अगर आपने एक नया ब्लॉग बना लिया है तो आपका अगला काम है blog ko google par kaise laye या अपने Blog को Google Search Console में कैसे ऐड करें क्योंकि अगर आप गूगल को ये बताएंगे नहीं कि आपने एक नया ब्लॉग बनाया है तो फिर गूगल आपके ब्लॉग को सर्च इंजन में कैसे लाएगा।
इसलिए हमें गूगल को ये संदेश देना होता है कि हमने एक नया blog बनाया है उसे आप अपने सर्च इंजन में जोड़िए और इसके लिए हम अपने ब्लॉग को Google search console में ऐड करते हैं और इसी प्रोसेस को इस पोस्ट में हम जानेंगे।
blog ko google par kaise laye
पहले Google search council को Google webmaster tool कहा जाता था फिर बाद में गूगल ने इसके नाम को चेंज किया इसलिए यहां पर आपको कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है।
पिछले पोस्ट में हमने एक नया ब्लॉग बनाना सिखा था और इस पोस्ट में हम सीखेंगे की ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ऐड कैसे करें।
Verify Your Blog or Website on Google Search Console
अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ऐड करने के लिए सबसे पहले आप Google search console पे क्लिक करिए तो आप गूगल के सर्च कंसोल वाले पेज पर आ जाएंगे। (नीचे चित्र देखिए)
अब यहां पर आपको नीचे start के ऊपर क्लिक करना है और क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरीके का पेज दिखेगा। (नीचे चित्र देखिए)
अब यहां पर आपको चेक करना है कि आपने जिस ईमेल से अपना ब्लॉग बनाया था उसी ईमेल से अपने ब्राउज़र में साइनइन है उसके लिए ऊपर दाहिने साइड में आपके गुगल अकाउंट का आइकन है उसके ऊपर क्लिक करिए।
आइकन के ऊपर क्लिक करते ही आप के जितने भी ईमेल आपके मोबाइल या कंप्यूटर में साइन इन है वो सभी दिखेंगे तो इसमें सबसे ऊपर आपका वही ईमेल होना चाहिए जिस ईमेल से अपने ब्लॉग बनाया था और अगर नहीं है तो फिर उसे चेंज करिए।
अब यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे अपना ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ऐड करने के लिए पहला ऑप्शन है domain और दूसरा url prefix तो मैं आपको यही सजेस्ट करूंगा कि आप url prefix के द्वारा अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ऐड करिए।
इसके लिए आप अपने वेबसाइट के होम पेज का यूआरएल कॉपी करके यहां पर पेस्ट करिए और नीचे कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करिए। (ऊपर चित्र देखें)
अब यहां पर आपको अपने ओनरशिप वेरीफाइड करने के लिए पांच ऑप्शन दिखेंगे तो इसमें आपको ऑप्शन नंबर दो HTML tag के ऊपर क्लिक करना है क्योंकि ये ओनरशिप वेरीफाइड करने का सबसे आसान और सिंपल तरीका होता है। (नीचे चित्र देखिए)
HTML tag के ऊपर क्लिक करते ही आपको कुछ कोड दिखेगा जिसके सामने copy लिखा रहेगा तो आपको copy के ऊपर क्लिक करके उस कोड को कॉपी कर लेना है। (नीचे चित्र देखिए)
अब इस कोड को आपके थीम के हेडर सेक्शन में Head के नीचे पेस्ट करना है और हम यहां पर ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों के थीम के हेडर सेक्शन में कोड कैसे पेस्ट करना है उसका प्रोसेस जानेंगे।
ये भी पढ़ें
Bluehost से Web Hosting कैसे खरीदें
Blogging Kaise Shuru Karen – जानिए सबकुछ हिंदी में
blogger के theme मे कोड पेस्ट कैसे करें
अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो Google search console के द्वारा मिला हुआ html code को पेस्ट करने के लिए आप अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में लॉगिन कर लेंगे।
