Google Analytics 0 Bounce Rate क्या है कैसे ठीक करें

कई बार हमें google analytics 0 bounce rate त्रुटियों का सामना करना पड़ता है, अगर आपके एनालिटिक्स रिपोर्ट में 0% Bounce Rate दिखा रहा है तो इससे ये समझ कर खुश होने की जरूरत नहीं है कि आपका बाउंस रेट बहुत अच्छा है बल्कि आपने एनालिटिक्स आईडी अपने साइट पर डालते समय कुछ गलतियां की हैं जिसके वजह से यहां पर 0% बाउंस रेट दिख रहा है।

google analytics 0 bounce rate क्या है

अगर आप एक Blogger हैं या आप कोइ वेबसाइट चलाते हैं तो आपका Google Analytics Account जरूर होगा और आपने अपना गूगल एनालिटिक्स अकाउंट के कोड को अपने साइट के हेड सेक्शन में डाला होगा।

analytics tracking code को अपने साइट पर सही तरीके से ना डालने के वजह से आपके गूगल एनालिटिक्स रिपोर्ट में त्रुटियों का सामना करना पड़ता है और हमें ये नहीं पता चलता है कि हमारे साइट पर ट्रैफिक कितना है एवं बाउंस रेट का सही प्रतिशत भी हम नहीं जान पाते हैं और इससे हमारे साइट पर भी बुरा असर पड़ता है।

जब आप Google Analytics tracking code को आप अपने साइट में सही तरीके से मेंशन करेंगे तभी गूगल आपके एनालिटिक्स रिपोर्ट में सही परिणाम दिखाएगा और आप उस परिणाम को देखकर अपने साइट में सुधार कर पाएंगे, लेकिन जब आप इस कोड को सही से डालेंगे ही नहीं तो ना हीं आपको सही रिपोर्ट मिलेगा और ना ही आप अपने साइट में हो रही कमियों को सुधार पाएंगे।

google analytics 0 bounce rate हमारे एनालिटिक्स अकाउंट में तब दिखता है जब हम अपने Google Analytics tracking code को अपने Blog या Website में दो बार डाल देते हैं।

Google Analytics tracking code को हम अपने साइट पर डालने के लिए Appearance ऑप्शन में जाकर Theme Editor पर क्लिक करके header.php पर क्लिक करते हैं और फिर head के नीचे उस कोड को पेस्ट करके फाइल को सेव कर लेते हैं।

लेकिन कई बार हम इस कोड को या तो दो बार गलती से डाल देते हैं या फिर एक बार हम head में डालते हैं और दूसरी बार AMP के सेटिंग्स में गूगल एनालिटिक्स में जाकर वहां पर ट्रैकिंग आईडी डाल देते हैं।

अगर आप Google AMP यूज नहीं करते हैं तो फिर हो सकता है आपने हेड के अंदर ही इस कोड को दो बार डाल दिया हो, अब हम ये चेक कैसे करेंगे कि हमने Google Analytics tracking code को अपने साइट में एक बार डाला है या दो बार।

इसके लिए बहुत आसान प्रोसेस है चलिए शुरू करते हैं और ये चेक करते हैं कि हमने analytics tracking code को अपने साइट में एक बार डाला है या दो बार, और ये काम आप गूगल के ही एक प्लगइन के द्वारा आसानी से चेक कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें
नया Blog पर Traffic कितने दिनों में आता है ?

अपने Website में Analytics Tracking Code कैसे चेक करें

इसके लिए आप Google का ही एक Chrome Extension Tag Assistant add-on पर क्लिक करके इसे अपने Chrome Browser में ऐड करें, आप जैसे इस लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे Chrome web store पर आ जाएंगे और फिर add to chrome पर क्लिक करके ऐड कर ले।

इस एक्सटेंशन को क्रोम वेब स्टोर में ऐड कर लेने के बाद अब आप ऊपर सर्च बार में दाहिने साइड में एक्सटेंशन के आइकन पर क्लिक करें और फिर आपने जितने भी extension-1 किया होगा वह सभी दिखेगा अब आप tag assistance Legacy नामक इस एक्सटेंशन को pin के ऊपर क्लिक करके ऊपर सर्च बार में ही pin कर लें, ताकि आप जब भी क्रोम ब्राउजर को ओपन किया करेंगे तो ऊपर दाहिने साइड में ये दिखा करेगा। (नीचे चित्र देखें)

tag assistance Legacy
tag assistance Legacy

अब आप अपने blog या website के होम पेज को ओपन करें, और फिर ऊपर दाहिने साइड में tag assistant legency के आइकन पर क्लिक करें, एक छोटा सा पॉपअप आएगा अब इस पॉपअप में नीचे बांए साइड में Enable के ऊपर क्लिक करें और फिर दाहिने साइड में Record के ऊपर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)

tag assistance Legacy setings
tag assistance Legacy setings

Record के ऊपर क्लिक करते ही ये एक्सटेंशन आपके blog में Google Analytics tracking code को ढूंढना शुरू करेगा अब आप उसी Tab में अपने blog के किसी एक post के ऊपर क्लिक करके किसी भी पोस्ट को ओपन करें।

