Free SEO Tool For Website Audit: अपने Blog, Website या पोस्ट का SEO (search engine optimisation) करना काफी डिफिकल्ट काम होता है क्योंकि इसी से हमारे Web Pages को सर्च इंजन में टॉप में Rank करने में मदद मिलती है लेकिन अगर हमें एक अच्छा SEO Tool मिल जाए तो फिर ये एक घंटे के काम को 10 मिनट में निपटा देता है।
इस पोस्ट में हम आपको 7 Best Free SEO Tool For Website Audit के बारे में बताएंगे जो बहुत ज्यादा पॉपुलर भी नहीं है लेकिन नए भी नहीं है क्योंकि इन सभी टूल के डेवलपर अपने टूल के लिए प्रचार प्रसार करने में पैसा खर्च करना व्यर्थ समझते हैं इसलिए भी ये टूल पॉपुलर नहीं हो पाए लेकिन आपके लिए ये Free SEO Tools बहुत काम के साबित होने वाले हैं।
SEO क्या है?
SEO का पुरा नाम Search Engine Optimisation होता है यानी अपने पोस्ट या Blog को सर्च इंजन के अनुसार ढालना, तभी हमारे पोस्ट को जब कोई सर्च इंजन में ढूंढने की कोशिश करता है तो गूगल उनके सामने हमारे पोस्ट को दिखाता है।
जब हम अपना Blog या Website बनाते हैं तो उसमें अपना वेबसाइट के विषय के अनुसार कुछ टैग या कीवर्ड डालते हैं ताकि गूगल को ये पता चल सके कि हमारा website किस विषय पर है।
ठीक है ऐसे ही जब हम अपना Blog या Website पर कोई पोस्ट लिखते हैं तो उस पोस्ट के टाइटल, हेडिंग एवं सब हेडिंग के साथ डिस्क्रिप्शन एवं टैग को पढ़कर ही गूगल हमारे पोस्ट के बारे में समझ पाता है और फिर जब कोई यूजर सर्च इंजन में हमारे पोस्ट से संबंधित क्वेरी सर्च करता है तो फिर गूगल उसके सामने हमारे पोस्ट को दिखाता है।
तो Keyword Research करना एवं उसे अपने पोस्ट के टाइटल, हेडिंग, सब हेडिंग, टैग एवं डिस्क्रिप्शन में मेंशन करने को ही SEO या Search Engine Optimisation कहा जाता है।
SEO Tool कैसे काम करते हैं?
जब हम कोई पोस्ट लिखते हैं तो SEO Tool हमें ये बताता है कि उस पोस्ट में कीवर्ड कहां-कहां पर कितना पर्सेंट होना चाहिए, पैराग्राफ कितने लाइन का होना चाहिए साथ ही ये टूल हमारे पोस्ट में डाले गए इमेज के SEO को भी चेक करके हमें बताते हैं।
इसके अलावा Google Search Console एवं Google Analytics के डाटा को भी ये SEO Tool एनालिसिस करते हैं एवं हमारे वेबसाइट में आ रहे कमियों को सुधारने के लिए उपाय बताते हैं।
इसके अलावा ये SEO Tool हमारे वेबसाइट के ऊपर 24 घंटा नजर रखते हैं एवं उसमें आ रही कमियों को चेक करके हमें बताते हैं फिर हम उन कमियों को सुधार के अपने Blog या Website के परफॉर्मेंस को अच्छा कर पाते हैं।
बहुत से ऐसे SEO Expert SEO Tool को डेवलप करके हमारे लिए फ्री में उपलब्ध कराए हैं लेकिन क्योंकि उन्होंने इन टूल का प्रचार नहीं किया इसलिए ये टूल बेहतरीन होने के साथ पॉपुलर नहीं हो पाया। इस पोस्ट में हम आपको इन सभी बेहतरीन टुल के बारे में बताएंगे।
ये भी पढ़ें
Old Blog Posts Update कैसे करें
7 Best Free SEO Tool For Website Audit

