम कैमरे को लिए होते हैं वो काम भी सही ढंग से नहीं हो पाता है।
आज के समय में मार्केट में इतने सारे 4K वीडियो कैमरा उपलब्ध है कि हम ये तय नहीं कर पाते हैं कि कौन सा लेवे और कंफ्यूज हो जाते हैं लेकिन हम यहां पर आपको गाइड करेंगे की वीडियो शूट करने के लिए आप को कौन सा कैमरा लेना सही रहेगा और Blogging के लिए कौन सा कैमरा ठीक रहेगा।
अगर आपका सवाल ये है कि आज के समय में ढेर सारे स्मार्टफोन अच्छे कैमरे के साथ आ रहे हैं तो मेरा सुझाव यही रहेगा कि वह सिर्फ स्टार्टिंग के लिए होते हैं वीडियो और फोटो की अच्छी क्वालिटी के लिए DSLR या mirrorless camera ही बेस्ट होता है।
और इन कैमरों का मुकाबला स्मार्टफोन या आई फोन के कैमरे कभी नहीं कर सकते हैं इसलिए अगर आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए या व्लाॅगिंग के लिए गंभीर हैं और अपने काम को तेजी से आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एक 4K वीडियो कैमरा ले ही लेना चाहिए।
अगर आपका बजट 50000 तक का है तो हम आपको दो ऐसे कैमरे के बारे में बताएंगे जो आपके यूट्यूब और ब्लॉगिंग के लिए अभी तक का सबसे बेस्ट कैमरा माना जा रहा है इसके एक एक Features के बारे में भी हम यहां पर डिस्कस करेंगे।
ये भी पढ़ें
How To Optimise Core web Vitals LCP Score in Hindi
Google Analytics VS Google Search Console
Best Budget Camera For YouTube And Blogging
Best Budget Camera For YouTube And Blogging इसके लिए हमने 2 कैमरे का चयन किया है पहला canon EOS 200D II और दूसरा Conon EOS M50 लेकिन इन दोनों में भी जो पहला कैमरा है 200D ये खास करके मुझे बहुत ज्यादा पसंद है। अब चलिए हम इन दोनों कैमरे के बारे में नीचे विस्तार से जान लेते हैं।
1. Canon EOS 200D II
अगर आप यूट्यूबर है व्लाॅगर हैं तो फिर आपको Canon EOS 200D II ही लेना चाहिए ये कैमरा आज के समय में लाखों यूट्यूबर और Blogger यूज कर रहे हैं, और मुझे भी ये कैमरा काफी पसंद है।
Canon EOS 200D II सन 2019 यानी करीब 2 साल पहले लांच हुआ था और तब से ये काफी लोकप्रिय रहा क्योंकि आप इस कैमरे से हर तरह के वीडियो को सूट कर सकते हैं और इमेज क्वालिटी भी इसकी गजब की है।
Canon EOS 200D II में DIGIC 8 का तेजी से चलने वाला प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ ही इसमें wireless connectivity एवं 4K वीडियो शूटिंग भी आप कर पाएंगे।
ये आपके आंखों को तेजी से फोकस करता है क्योंकि इसमें eye AF की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है साथ ही आप इससे 4K resolution में time lapse video भी सूट कर पाएंगे।
इस कैमरे के वीडियो मोड में digital image stabilization की सुविधा उपलब्ध है लेकिन यहां पर एक बात हमें ध्यान में रखना है कि इस कैमरे से 4K वीडियो शूटिंग करने में 1.7 X का क्राॅप देखने को मिल सकता है जिससे आपके एरिया का फील्ड आफ व्यू थोड़ा छोटा हो सकता है।
अगर आप यूट्यूबर हैं आपको घर के अंदर या बाहर कहीं भी वीडियो शूटिंग करना है या व्लाॅगिंग करना है तो इस कैमरे को आप बेफिक्र हो कर ले सकते हैं।
अगर इस कैमरे का वजन की बात करें तो ये सिर्फ 449 ग्राम का है तो आप इसे चाहे तो पूरा दिन अपने साथ में लेकर बाहर घूम सकते हैं।
Canon EOS 200D II को क्यों लेना चाहिए?
