हम यहां पर Top 15 Social Bookmarking या Sharing Sites List के बारे में जानेंगे क्योंकि हमारा Naya Blog, Website या या YouTube Videos के लिए सोशल बुकमार्किंग करना जरूरी होता है।
Social Bookmarking क्या है?
सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने Blog, Website या YouTube Videos के लिंक को शेयर करना ही Social Bookmarking कहा जाता है।
जब आप किसी Social Platform पर अपना प्रोफाइल बनाते हैं और फिर किसी भी तरह के लिंक को शेयर करते हैं तो इसका मतलब ये हुआ कि आपने उस लिंक को उस साइट पर बुकमार्क कर दिया।
यानी वो लिंक अब आपके प्रोफाइल पर हमेशा के लिए बना रहेगा और उस प्लेटफार्म पर जो भी आएगा वो उस लिंक को देख पाएगा फिर उस Link के जरिए आपके ब्लॉग वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर जायेगा।
Social Bookmarking क्यु जरूरी है?
जब हमारा Blog Website या YouTube Channel नया होता है तो उसके लिए Backlinks बनाना बेहद जरूरी होता है क्योंकि बैकलिंक के मदद से ही हमारा वेबसाइट सर्च इंजन में ऊपर के तरफ आता है।
लेकिन सिर्फ Social Bookmarking कर देना ही बैकलिंक्स का सभी हिस्सा नहीं होता है बल्कि बैकलिंक्स के लिए सोशल बुकमार्किंग भी एक छोटा सा हिस्सा होता है।
Backlinks बनाने के लिए कई सारे तरीके होते हैं जिसमें एक तरीका Social Bookmarking भी होता है इसलिए आप अन्य तरीकों को अपनाते हुए अपने साइट के लिए सोशल बुक मार्किंग भी जरूर करें।
Social Bookmarking कैसे करे?
Social Bookmarking या Social Sharing करने के लिए आपको 5 स्टेट्स को फॉलो करने होते हैं।
- 1 Social Bookmarking sites पर विजिट करें
- 2 sign up करें
- 3 अपने प्रोफाइल में सभी जानकारी भरें
- 4 प्रोफाइल बनाते समय दिया गया ईमेल को वेरीफाइड करें
- 5 अपना ब्लॉग पोस्ट या यूट्यूब वीडियो के लिंक शेयर करना शुरू करें
Top 15 Social Bookmarking/Sharing Sites List
हम यहां पर Top 15 Social Bookmarking/Sharing Sites List प्रदान करेंगे क्योंकि Of Page SEO के लिए Social Bookmarking या Sharing करना काफी महत्वपूर्ण होता है।
1 Mix.com
जब भी आप अपने Blog पर पोस्ट लिखे या यूट्यूब पर वीडियो बनाएं तो उस नये पोस्ट या वीडियो के url को mix पर bookmark जरूर करें। इस प्लेटफार्म पर आप मेरा प्रोफाइल blogseohelp के रूप में सर्च करके ढूंढ सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप mix.com को अपने ब्राउज़र में ओपन करें और फिर यहां पर अपना एक अकाउंट बनाएं।
Mix पर अकाउंट बन जाने के बाद किसी भी तरह के लिंक को यहां पर बुकमार्क करने के लिए प्लस के चिन्ह पर क्लिक करें और फिर लिंक पेस्ट करें और फिर नीचे Mix के बटन पर क्लिक करें।
ऐसे करके आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब वीडियो के यूआरएल को यहां पर बुकमार्क कर सकते हैं और फिर इस प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य लोग आपके द्वारा बुकमार्क किए गए लिंक पर क्लिक करके आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर जाकर आपके पोस्ट या वीडियो को देखा करेंगे।
2 Webtalk.co
Webtalk एक social sharing platform है आप यहां पर अपने Blog Post या यूट्यूब वीडियो के लिंक के बारे में चार लाइन लिखते हुए शेयर कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप Webtalk.co इसे अपने ब्राउज़र में ओपन करें और फिर अपना ईमेल आईडी डाल के Sign up करें और फिर फेसबुक के तरह यहां पर अपना पोस्ट को शेयर करें।