SEO यानी Search Engine Optimisation करने में हमें बहुत ज्यादा मेहनत भी लगता है और बहुत ज्यादा टाइम भी लगता है ऐसे में SEO Tool हमारे काम को आसान हीं नहीं बनाते बल्कि हमारा टाइम का भी बचत करते हैं।
यहां पर हम आपको 7 ऐसे Best एवं Free SEO Tools के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल हम खुद भी अपना Website Audit करने के लिए करते हैं, भले ये सभी टुल इतना ज्यादा पॉपुलर ना हो लेकिन ये बेस्ट भी है और फ्री भी है। पॉपुलर इसलिए नहीं है क्योंकि इनके डेवलपर टूल के प्रचार करने के लिए पैसा खर्च करना बेकार समझते हैं।
1 Sitemap Validator
हमारे Blog या Website के Sitemap Generate करने का काम करने के लिए बहुत सारे Tool एवं WordPress Plugin हैं लेकिन जब आपके search Console में कोइ Error आता है तो सबसे पहले हमें साइटमैप को चेक करना होता है कि क्या साइटमैप में कोई गड़बड़ तो नहीं है।
क्योंकि कोई भी टूल एवं प्लगइन ऑटोमेटिक साइटमैप बना तो देते हैं लेकिन उनमें कुछ गड़बड़ भी हो सकता है। तो ऐसे में Sitemap Validator आपका हेल्प करता है आपके Blog के Sitemap के अंदर गड़बड़ियों को पकड़ने में।
इसके लिए Sitemap Validator इस टुल को ओपन करें और फिर अपना Blog के साइटमैप का यूआरएल यहां पर पेस्ट करने के बाद नीचे Validate Sitemap के बटन पर क्लिक करें और आपके साइटमैप के अंदर क्या सही है एवं क्या गड़बड़ है ये सभी रिजल्ट आपके सामने दिख जाएंगे।
Sitemap Validator टुल का इस्तेमाल करना
Sitemap Validator इस फ्री टूल को यूज करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में टाइप करें Sitemap Validator और फिर सर्च करें, और सर्च इंजन में आए हुए सबसे ऊपर के रिजल्ट को देखें और इस साइट को ओपन करें। (नीचे चित्र देखें)

इस साइट पर आने के बाद थोड़ा सा स्क्रोल करें और फिर नीचे अपना Sitemap का url डालें। आप अपने साइटमैप का यूआरएल Google Search Console में जाकर बाएं साइड में Sitemap के ऑप्शन पर क्लिक करके ले सकते हैं।
उदाहरण के लिए मेरा Sitemap का url है https://blogseohelp.com/sitemap_index.xml तो ऐसे आप भी अपने साइटमैप का यूआरएल डालने के बाद नीचे Validate Sitemap के बटन पर क्लिक करें।
Validate Sitemap के बटन पर क्लिक करते ही यह टूल आपके साइटमैप के बारे में सभी डिटेल्स बता देगा जैसे- Sitemap Valid है या नहीं, Error क्या है एवं वार्निंग किस तरह से है इत्यादि।
Sitemap Validator एक Free SEO Tools है और आप अपने साइटमैप के कमियों को बिल्कुल फ्री में चेक कर सकते हैं क्योंकि हमारे वेब पेजेस को Search Engine में Rank करने में साइटमैप भी बड़ी भुमिका निभाता है हमारे साइट मैप के अंदर किसी भी तरह का कोई एरर नहीं होना चाहिए।
2 Webpagetest (Video Comparison)
Webpagetest एक ऐसा टूल है जहां पर आप अपने वेबसाइट के स्पीड एवं परफॉर्मेंस को चेक कर पाते हैं एवं इसका एक फीचर Video Comparison के द्वारा आप अपने साइट के स्पीड टेस्ट को वीडियो के रूप में पा सकते हैं।
जब हमारे वेबसाइट के स्पीड एवं परफॉर्मेंस चेक करना होता है तो या तो हम Google Page Speed Insights पे जाते हैं या फिर GTmetrix को यूज करते हैं लेकिन आप Webpagetest के नया फीचर Video Comparision के मदद से आप अपने साइट के स्पीड एवं परफॉर्मेंस को भी चेक कर पाएंगे एवं इसका एक स्लो मोशन वीडियो भी आपको मिल जाया करेगा।
यानी आप का साइट कितने सेकंड में पूरी तरह से लोड हो रही है इसका स्लो मोशन वीडियो इस टुल पर मिल जाता है तो ऐसे करके आप अपना और अपने प्रतियोगी के कई सारे वेबसाइट को एक साथ यहां पर चेक करके और उन सभी का स्लो मोशन वीडियो पा सकते हैं।
अगर आपके Blog का performance एवं speed का स्लो मोशन वीडियो आपको मिल जाता है तो फिर आप अपने साइट के परफॉर्मेंस एवं स्पीड को अच्छी तरह से देख कर ये समझ पाते हैं की आपका साइट कितने सेकंड में कौन-कौन से एलिमेंट को लोड कर रहा है।
Webpagetest का Video Comparison फिचर का इस्तेमाल करना
Webpagetest स्टूल के नया फीचर Video Comparision को यूज करने के लिए आप अपने ब्राउज़र में टाइप करें Webpagetest और इसे सर्च करें अब सर्च इंजन में आए हुए रिजल्ट में सबसे ऊपर ही ये साइट आपको दिख जाएगी। (नीचे चित्र देखें)