पोस्ट ओपन होने के बाद आप फिर से ऊपर दाहिने साइड में tag assistance legacy के आइकन पर क्लिक करें, अब अगर आपके blog या website में Google Analytics tracking code दो बार डाला गया होगा तो फिर नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार दिखेगा।

tag assistance Legacy report
tag assistance Legacy report

और अगर वाकई आपके ब्लॉग में गूगल एनालिटिक्स ट्रैकिंग कोड दो बार डाला गया है तो ये एक्सटेंशन आपको बता देगा और इसी वजह से google analytics 0 bounce rate आपके एनालिटिक्स रिपोर्ट में दिखता है।

google analytics 0 bounce rate कैसे ठीक करें

google analytics 0 bounce rate को ठीक करने के लिए आप अपने wordpress admin panel में लॉगिन करें, फिर Appearance पे माउस करसल रखने के बाद Theme Editor पर क्लिक करें, थीम का कोड ओपन हो जाएगा अब दाहिने साइड में header.php को ढूंढें और फिर इसके ऊपर क्लिक करें।

header.php पर क्लिक करते ही इसका कोड ओपन हो जाएगा अब इस कोड में आप गूगल एनालिटिक्स ट्रैकिंग कोड की जांच करें देखें कि कहीं आपने इसे दो बार तो नहीं डाला हुआ है।

अब आप ये कैसे पता कर पाएंगे कि ये कोड एक बार डाला गया है या दो बार इसके लिए आप अपने गूगल एनालिटिक्स अकाउंट को ओपन करें फिर दाहिने साइड में नीचे Admin वाला सेटिंग्स के बटन पर क्लिक करें और फिर दाहिने साइड में tracking info के ऊपर क्लिक करके tracking code के ऊपर क्लिक करें।

अब आपके गूगल एनालिटिक्स अकाउंट का ट्रैकिंग कोड दिखेगा इसे अच्छी तरह से देख लें और फिर वापस वर्डप्रेस एडमिन पैनल में हेडर डाॅट पीएचपी में जाकर देखें और यह पता लगाएं कि ये कोड एक बार डला है या दो बार आपको इस कोड को एक ही बार वहां पर डालना होता है अगर दो बार डाला है तभी आपके गूगल एनालिटिक्स रिपोर्ट 0% बाउंस रेट यानी google analytics 0 bounce rate का समस्या होता है।

अगर आप Google AMP Plugin का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हो सकता है इस प्लगइन के एनालिटिक्स सेटिंग में भी आप Google Analytics tracking ID को डाला हो और फिर दूसरी बार हेडनोट पीएचपी में भी डाल दिया हो तो ऐसे करके भी यह कोड आपके साइट पर दो बार हो चुका है तो ऐसे में आप गूगल एमपी प्लगिंस के सेटिंग्स में जाकर एनालिटिक्स आईडी को रिमूव कर दें।

ये भी पढ़ें
Google Analytics Direct Traffic क्या है?

Google AMP से Analytics Tracking ID कैसे हटाए

Google AMP से Analytics ID हटाने के लिए wordpress admin panel में Login करें और अब बाये साइड में नीचे AMP के ऊपर क्लिक करें AMP का सेटिंग्स ओपन हो जाएगा, अब ऊपर बाएं साइड में Setup के ऊपर क्लिक करें और फिर दाहिने साइड में नीचे analytics tracking के ऊपर क्लिक करें।

analytics tracking के ऊपर क्लिक करते ही दाहिने साइड से एक पॉपअप आएगा, अब इसमें अगर आपने Tracking ID डाला होगा तो वो दिखेगा इसे यहां से रिमूव करें एवं उसी पॉपअप में खाली जगह पर क्लिक करें, और खाली जगह पर क्लिक करते ही ये सेटिंग सेव हो जाएगा।

जब आप अपने साइड से एनालिटिक्स ट्रैकिंग कोड को एक से ज्यादा बार डला हुआ रिमूव कर देंगे तो फिर आपके एनालिटिक्स रिपोर्ट में Bounce Rate में सुधार होने लगेगा।