webtalk पर blogseohelp के नाम से मेरा भी प्रोफाइल है आप इस नाम को webtalk पर सर्च करके मेरा प्रोफाइल को ढूंढ सकते हैं।
3 Gab.com
Gab एक Social Bookmarking Sites है आप यहां पर अपने Blog Post या यूट्यूब वीडियो के url को शेयर कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में gab.com को ओपन करें और फिर sign up के बटन पर क्लिक करके अपना एक अकाउंट बनाएं और फिर अपना url शेयर करना शुरू करें।
ध्यान रहे किसी भी तरह का यूआरएल शेयर करने के साथ उसके बारे में 4 लाइन जरूर लिखें ताकि आपके द्वारा डाला गया यूआरएल Spam न लगे। आप चाहे तो यहां पर मेरा प्रोफाइल blogseohelp के नाम से देख सकते हैं।
4 Noc.social
Noc भी एक Social Bookmarking/Sharing Sites है आप यहां पर अपना url पेस्ट करने के बाद उसके बारे में चार से छः लाइन लिखकर शेयर कर सकते हैं।
सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में noc.social को ओपन करें और फिर sign up के फॉर्म में यूजरनेम, ईमेल और पासवर्ड डालने के बाद साइन अप के बटन पर क्लिक करें आपका अकाउंट यहां पर बन जाएगा।
अब आप इस प्लेटफार्म पर अपना लिंक को शेयर कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे लिंक के बारे में 4 से 6 लाइन जरूर लिखें। आप चाहे तो इस प्लेटफार्म पर मेरा प्रोफाइल blogseohelp को सर्च करके देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Website SEO Score Free मे कैसे चेक करे
URL is Not On Google Indexing Errors
5 Vk.com
Vk एक social sharing platform है आप यहां पर अपना अकाउंट बनाकर अपने पोस्ट या वीडियो को शेयर कर सकते हैं।
इस प्लेटफार्म पर नया अकाउंट बनाने के लिए vk.com को अपने ब्राउज़र में ओपन करें और ईमेल डालकर sign up करें, ध्यान रहे किसी भी प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाते समय आपके ईमेल पर आया हुआ कंफर्मेशन लिंक को यूज करके अपना अकाउंट वेरीफाइड जरूर कर लिया करें।
6 Myspace
Myspace एक social sharing platform है आप यहां पर अपने ब्लॉग के फीड यूआरएल संबंधित कैटेगरी के साथ सबमिट कर सकते हैं।
7 Pinterest
शायद आप Pinterest के बारे में जरूर जानते होंगे और हो सकता है इस प्लेटफार्म पर आपका प्रोफाइल पहले से मौजूद हो।
ध्यान रहे Pinterest पर कोई भी लिंक शेयर करने के साथ उस लिंक के बारे में कम से कम 100 से 200 शब्द जरूर लिखें ऐसे करने से आपका वो पोस्ट सर्च इंजन में भी रैंक करने लगता है।
अगर आपका अकाउंट Pinterest पर नहीं है और अगर आप भारत से हैं तो अपना अकाउंट बनाने के लिए in.pinterest.com पर विजिट करें और फिर अपना प्रोफाइल बनाएं और फिर अपना ब्लॉग या यूट्यूब वीडियो को शेयर करना शुरू करें।
8 Linkedin
Linkedin भी Pinterest के ही तरह एक हाई अथॉरिटी सोशल शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। अगर आप लिंकडइन पर अपने किसी भी तरह के लिंक को शेयर करते समय चार पांच सौ शब्दों का डिस्क्रिप्शन लिखते हैं तो आपका वो पोस्ट सर्च इंजन में भी रैंक करता है और फिर आपके साइट पर या यूट्यूब चैनल पर अच्छा खासा ट्रैफिक मिलने लगता है।
भारत में लिंकडइन पर एक नया प्रोफाइल बनाने के लिए in.linkedin.com पर विजिट करके अपना जानकारियां डालने के बाद नया अकाउंट बनाएं और फिर अपना पोस्ट शेयर करना शुरू करें।
9 Facebook
