Comment box से Website url Field Remove कैसे करें

इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Blog में Comment Box से website url Field Remove/Hide कैसे करें क्योंकि आए दिन कुछ लोग कमेंट करते समय वेबसाइट यूआरएल वाला बॉक्स मे Spam Links छोड़ते हैं जिसके वजह से हमारा साइट का हेल्थ डाउन होता है।

वेबसाइट url फील्ड रिमूव करना क्यों जरूरी है?

WordPress Blog के पोस्ट के लास्ट में कॉमेंट सेक्शन होता है जिसमें कोई भी यूजर अपना नाम, ईमेल एवं वेबसाइट यूआरएल डालने के बाद कमेंट लिख सकता है उदाहरण के लिए नीचे चित्र देखें।

website url field
website url field

अगर आप वर्डप्रेस यूजर हैं आपका Blog WordPress पर बना है और आपके इस साइट पर ट्रैफिक आ रहा है लोग कमेंट कर रहे हैं तो आपने देखा होगा कि कॉमेंट करने वाला कॉमेंट लिखने के साथ ही URL Field में यूआरएल डालता है लेकिन जब आप उन यूआरएल की जांच करेंगे तो पाएंगे कि इसमें कितने सारे स्पैम यूआरएल होते हैं। (नीचे चित्र देखें)

spam url

शायद आप अपने Blog में आए हुए कमेंट के यूआरएल की जांच नहीं करते होंगे और स्पैम लिंक को भी एक्सेप्ट करते जाते हैं लेकिन ऐसा करने से आने वाले समय में आपके website को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है।

इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा प्रोसेस बताएंगे जिसको करके आप अपने Comment Box से URL Field को ही Remove कर पाएंगे, साथ ही एक Best WordPress Plugin के बारे में भी बताएंगे जो आपके कमेंट में आ रहे Spam Link को रोकेगा।

Blog में Comment Box से website url Field Remove/Hide कैसे करें

Comment Box से URL Field को हटाने के लिए हम अपने थीम के functions.php file को एडिट करके कुछ कोड पेस्ट करेंगे लेकिन इससे पहले आप अपने साइट का फुल बैकअप ले लें।

क्योंकि फाइल एडिट करते समय अगर आप कुछ गलत करते हैं तो फिर बाद में अपने साइट के बैकअप को रिस्टोर करके अपने साइट को पहले जैसा कर पाएंगे।

अगर आप थीम को एडिट करना नहीं चाहते हैं तो फिर आप नीचे दूसरे स्टेप्स में बताए गए दूसरा प्रोसेस को देखें जिसमें एक प्लगइन के द्वारा कमेंट बॉक्स से यूआरएल फील्ड को रिमूव करना बताया गया है।

सबसे पहले हम Comment Box से URL Field को Remove करेंगे इसके लिए आप अपने WordPress Blog के एडमिन पैनल में लॉगिन करें और फिर Appearance के ऊपर माउस करसल ले जाकर Theme Editor इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

Theme Editor के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके वर्डप्रेस थीम का कोड ओपन हो जाएगा लेकिन हमें इस कोड में कोई बदलाव नहीं करना है अब आप दाहिने साइड में Theme Functions इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

Theme Functions के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके थीम का functions.php का कोड ओपन हो जाएगा अब इस कोड में बिल्कुल नीचे के तरफ आ जाए और लास्ट में आपको कुछ कोड पेस्ट करना है जो नीचे दिए गए हैं।

add_filter('comment_form_default_fields', 'website_remove');
function website_remove($fields)
{
if(isset($fields['url']))
unset($fields['url']);
return $fields;
}

ऊपर दिए गए कोड को यहां पर पेस्ट करने के बाद नीचे Update File के बटन पर क्लिक करके इसे सेव कर लें। (नीचे चित्र देखें)

blog में comment box से website url field remove कैसे करें
blog में comment box से website url field remove कैसे करें

और इतना करते ही आपके सभी पोस्ट के Comment Box में URL Field गायब हो जाएगा, और इसे आप iñcognito window में चेक कर सकते हैं।