अगर आप जानना चाहते हैं कि हमारे Blog या Website का Bounce Rate कितना होना चाहिए एवं इसे सही स्थिति लाने के लिए हमें क्या-क्या करना चाहिए तो इसके लिए यहां एक गाइड है। Website का Bounce Rate कम कैसे करें

और अंत में

Google Analytics एक ऐसा Tool है जिसके माध्यम से हम अपने blog के परफॉर्मेंस एवं blog पर आने वाले ट्रैफिक के बारे में एक एक छोटा से छोटा एवं बड़ा से बड़ा जानकारी हासिल करके उसमें अच्छी तरह से सुधार कर सकते हैं एवं अपने website के परफॉर्मेंस को अच्छा कर सकते हैं।

Google Analytics गूगल का ही टूल है और ये पूरी तरह से फ्री है अगर इस तरीके का टूल कोई थर्ड पार्टी का होता तो मुझे लगता है कि इसके लिए हमें महीने का हजारों रुपए चार्ज देना पड़ता लेकिन फिलहाल गूगल इस टुल को हमें फ्री में उपलब्ध कराता है।

अगर आप गूगल एनालिटिक्स अकाउंट बनाते समय यहां से मिला हुआ tracking code को अपने साइट में अच्छे तरीके से डालते हैं तो फिर इस टूल में हमारे blog का परफॉर्मेंस पूरी तरह से सटीक देखने को मिलेगा और google analytics 0 bounce rate का समस्या कभी नहीं होगा।

तो हमने यहां पर google analytics 0 bounce rate के बारे में जानकारी लिया हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपका इस समस्या का समाधान जरूर हो गया होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट google analytics 0 bounce rate से संबंधित कोई और सवाल रह गया हो या फिर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पहुंचकर जरूर लिखें।

5 thoughts on “Google Analytics 0 Bounce Rate क्या है कैसे ठीक करें”

  1. सर मेरे एनालिटिक्स रिपोर्ट में भी 0 bounce rate दिखता था और मैं ये सोच कर हैरान रहती थी कि बाउंस रेट 0% क्यों है
    इस पोस्ट को पढ़कर समस्या का समाधान हो गया बहुत-बहुत धन्यवाद

    Reply
  2. आदरणीय सुशील जी आज आप के ब्लॉग seo help में आकर बहुत अच्छा लगा ,एक्चुअल में आपके ब्लॉग में through quora मैं आया अब सीधे आया हूँ ,बहुत ही बढ़िया जानकारी दिया ,पर आप मेरी भी मदद करें चूंकि मेरा ब्लॉग हिस्ट्री आदि विषय पर आधारित है ,और उसमें कुछ ज़्यादा बदलाव भी नहीं किये इस लिए बहुत ही कम ट्रैफिक है ,cpc भी .01 डॉलर या फिर .02 डॉलर रहता है। आप बताए किन विषय मे लिखूं जिससे आपकी तरह मेरे ब्लॉग में भी रोज कम से कम 500 view आएं और एअर्निंग भी बढ़े। मेरे ब्लॉग पोस्ट के बाउंस रेट भी 80 से 90 तक शो करता है

    Reply
    • सबसे पहले मनोज द्विवेदी जी आपको बहुत-बहुत धन्यवाद
      अब आते हैं विषय पर आपने बताया ट्रैफिक बहुत कम है तो आज के समय में ब्लॉगिंग के क्षेत्र में बहुत ज्यादा कंपटीशन है इसलिए आपको लगातार काम करते रहना होगा। एक नया ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने में कम से कम 1 साल या इससे भी ज्यादा का समय लगता है लेकिन सिर्फ 1 साल पुराना ब्लॉग से नहीं होता है बल्कि शुरुआती से ही कंटिन्यू काम करना होता है। रही बात सीपीसी की तो सीपीसी ऑर्गेनिक ट्रैफिक से ही ज्यादा मिलता है अगर आपके साइट पर कम से कम 70 परसेंट तक ऑर्गेनिक ट्रैफिक रहेगा तो आपको हाई सीपीसी मिलेगा। रेफरल या सोशल ट्रैफिक का सीपीसी बहुत कम होता है इसलिए कोशिश करें की आपके साइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक ज्यादा से ज्यादा आवे।

      Reply
  3. Me jab wordpress se login hota hu aur koi page view karta hu tou wo page analytics me show hota he, login wale page na show ho iske liye kya kar sakte he Reply me please

    Reply

Leave a Comment