Webpagetest के यूआरएल पर क्लिक करके इस टूल को अपने कंप्यूटर या मोबाइल में ओपन करें और अब Video Comparision इस फीचर का लाभ लेने के लिए ऊपर चौथा नंबर ऑप्शन Visual Comparision के ऊपर क्लिक करें।
और अब नीचे Label में वेबसाइट का नाम एवं URL में अपना वेबसाइट का यूआरएल डालें, आप चाहें तो नीचे Add Page के बटन पर क्लिक करके और भी वेबसाइट को एक साथ ऐड कर सकते हैं अब दाहिने साइड में Start Test के पीले बटन पर क्लिक करें।
Start Test के बटन पर क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे और यहां पर आपका वेबसाइट का कौन सा एलिमेंट कितने सेकंड में लोड हो रहा है एवं आपका पूरा साइट कितने सेकंड में पूरी तरह से लोड हो जा रहा है ये सभी जानकारी आप के मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर दिख जाएगी।
अब इसी पेज में थोड़ा सा नीचे की तरफ इस कॉल करें एवं नीचे बाए साइड में Slow Motion पर क्लिक करके टिक मार्क करें और नीचे Create Video के पीले बटन पर क्लिक करें।
Create Video के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक बिना आवाज वाला वीडियो आ जाएगा अब इस वीडियो को प्ले करें और अपना वेबसाइट के लोड होने का सभी टाइम आराम से बैठ कर देखें।
आप चाहें तो इसी वीडियो के नीचे Video File के लिंक पर क्लिक करके इस वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं और आप चाहें तो animated gif के लिंक पर क्लिक करके इस वीडियो को जीआईएफ के रूप में देख सकते हैं।
3 TechnicalSEO (Robots.txt Checker)
7 Best Free SEO Tool For Website Audit के लिस्ट में तीसरा टूल TechnicalSEO है इसी टुल का एक फीचर है Robots.txt Checker.
अब आप यह सोच रहे होंगे कि Robots.txt Checker तो Google एवं Bing भी प्रोवाइड करता है लेकिन TechnicalSEO का Robots.txt Checker में एक एक्स्ट्रा फीचर होता है और ये फीचर गूगल एवं बिंग में नहीं होता है।
TechnicalSEO का Robots.txt Checker का इस्तेमाल करना
TechnicalSEO का Robots.txt Checker में जो एक्स्ट्रा फीचर होता है वही फीचर इस टुल को सुपरहिट बना देता है। इस टूल को यूज करने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में टाइप करें TechnicalSEO और फिर सर्च करें।
अब Search Engine में ये Website सबसे ऊपर दिखेगी इसके ऊपर क्लिक करके ओपन करें। (नीचे चित्र देखें)