क्योंकि आप इस कैमरे से शानदार dual pixel autofocus वीडियो शूटिंग का आनंद ले सकते हैं और इसमें लाइव व्यू की सुविधा भी उपलब्ध है।
इसके वीडियो की क्वालिटी तो शानदार है ही साथ ही इसका बैटरी भी बढ़िया है और वजन में काफी हल्का कैमरा है।
इस कैमरे को चलाने के लिए आपको बहुत ज्यादा ट्रेनिंग लेने की जरूरत नहीं पड़ेगा क्योंकि इसे चलाना बहुत जटिल नहीं है आप एक दिन के प्रैक्टिस में ही इस कैमरे से वीडियो एवं फोटो शूट करना सीख जाएंगे।
Canon EOS 200D II क्यों नहीं लेना चाहिए?
देखा जाए तो इसमें थोड़ा सा कमी भी है और वो ये है कि 4K वीडियो शूटिंग में थोड़ा क्रॉपिंग देखने को मिलता है जो कि नहीं के बराबर है और इसके तरफ ध्यान देने की जरूरत भी नहीं है।
दूसरा कमी ये है कि इसमें ऑटोफोकस पॉइंट की थोड़ी सी कमी देखने को मिलती है और तीसरा कमी ये है कि इसमें हेडफोन पोर्ट नहीं है।
अब हम नीचे इस कैमरे का full specification आपके सामने प्रदर्शित कर रहे हैं।
Regulation | 24MP |
Sensor size | APS-C (22.3 x 14.9mm) |
Processor | DIGIC 8 |
Launch year | 2019 |
IOS | Auto, 100-25600 (expands to 51200) |
Focus point | 9 |
LCD | 3 इंच, fully articulated पूरी तरह से घूमने वाला टच स्क्रीन |
Shutter speed | 30-1 4000 |
Continuous drive | 5.0 fps |
Video | 4K (25 FPS), FULL HD (60, 30, 24 FPS) |
Connectivity | HDMI, microphone port, WI-FI, Smartphone Connectivity, Bluetooth, NFC |
Battery Life | 1070 Suits |
Weight | 449 ग्राम |
आप इसे ऑनलाइन अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से मंगा सकते हैं या फिर आप इनके स्टोर पर जाकर ऑफलाइन भी परचेज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Blog के लिए JPEG या PNG को WebP Image में कैसे बदले
Top 15 Social Bookmarking/Sharing Sites List
2. Canon EOS M50
हमारे दो कैमरे के लिस्ट में दूसरा कैमरा है Canon EOS M50 एवं ये mirrorless camera है और आने वाला समय मिरर्लेस कैमरा का ही है ऐसा नहीं है कि DSLR मार्केट से बाहर हो जाएगा लेकिन डीएसएलआर के ही तरह ये इन कैमरों का भी एंट्री हुआ था और ये मार्केट में अपना पैर अच्छा खासा जमा चुके हैं।
इस कैमरे में electronic viewfinder टच स्क्रीन है जिसे आप हर तरफ घुमा सकते हैं हमारा कैमरे का स्क्रीन चारों तरफ घूमना चाहिए क्योंकि यूट्यूब वीडियो या ब्लॉगिंग करते समय हमें इसी तरह के कैमरे की जरूरत होती है।
इस कैमरे में 24 megapixel APS-C सेंसर उपलब्ध हैं अगर प्रोसेसर की बात करें तो बिल्कुल नया वर्जन DIGIC 8 से लैस है ये कैमरा एवं इसमें बेहतरीन dual pixel autofocus I AF 4K 24pixel के साथ वीडियो कैप्चर करता है।
इसमें Wi-Fi एवं Bluetooth और एनएससी का फीचर भी मौजूद है। ये कैमरा देखने में भी कंपैक्ट लगता है एवं आप इसे आसानी से अपने बैग में रख के कहीं भी ले जा ले आ सकते हैं।
अगर आप ब्लागर हैं तो इसमें पलक से आपके लिए electronic image stabilization एवं microphone port और hot shoe भी उपलब्ध कराया गया है।
ध्यान रहे इस कैमरे में 4K video shooting के समय 1.7x का crop मिलेगा और इसके वजह से field of view थोड़ा छोटा होगा।
अगर हम इसे उदाहरण के तौर पर देखें तो आप इस कैमरे में 50mm (APS-C) का इस्तेमाल करेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि 50x 1.7 = 85mm लेंस पर शुट की गई हो।
और इसके अतिरिक्त यहां पर आपको dual pixel AF का लाभ सिर्फ फुल एचडी में ही मिल पाएगा यानी अगर आप अपने YouTube channel के लिए घर में ही बैठकर वीडियो को सूट कर लेते हैं बाहर शूटिंग की जरूरत नहीं पड़ता है तो फिर Canon EOS M50 आप ही के लिए है।
तो अगर आपका बजट 50000 तक है तो आप अपने यूट्यूब के लिए 4K वीडियो सूट करने के लिए Canon EOS M50 को ले सकते हैं।
Canon EOS M50 क्यों लेना चाहिए?
