पैसा कमाने के लिए Blog VS Website कौन सही? Explained

कई लोग हमसे पूछते हैं कि blog vs website for making money यानी पैसा कमाने के लिए ब्लॉग बनाम वेबसाइट कौन सही।

क्या आप भी अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं तो आपको अपना लक्ष्य तक पहुंचने के लिए Blog VS Website के अंतर को समझना होगा।

इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Blog क्या है और ये Website से कैसे अलग है एवं साथ ही हम ये भी डिस्कस करेंगे कि Blogging से पैसे कमाने के लिए कौन सही रहेगा।

इस समय पूरी दुनिया में Blog VS Website से हो रही अलग-अलग इनकम के आधार पर हम इन दोनों प्लेटफार्म का कमाई के बारे में आपको बताएंगे।

Blog VS Website

जब आप ब्राउज़र में कोई कीवर्ड लिखकर सर्च करते हैं तो नीचे बहुत सारा रिजल्ट आता है जिसमें कुछ ब्लॉग एवं कुछ वेबसाइट होते हैं। ब्लॉग को आप वेबसाइट का ही हिस्सा समझ सकते हैं लेकिन सभी वेबसाइट ब्लॉग नहीं हो सकता है।

एक Blog में सामग्री को बराबर अपडेट किया जाता है लेकिन Website स्थिर रहती है। एक इंडिविजुअल व्यक्ति अपना Blog बनाता है उस पर पोस्ट पब्लिश करने के लिए लेकिन वेबसाइट कंपनी या संगठन बनाते हैं।

ऐसा नहीं है कि एक साधारण व्यक्ति Website नहीं बना सकता है आपने बहुत सारे टूल वेबसाइट देखा होगा लेकिन इस तरह के वेबसाइट बनाने के लिए आपके पास एडवांस स्किल होना चाहिए।

Website बनाने या चलाने के लिए कोडिंग की जानकारी होनी चाहिए लेकिन अगर आप एक बार कोई टूल वेबसाइट बना देते हैं तो फिर लंबे समय तक उसमें बदलाव करने की जरूरत नहीं होती है।

आप WordPress पर Blog भी बना सकते हैं और Website भी बना सकते हैं। ब्लॉग में नई पोस्ट ऊपर दिखती है एवं पुरानी पोस्ट उसके नीचे होती है लेकिन वेबसाइट को एक कंपनी या संगठन के हिसाब से डिजाइन किया जाता है और यहां पर चीजें स्थिर रहती है।

Website को भी कभी कभी जरूरत पड़ने पर अपडेट किया जाता है लेकिन Blog को कंटिन्यू अपडेट करना होता है blogger अपने ब्लॉग पर रोज दूसरे दिन या तीसरे दिन नई नई पोस्ट डालता रहता है।

उदाहरण के लिए आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो ये blogseohelp एक ब्लॉग है और यहां पर रोज सामग्री पब्लिक की जाती है एवं पुरानी सामग्री को अपडेट किया जाता है।

Blog VS Website For Making Money in Hindi

blog vs website for making money in hindi
blog vs website for making money in hindi

अब बहुत से लोगों का ये सवाल है कि Blog VS Website For Making Money यानी पैसे कमाने के लिए ब्लॉग बनाम वेबसाइट कौन सा सही है।

तो ये डिपेंड करता है आपके काम के ऊपर और आपके जानकारी के ऊपर, आपको Website चलाने का ज्यादा ज्ञान नहीं है आप कोडिंग नहीं जानते हैं आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नहीं जानते हैं तो फिर आप शुरुआती में Blog बना सकते हैं और उस पर पोस्ट या आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते रहें।

Website बनाने या चलाने के लिए आपके पास एडवांस स्किल होना चाहिए आप एक कुशल वेब डेवलपर हों तभी आप कोई टूल वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं।

इसमें शुरुआती में तो मेहनत होता है लेकिन एक बार डिजाइन कर देने के बाद लंबे समय तक आपको इसमें कोई बदलाव नहीं करना होता है और इससे आपकी कमाई होती रहती है।

कई बार Website के तुलना में Blog पर ही ज्यादा कमाई होता है आपके पास ट्रैफिक होना चाहिए फिर ब्लॉग हो या वेबसाइट दोनों जगह सेम ही कमाई होती है।

आप Blog पर भी Adsense या अन्य एड नेटवर्क के एड के जरिए कमाई कर सकते हैं और वेबसाइट से भी ऐसे कर सकते हैं, एड के अलावा आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई सर्विस प्रदान करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Website में क्या अलग होता है?