अब बाएं साइड में Theme पर क्लिक करें और फिर दाहिने साइड में Customise के आगे ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब एक छोटा सा पॉपअप आएगा इसमें Edit HTML पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Edit HTML पर क्लिक करते ही ब्लॉगर थीम का कोड ओपन हो जाएगा अब इस कोड में <head> के सामने माउस करसल रखकर क्लिक करें और फिर अपने कंप्यूटर के कीबोर्ड में एंटर बटन दबाएं।
अब माउस करसल <head> के नीचे आ जाएगा अब यहीं पर Google Search Console से लिया गया कोड को पेस्ट कर दें और फिर ऊपर दाहिने साइड में सेव के बटन पर क्लिक करके इसे सेव कर लें। (नीचे चित्र देखें)
थीम सेव कर लेने के बाद वापस गूगल सर्च कंसोल में आए एवं जहां से कोड कॉपी किया था उसी पेज में नीचे Verify के बटन पर क्लिक करें और फिर आपका ओनरशिप वेरीफाई हो जाएगा। (नीचे चित्र देखें)
नोट: जब आप गूगल सर्च कंसोल के कोड को अपने ब्लॉगर में के थिम में डालकर सेव करते हैं और फिर सर्च कंसोल में आकर वेरीफाई के बटन पर क्लिक करते हैं तो कई बार तुरंत ही वेरीफाई हो जाता है और कई बार 24 से 48 घंटे का समय भी लग सकता है।
अब आप अपने ब्लॉगर ब्लॉग में 4 पेज privacy policy, turms and and conditions, disclaimer एवं Contact us बना ले और फिर अपने ब्लॉग पर पोस्ट डालना शुरू करें और अपना ब्लॉगिंग के यात्रा को आगे बढ़ाएं।
ये भी पढ़ें
Google Adsense Approval Trick – हिंदी में संपूर्ण जानकारी
Blogging Se Paise Kaise Kamaye – 7 बेस्ट तरीका
wordpress मे Google search council का coad पेस्ट करना
अगर आपका ब्लॉग WordPress पर है तो Google search council का html code पेस्ट करने के लिए आप अपने वर्डप्रेस के एडमिन पैनल में लॉगिन कर लेंगे।
अब आप नीचे Appearance पर जाकर theme editor के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपका थीम का एचटीएमएल कोड खुल जाएगा।
लेकिन अब आपको यहां पर एक ऑप्शन घूमना है और वह ऑप्शन है header.php और यह ऑप्शन आपको दाहिने साइड में नीचे की तरफ मिलेगा आपको इसी के ऊपर क्लिक करना है।
अब आपने जैसे ब्लॉगर में हेड के नीचे कोड को पेस्ट किया था वैसे यहां भी head के नीचे ही कोड को पेस्ट करना है और फिर नीचे की तरफ update file के ऊपर क्लिक कर देना है तो आपका थीम सेव हो जाएगा और अब Blog को Google से कैसे जोड़े का प्रोसेस यही समाप्त होता है (नीचे चित्र देखिए)
इतना कर लेने के बाद आपका ब्लॉग गूगल के नजर में आ जाता है और सर्च इंजन में दिखने लगता है लेकिन इसमें कुछ दिन का समय लगता है और अब आपके ब्लॉग को कोई भी ब्राउज़र में टाइप करके सर्च किया करेगा तो आपके ब्लॉग वहां पर दिखाई दिया करेगा।
अब आप जब भी नया पोस्ट पब्लिश करें तो उसका यूआरएल गूगल सर्च काउंसिल में इंडेक्स करने के लिए जरूर सबमिट करें वैसे आप ये नहीं करेंगे तो भी इंडेक्स हो जाएगा लेकिन फिर उसमें बहुत ज्यादा टाइम लगता है।
Google search council के मदद से आप अपने site के ट्रैफिक को देख सकते हैं आपके साइट पर कौन से कीवर्ड कहां पर रैंक कर रहा है एवं कीवर्ड का पोजीशन क्या है क्लिक कितने आते हैं इसके अलावा भी और भी बहुत जानकारी आपको इस टूल के द्वारा मिलता है।
एवं यहां पर आपके ओनरशिप वेरीफाइड होने के बाद ही गूगल को आपको साइट के बारे में पता चलता है और फिर आपके ब्लॉग के टाइटल को भी अगर कोई ब्राउजर में सर्च करता है तो गूगल आपके साइट को वहां पर दिखाता है।