क्योंकि इस कैमरे में बेहतरीन dual autofocus है यानी इसको आप खुद से फोकस करने की जरूरत नहीं है यह अपने आप ही आप को फोकस करेगा।
इसमें live view का सुविधा होता है एवं इसके वीडियो की क्वालिटी बेहतरीन होता है इसलिए घर में बैठकर यूट्यूब वीडियो शूट करने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।
ये नए लोगों के लिए आसान है क्योंकि इसे चलाने में आपको ज्यादा कठिनाई नहीं होगी और बहुत ज्यादा सीखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Canon EOS M50 क्यों नहीं लेना चाहिए?
अगर हम इसमें कमी की बात करें तो 4K video shooting में 1.7x की cropping होती है। साथ ही इस में बैटरी भी थोड़ा कमजोर होता है, और अगला कमी ये है कि इसमें headphone port नहीं है।
अब हम नीचे आपको Canon EOS M50 का full specification बता रहे हैं।
Regulation | 24mp |
Sensor size | APS-C (23.3 X 14.9mm) |
Processor | DIGIC 8 |
Launch year | 2018 |
IOS | Auto, 100-25600 (expends to 51200) |
Focus point | 143 |
LCD Size | 3 inch fully articulated (सभी तरफ घूमने वाली touch screen) |
Shutter speed | 3- 1/ 4000 |
Continuous drive | 10 fps |
Video | 4K (25 FPS), Full HD (60, 30 FPS) |
Connectivity | HDMI, microphone port, WI-FI, smartphone connectivity, Bluetooth, NCF |
Battery life | 235 suits |
Weight | 390 ग्राम |
आप चाहें तो इसे ऑनलाइन अमेजॉन या फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं और आप चाहें तो ऑफलाइन इनके स्टोर पर भी जाकर परचेज कर सकते हैं।
Best Budget Camera For YouTube And Blogging
अगर आप एक यूट्यूबर हैं और साथ ही एक व्लाॅगर भी हैं और आपका बजट 50000 तक का है तो आपको Canon EOS 200D II ही लेना चाहिए क्योंकि अगर आप इस से कम बजट वाला डीएसएलआर या मिरर्लेस कैमरा लेते हैं तो फिर इससे कोई फायदा नहीं इससे अच्छा यही रहेगा कि आप अपने स्मार्टफोन से ही काम चलाइए।
क्योंकि ज्यादा सस्ता डीएसएलआर से अच्छा आजकल स्मार्टफोन के ही कैमरे आ रहे हैं और अगर आप 50000 से ऊपर का कैमरा लेना चाहते हैं तो फिर एक लाख से और ऊपर बजट वाला कैमरा लीजिए क्योंकि 70 से 80 हजार तक के बजट वाला कैमरों में Canon EOS 200D से कुछ ज्यादा खास फीचर नहीं होते हैं।
हमें उम्मीद है कि आपका कैमरों से जुड़ी कन्फ्यूजन अब समाप्त हो गया होगा और आपको यह पोस्ट Best Budget Camera for YouTube Videos काफी पसंद आया होगा।
और अगर आपके पास अभी भी इस पोस्ट Best Budget Camera For YouTube And Blogging से जुड़ी किसी भी तरह का सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
नमस्ते मेरा नाम है सुशील और ये है Blog SEO Help यहां पर आपको blogging एवं digital marketing से संबंधित वो सभी तरह की जानकारियां मिलने वाली है जिसे आप इंटरनेट पर ढूंढते हैं। blogseohelp आपको blogging के क्षेत्र में ऊंचाइयों तक ले जाएगा, अगर आप ब्लॉगिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Satik jankari h