Website को आप Blog का पिताजी बोल सकते हैं आजकल WordPress जैसा ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म पर ब्लॉग लगभग सभी चला लेते हैं लेकिन वेबसाइट चलाने के लिए हमारे पास वेब डेवलपमेंट से जुड़ी सभी जानकारी होनी चाहिए।

जैसे कि हमने ऊपर भी बताया ब्लॉग को रोजाना अपडेट किया जाता है लेकिन वेबसाइट स्थिर रहती है उदाहरण के लिए आप गूगल का एक टूल वेबसाइट Page Speed Insights को देख सकते हैं ये एक Website है।

Page Speed Insights इस टूल के मदद से हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट के स्पीड एवं परफॉर्मेंस को चेक कर पाते हैं अगर आप इस टुल को जानते हैं तो आपने देखा होगा आप जब भी इस टूल को ओपन करते हैं तो लंबे समय से ये टूल वैसे का वैसा ही दिखता है इसमें कोई बदलाव नहीं होता है।

और इस तरीके का टूल वेबसाइट सभी नहीं बना पाएंगे जिनको एडवांस कोडिंग की जानकारी होगी वही इस तरीके का टूल वेबसाइट को डिजाइन कर पाएंगे, लेकिन वर्डप्रेस पर एक साधारण ब्लॉग कोई भी बनाकर उस पर पोस्ट पब्लिश करके आसानी से चला सकता है।

दूसरा उदाहरण के रूप में आप कोई भी ई-कॉमर्स Website को देख सकते हैं जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन इत्यादि इन e-commerce वेबसाइट को अपडेट तो किया जाता है लेकिन ये ब्लॉग नहीं बल्कि वेबसाइट होते हैं।

Blog क्या है?

जिस तरह से आप फेसबुक या अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर रोज अपना पोस्ट, फोटो या वीडियो शेयर करते हैं उसी तरह से एक Blog पर कंटिन्यू पोस्ट पब्लिश किया जाता है एवं पुराने पोस्ट को अपडेट किया जाता है।

Blog पर नए पोस्ट ऊपर होते हैं एवं पुराने पोस्ट नीचे के तरफ चले जाते हैं ठीक उसी तरह से जैसे आप फेसबुक पर पोस्ट करते जाते हैं और पुराना पोस्ट नीचे के तरफ चला जाता है।

लेकिन Website पर ऐसा नहीं होता है यहां पर शुरुआती में जिस तरीके से साइट को डिजाइन किया जाता है वैसा ही सभी चीजें पड़ी रहती है एवं लंबे समय तक ऐसे ही रहती है फिर कभी कभी जब वो चीजें पुरानी होती है तो फिर उसमें बदलाव किया जाता है।

अगर आपका Blog WordPress पर है तो आप कुछ WordPress Plugin के मदद से इसे भी वेबसाइट के तरह डिजाइन कर सकते हैं लेकिन ब्लॉगर ब्लॉग पर ये संभव नहीं है ब्लॉगर पर अपने ब्लॉग को कस्टमाइज करने के लिए कुछ खास ऑप्शन नहीं होता है।

अगर आपका ब्लॉग blogger पर है तो आप यहां पर अपने ब्लॉग को कुछ ज्यादा कस्टमाइज नहीं कर पाएंगे यहां आपका पोस्ट वैसे ही दिखेगा जैसे फेसबुक पर दिखता है नया ऊपर एवं पुराना नीचे।

लेकिन अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो आप अपने ब्लॉग को एक वेबसाइट के तरह बना सकते हैं लेकिन फिर भी उसे ब्लॉग ही कहा जाएगा क्योंकि वेबसाइट कोई कंपनी संगठन के लिए डिजाइन किया जाता है और वहां पर चीजें अलग-अलग लोकेशन पर व्यवस्थित किया जाता है।

वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म को खास करके ब्लॉगर के लिए ही बनाया गया है ताकि कोई भी नया ब्लॉगर अपना एक ब्लॉग चालू कर सके और उसमें आर्टिकल पोस्ट कर सके।

WordPress पर Blog चलाने के लिए आपको कोडिंग सीखने की कोई आवश्यकता नहीं है बस एक होस्टिंग खरीदना होता है और एक क्लिक में उसके ऊपर वर्डप्रेस इंस्टॉल हो जाता है और फिर आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट डालना शुरू कर देते हैं।

Blog या Website कौन बेहतर

Blog हो या Website इसमें से हम किसी को भी बेहतर या खराब नहीं कह सकते हैं सब खेल ट्राफिक का होता है।