Plugin के द्वारा URL Field Remove करना

अगर आप अपने थीम को एडिट ना करके Plugin के द्वारा Comment Box से URL Field को Remove करना चाहते हैं तो ये बहुत आसान है इसके लिए आपको सिर्फ एक प्लगइन इंस्टॉल करके उसका थोड़ा सा सेट अप करना होगा।

Plugin के द्वारा Comment Box से URL Field Remove करने के लिए आप Comment Link Remove इस प्लगइन को install करें और फिर Activate करें।

Comment Link Remove Plugin को एक्टिवेट करते ही आपके वर्डप्रेस एडमिन पैनल में बाएं तरफ में QC CLR Settings का एक ऑप्शन आ जाएगा इसके ऊपर क्लिक करें।

और अब दाहिने साइड में remove website field from comment form के सामने छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर बिल्कुल नीचे Save Changes के बटन पर क्लिक करके इस सेटिंग्स को सेव कर ले। (नीचे चित्र देखें)

remove website field from comment form
remove website field from comment form

सेटिंग्स सेव करते हैं आपके सभी पोस्ट के कमेंट बॉक्स में यूआरएल फील्ड गायब हो जाएगा आप इसे iñcognito window में अपना कोई सा भी पोस्ट को ओपन करके चेक कर सकते हैं।

ऊपर हमने Comment Box से URL Field Remove करने का दो तरीका बताया लेकिन इसके बाद भी कई लोग कमेंट लिखते समय स्पैमिंग लिंक को हाइपरलिंक बनाकर डालते हैं तो इसके लिए भी आप एक वर्डप्रेस प्लगइन इंस्टॉल कर सकते हैं।

Akismet Anti-Spam

स्पैमिंग लिंक वाला कमेंट को Akismet Anti-Spam Plugin ब्लैक लिस्ट में डाल देता है फिर आप कभी भी अपना वर्डप्रेस एडमिन पैनल में लॉग-इन करके कॉमेंट सेक्शन में जा कर ये चेक कर सकते हैं कि कितने कमेंट स्पैमिंग लिस्ट में डाला गया है आप चाहें तो उसे खुद से चेक भी कर सकते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि अनाप-शनाप तरह से डाला गया स्पैमिंग लिंक वाला कमेंट आपके ब्लॉग पोस्ट में ना आवे तो इसके लिए आप Akismet Anti-Spam इस प्लगइन को इंस्टॉल करें, और फिर एक्टिवेट करें।

Akismet Anti-Spam Plugin को इनस्टॉल और एक्टिवेट करते ही ये अपने डिफॉल्ट सेटिंग में ही काम करना शुरू कर देता है इसका सेटिंग्स करने की आवश्यकता नहीं है।

Akismet Anti-Spam इस प्लगइन के होते हुए कोई भी स्पैमर्स आपके किसी भी पोस्ट में स्पैम लिंक वाला कमेंट नहीं कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें
Website का Full Backup कैसे ले cPanel के द्वारा

Blogging के लिए Best Hosting कौन सा है

और अंत में

ऊपर हमने Comment Box से URL Field को Remove करने के लिए दो प्रोसेस किया जिसमें पहला थीम को एडिट करके कुछ कोड पेस्ट करना था और दूसरा सिर्फ एक प्लगइन एक्टिवेट करके सेट अप करना था।

अगर आप थीम को एडिट करके कमेंट बॉक्स से यूआरएल को रिमूव करते हैं तो इस प्रोसेस को करने से पहले अपने साइट का पूरा बैकअप ले ले या फिर आप चाहें तो प्लगइन वाला प्रोसेस को अपनाएं ये काफी आसान है आपको सिर्फ एक प्लगइन इंस्टॉल करके उसका थोड़ा सा सेट अप करना होता है।

अगर हमारे साइट पर बहुत ज्यादा स्पेमिंग लिंक वाला कमेंट आता है तो इससे हमारे साइट पर आ रहे यूजर्स का भी एक्सपीरियंस खराब होता है एवं गूगल के पास भी नेगेटिव संदेश पहुंचता है।

यहां पर हमने सीखा की Blog में Comment Box से website url Field Remove/Hide कैसे करें इसके लिए हमने दो रास्ता बताया एक थीम को एडिट करके और दूसरा प्लगइन इंस्टॉल करके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!