जब आप कोई नया पोस्ट लिखकर उसके यूआरएल को गूगल सर्च काउंसिल में index होने के लिए डालते हैं तो आपका वो पोस्ट जल्दी ही गूगल में इंडेक्स हो जाता है अब इस पोस्ट को सर्च में फर्स्ट सेकंड थर्ड पर लाना आपका काम होता है आप उस पर लगातार काम करते हैं।
अपने Blog को Google Search Console में कैसे ऐड करें, इस जानकारी को अगर आप वीडियो के रूप में देखना चाहते है तो निचे दिए गए वीडियो को देखिये इस वीडियो में भी स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताई गई है।
अपने Blog को Google Search Console में कैसे ऐड करें
तो हमने यहां पर सीखा blog ko google par kaise laye इस ब्लॉग पर आ रहे एक-एक करके सभी पोस्ट को पढ़कर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में बहुत तेजी से आगे बढ़ सकते हैं।
आजकल लगभग सभी ब्लॉगर ब्लॉग पर पैसे कमाने के लिए ही आते हैं लेकिन इसके लिए हमें अच्छा तरीके से जानकारी होना चाहिए ब्लॉग डिजाइन करने से लेकर और एक यूजर फ्रेंडली और seo-friendly आर्टिकल लिखने तक की जानकारी।
अगर आपके पास इस पोस्ट blog ko google par kaise laye या अपने Blog को Google Search Console में कैसे ऐड करें से संबंधित अभी भी कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पहुंचे।
नमस्ते मेरा नाम है सुशील और ये है Blog SEO Help यहां पर आपको blogging एवं digital marketing से संबंधित वो सभी तरह की जानकारियां मिलने वाली है जिसे आप इंटरनेट पर ढूंढते हैं। blogseohelp आपको blogging के क्षेत्र में ऊंचाइयों तक ले जाएगा, अगर आप ब्लॉगिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
nice funtastic mindblowing informatio if you want more information like that check my site so please check my site i wish this is helpful for you
मैंने वेरिफिकेशन ऑनर शिप को स्किप कर गया था अब मैं वेरिफिकेशन ऑनरशिप को दोबारा करना चाहता हु कैसे कारु
Bhai mera to ho nhi rha balki mene jitni baar use open kiya hai use hi bta rha hai aur google par blog ka name likhta hu to kahta hai “no result found” google par search karne par kab tak aa jayega.
अगर आपका ब्लॉग अभी नया है तो थोड़ा इंतजार करिए
और हर सोशल प्रोफाइल में अपना ब्लॉग का यूआरएल डालिए अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर करिए फिर सर्च रिजल्ट में दिखने लगेगा।
Sir Google search console aur google mai kaise laye isme kya fark hai ye dnno alag alag hai ya same hi hai
ये दोनों एक ही बात है गूगल में लाना या गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करना
जब आपका साइट गूगल सर्च कंसोल में सबमिट रहेगा तभी गूगल में आएगा।
Sir maine Google console kiya hai aur mujhe male aya hai ki .
Improve the search presence
Uske baad likha hua hai ki Google system shows that you recently verify your site in google console
Iska kya Matlab hua sir
इस तरह का ईमेल गूगल इसलिए भेजता है क्योंकि वो आपको बताना चाहता है कि आप अपने खोज उपस्थिति में सुधार करते रहें।
आप अपने सर्च कंसोल में coverage और page experience इस ऑप्शन पर जाकर समस्याओं को चेक करते रहें और उसे सुधारें
Apne post ko search m kaise laye
Hello. And Bye.
Hello. And Bye.
bahut achha blog likhe ho sahil bhai
Dhanywad