TechnicalSEO इस साइट के ओपन होने के बाद SEO Tools के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर robots.txt Tester के बॉक्स में नीचे Go To Tool के बटन पर क्लिक करें।
Go To Tool के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा अब यहां पे आप अपने Blog के url पेस्ट करें और फिर दाहिने साइड में User Agent के ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करके Googlebot smartphone को चुने।
अब दाहिने साइड में Check Resources पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर Test के रेड बटन पर क्लिक करें, और फिर थोड़ा देर इंतजार करें।
और अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर आपके वेबसाइट का कंटेंट दिखाई देगा और फिर नीचे रिजल्ट मिलेगा की यूआरएल अलाउड है या नहीं, और फिर नीचे के तरफ पूरा लिस्ट मिल जाएगा जिसमें इस पेज पर जितने भी एसेट यूज़ हो रहे हैं उन सब का स्टेटस दिखाई देगा।
आप इस लिस्ट में ये चेक कर पाएंगे कि इस पेज पर जितने भी एसेट यूज़ हो रहे हैं वो robots.txt के जरिए ब्लॉक तो नहीं है।
4 Http Status Checker Tool
Free SEO Tool For Website Audit के चौथे नंबर लिस्ट में Httpstatus Checker Tool है। कई बार जब आप अपने वेबसाइट को एक होस्टिंग से दूसरे होस्टिंग पर माइग्रेट करते हैं तो उस समय आप चेक करना चाहते हैं कि आपके साइट के सारे यूआरएल सही से रीडायरेक्ट हो रहा हैं या नहीं।
एवं उनका स्टेटस कोड क्या है तो ऐसे में Httpstatus आपका टाइम एवं मेहनत दोनों ही बचाता है। अब हम नीचे इस टूल का इस्तेमाल करना सीखेंगे।
Http Status Checker Tool का इस्तेमाल करना
इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में टाइप करें httpstatus और फिर इसे सर्च करें, आप पाएंगे कि सर्च इंजन में पहले या दूसरे नंबर पर ये साइट रैंक कर रही है। (नीचे चित्र देखें)

httpstatus इस साइट पर क्लिक करके इसे ओपन करें और फिर बड़ा बॉक्स में अपने सभी url को पेस्ट करें, आप चाहे तो अलग-अलग user-agent डिवाइसेज एवं ब्राउज़र को भी सिलेक्ट कर सकते हैं इसके लिए दाहिने साइड में User Agent के सामने ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें और फिर चुने।
और अब आप नीचे Check Status के हरे बटन पर क्लिक करें, और क्लिक करते ही ये टूल आपके द्वारा पेस्ट किए गए सभी url का स्टेटस आपके सामने दिखा देगा।
ये भी पढ़ें
Blogging Se Paise Kaise Milte Hai
Blog को Bing Webmaster Tool में Submit कैसे करें
5 Soovle (Quick Contant Ideas)
Soovle ये एक ऐसा टूल है जो आपको अलग-अलग कई सारे प्लेटफार्म से कॉन्टेंट का आईडिया मुहैया कराता है जैसे Google, Wikipedia, Amazon, Yahoo, Bing, Answers इत्यादि।
कहने का मतलब है कि ऊपर बताए गए सभी प्लेटफार्म पर कौन से कॉन्टेंट इस समय ज्यादा चल रहे हैं उन सभी का कीवर्ड आपके सामने ये टूल सुझायेगा।
Soovle Tool का इस्तेमाल करना
इस टूल से आप अपने Blog के लिए पोस्ट का सजेशन ले सकते हैं उस पोस्ट के लिए कीवर्ड जमा कर सकते हैं स्टूल का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में टाइप करें Soovle और फिर सर्च करें, तो ये website search engine में सबसे ऊपर ही दिख जाएगी। (नीचे चित्र देखें)

आप इस साइट को ओपन करें और फिर बीच में सर्च बॉक्स में कोई सा भी एक कीवर्ड टाइप करें, उदाहरण के लिए मैंने टाइप किया blogging.
और इसे टाइप करते हैं आप देखेंगे कि गूगल, अमेजॉन, विकिपीडिया, अॅसर्स, यूट्यूब एवं बींग और याहू इन सभी प्लेटफार्म के लिए आपके पास blogging से जुड़ी कीवर्ड आ गया अब आप इन कीवर्ड पर अपना पोस्ट लिख सकते हैं।
6 Og Tag Debugger Tool (From Facebook)
Free SEO Tool For Website Audit के इस लिस्ट में छठा नंबर पर फेसबुक के तरफ से डेवलप किया गया Og Tag Debugger Tool है।
Og Debugger का मतलब होता है open graph tab का debugger इस टुल के माध्यम से आप अपने लिंक का फेसबुक पर प्रीव्यू देख पाएंगे एवं अपने यूआरएल के बारे में और भी बहुत सारा इंफॉर्मेशन ले पाएंगे।
Og Tag Debugger Tool का इस्तेमाल करना
इस टूल का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउजर में टाइप करें Og Tag Debugger और सर्च इंजन में सबसे ऊपर ही फेसबुक का ये Tool आपको दिखाई देगा। (नीचे चित्र देखें)