अगर आपके साधारण Blog पर खूब Traffic आ रहा है और एक professional website पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो फिर उस ब्लॉग के आगे वो वेबसाइट किसी काम का नहीं है।

अगर आप शुरुआती में है तो Blogger पर Blog बना सकते हैं और फिर धीरे धीरे जानकारी बढ़ने के साथ अपना ब्लॉग को वर्डप्रेस पर स्विच कर सकते हैं और फिर और ज्यादा जानकारी हो जाने के बाद आप कोई टूल वेबसाइट या अन्य प्रोफेशनल वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं।

या फिर आप अपना लक्ष्य देखें आपको क्या करना है क्या आप ऐसा Blog चलाना चाहते हैं जिस पर पोस्ट डाल के लोगों को जानकारियां दे सके या फिर आप एक अच्छा वेब डेवलपर हैं तो फिर टूल वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट इत्यादि डिजाइन कर सकते हैं।

बहुत से लोग अपने व्यवसाय के लिए वेबसाइट डिजाइन करते हैं और उसमें एक अनुभाग Blog का जोड़ते हैं ताकि वो सर्च इंजन में Rank करें और उसी ब्लॉग के जरिए उनके वेबसाइट पर ट्रैफिक आए।

और ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि Blog को आप SEO सर्च इंजन के अनुसार ऑप्टिमाइज कर सकते हैं और ऐसे में हमारा ब्लॉग जल्दी से जल्दी सर्च इंजन में रैंक करता है।

Blog में RSS Feed होता है जिसके जरिए विजिटर आपके नए या पुराने पोस्ट को आसानी से ढूंढ पाते हैं जैसे ही आप अपने ब्लॉग पर कोई पोस्ट को पब्लिश करते हैं वैसे ही वो आरएसएस फीड में अपडेट हो जाता है।

अगर आप एक अनुभवी वेब डेवलपर हैं तो आप अपना कंपनी या संगठन के लिए Website डिजाइन कर सकते हैं और उसी में अपने Blog को अटैच कर सकते हैं ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक पाने के लिए।

और अगर आप अभी बिल्कुल नए हैं तो WordPress जैसा ओपन सोर्स प्लेटफॉर्म पर अपना Blog बना के Blogging का सफर स्टार्ट कर सकते हैं।

और अगर आप सीखने के लिए Blog बनाना चाहते हैं तो फिर Blogger पर Blog बनाकर सीख सकते हैं और ब्लॉगर पर ही आज लाखों लोग अभी भी ब्लॉगिंग कर रहे हैं और लाखों रुपए का इनकम भी कर रहे हैं।

Blogging करने का फायदा क्या है?

कुछ लोग ब्लॉगिंग पैसे कमाने के लिए करते हैं एवं कुछ लोग अपने विचारों को लाखों लोगों तक पहुंचाने के लिए करते हैं। ब्लॉगिंग करने के कुछ फायदा निम्नलिखित है।

  • Blogging करके अपने विचारों को लाखों लोगों तक पहुंचाना।
  • Blogging में आपको अपना स्किल लोगों तक पहुंचाने का मौका मिलता है।
  • अपने व्यवसाय को ऑनलाइन लाने का मौका मिलता है।
  • Blogging एक अच्छा खासा कमाई का जरिया है।
  • अपने व्यवसाय या कंपनी में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक लाने का जरिया है ब्लॉगिंग

और अंत में

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो फिर Blog या Website आप ही के लिए है और इन दोनों में कुछ खास अंतर नहीं है आप अपने जानकारी एवं लक्ष्य के अनुसार किसी एक को चुनें या आप चाहें तो अपने कंपनी या संगठन के हिसाब से दोनों को ही चुन सकते हैं।

तो हमने यहां पर blog vs website for making money यानी पैसे कमाने के लिए ब्लॉग बनाम वेबसाइट कौन सही है इसके बारे में जानकारी लिया।

अगर आपके पास अभी भी इस पोस्ट Blog VS Website से संबंधित कोई सवाल है या आप इस पोस्ट के लिए कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें एवं इस Blog को सब्सक्राइब करें ताकि यहां पर डाले गए सभी नए नए पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको मिलता रहे।

1 thought on “पैसा कमाने के लिए Blog VS Website कौन सही? Explained”

  1. मुझे आपके दुबारा दी गई जानकारी से बहुत लाभ प्राप्त हुआ जो मेरी ब्लॉग जर्नी में बहुत सहायक था

    Reply

Leave a Comment