इस टूल को ओपन करें और अपना Blog के url बॉक्स में पेस्ट करने के बाद दाहिने साइड में Debug के हरे बटन पर क्लिक करें।
Debug के बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा पेस्ट किया गया यूआरएल का फेसबुक पर प्रीव्यू कैसे दिखेगा वो यहां पर आप देख पाएंगे साथ ही आप के उस लिंक को फेसबुक ने लास्ट टाइम कब Crawl किया था एवं आपके उस यूआरएल को फेसबुक पर कितनी बार शेयर किया गया है ये सभी जानकारी आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर दिख जाएगी।
7 Web Developer (Chrome Extension)
Web Developer नाम का इस Chrome Extension आपके लिए इतना ज्यादा यूज़फुल है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं इस एक्सटेंशन के जरिए आप किसी भी वेबसाइट का एक-एक पार्ट पुर्जा को खंगाल सकते हैं उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।
Web Developer को Chrome में कैसे एड करें
इस एक्सटेंशन को अपने क्रोम ब्राउजर में ऐड करने के लिए आप अपने कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें और फिर सर्च बॉक्स में टाइप करें Web Developer Extension सर्च इंजन में ये टुल आपको सबसे ऊपर ही दिखेगा। (नीचे चित्र देखें)

सर्च इंजन में दिख रहे Web Developer Extension के ऊपर क्लिक करें और आप क्रोम के वेब स्टोर पर आ जाएंगे अब यहां पर Add To Chrome के बटन पर क्लिक करें और फिर Add Extension के बटन पर क्लिक करें इतना करते ही ये एक्सटेंशन आपके क्रोम में एड हो जाएगा।
जब Web Developer Extension आपके क्रोम ब्राउजर में ऐड हो जाए फिर आप जिस पेज की जानकारी लेना चाहते हैं उसे ओपन करें, और फिर ऊपर दाहिने साइड में इस एक्सटेंशन के आइकन पर क्लिक करें, और फिर ऊपर दिखाए गए अलग-अलग ऑप्शन पर क्लिक कर कर के उस पेज की जानकारी देखना शुरू करें।
Free SEO Tool For Website Audit
तो हमने यहां पर आपको 7 Best Free SEO Tool For Website Audit यानी आपके वेबसाइट के एसइओ को चेक करने एवं उसे सुधारने के लिए 7 बेहतरीन टुल बताया, और ये सभी टूल बेहतरीन होने के साथ फ्री भी है।
मार्केट में आपको बहुत सारे SEO Tool मिलेंगे जो अपना प्रचार प्रसार कर करके काफी पॉपुलर हो चुके हैं लेकिन यहां पर बताए गए सातों टूल ऐसे हैं जिसे कुछ बेहतरीन वेब डेवलपर्स ने डिवेलप किया है लेकिन वो इसके प्रचार में पैसा खर्च करना व्यर्थ समझते हैं इसलिए ये सभी टूल इतना पॉपुलर नहीं हो पाए।
हमें उम्मीद है आपको ये पोस्ट 7 Best Free SEO Tool For Website Audit काफी पसंद आया होगा आप अपना प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और अगर आपके पास कोई सवाल है तो वो भी लिखकर हमें बताएं।

नमस्ते मेरा नाम है सुशील और ये है Blog SEO Help यहां पर आपको blogging एवं digital marketing से संबंधित वो सभी तरह की जानकारियां मिलने वाली है जिसे आप इंटरनेट पर ढूंढते हैं। blogseohelp आपको blogging के क्षेत्र में ऊंचाइयों तक ले जाएगा, अगर आप ब्लॉगिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Sahi jankari h