Facebook एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है और इस प्लेटफार्म पर शायद आपका अकाउंट पहले से जरूर होगा लेकिन फेसबुक पर आप अपने पोस्ट का लिंक शेयर करने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें वरना हो सकता है फेसबुक आपके डोमेन को ब्लॉक कर देवें।
फेसबुक पर आप अपना प्रोफाइल या फिर अपना पेज या अपना ग्रुप में ही अपना पोस्ट का लिंक शेयर करें अगर आप दूसरे के ग्रुप या पेज में अपना लिंक शेयर करते हैं तो एक पोस्ट को एक बार ही शेयर करें बार-बार शेयर ना करें।
अगर आप दूसरे के ग्रुप या पेज में अपना एक ही लिंक को बार-बार शेयर करते हैं तो फिर ऐसे में हो सकता है फेसबुक आपके डोमेन को ही ब्लॉक कर देवें, और फिर एक बार ब्लॉक हो जाने के बाद शायद आप उसे अनब्लॉक नहीं करा पाएंगे।
अगर आपका प्रोफाइल फेसबुक पर नहीं है तो Facebook.com पर विजिट करें और अपना ईमेल एवं मोबाइल नंबर को वेरीफाइड करके एक नया अकाउंट बनाएं और फिर अपना पोस्ट या वीडियो शेयर करना शुरू करें।
आप चाहे तो फेसबुक पर मेरा फेसबुक पेज blogseohelp को फॉलो कर सकते हैं आपको यहां पर हमेशा नई नई जानकारियां मिलती रहेगी।
ये भी पढ़ें
Old Blog Posts Update कैसे करें
10 Tumblr
आपने Tumblr का नाम जरूर सुना होगा ये भी लिंक्डइन एवं पिंटरेस्ट के ही तरह एक हाई अथॉरिटी साइट है इसे हम social bookmarking site या social sharing platform भी कह सकते हैं।
Tumblr पर शेयर किया हुआ आपका पोस्ट सर्च इंजन में भी रैंक करता है तो ऐसे में आपको टंबलर से तो ट्रैफिक मिलता ही है साथ ही साथ सर्च इंजन में रैंक कर रहे आपका टंबलर पोस्ट से भी अच्छा खासा ट्रैफिक मिलता है।
टंबलर पर एक नया अकाउंट बनाने के लिए tumblr.com पर विजिट करें अकाउंट बनाएं और फिर अपना लिंक शेयर करते समय उसके बारे में 4 से 6 लाइन जरूर लिखें।
11 Reddit
अगर आप Reddit पर अपना लिंक एक अच्छा डिस्क्रिप्शन लिखने के साथ शेयर करते हैं तो वो कई बार सर्च इंजन में टॉप में रैंक करता है और फिर आपके साइट पर रेडिट प्लेटफार्म के साथ ही सर्च इंजन से भी ट्रैफिक आने लगता है।
Reddit एक High Authority Social Bookmarking/Sharing Sites है और ये काफी पॉपुलर प्लेटफार्म है हो सकता है आपका प्रोफाइल यहां पर पहले से होवे।
और अगर आपका प्रोफाइल यहां पर पहले से नहीं है तो फिर reddit.com पर जाकर अपना प्रोफाइल बनाएं और फिर कोई भी लिंक बिना डिस्क्रिप्शन के शेयर ना करें। लिंक के बारे में आप जितना बड़ा से बड़ा डिस्क्रिप्शन लिखेंगे उतना ही ज्यादा आपका वो पोस्ट अधिक से अधिक लोगों के सामने जाएगा।
12 Twitter
Twitter पर शेयर किया गया लिंक कई बार वायरल हो जाता है और 1 से 2 दिन में ही आपके साइट पर हजारों के संख्या में ट्रैफिक मिलने लगता है। लेकिन अगर आपके पोस्ट या वीडियो में अच्छी क्वालिटी होती है तभी आगे चलकर इसका पूरा फायदा आपको मिल पाता है।
Twitter एक Social Bookmarking/Sharing Sites है शायद आप भी टि्वटर पर बहुत सारे ट्वीट कर चुके होंगे, बहुत से Blogger या Youtuber अपने पोस्ट या वीडियो को ट्विटर पर ट्वीट करते हैं और इससे उनको अच्छा खासा ट्रैफिक मिलता है।
अगर आपका प्रोफाइल ट्विटर पर पहले से नहीं है तो फिर twitter.com पर जाकर अपना ईमेल एवं मोबाइल नंबर वेरीफाइड करके अकाउंट बनाएं और फिर अपना पोस्ट या वीडियो ट्वीट करना शुरू करें।
13 Koo App
शायद आपने Koo App के बारे में जरूर सुना होगा ये भारतीय ऐप है और ट्विटर के ही जैसा है आप इस प्लेटफार्म पर भी अपना ब्लॉग पोस्ट या वीडियो के यूआरएल को शेयर कर सकते हैं।
इस ऐप पर आप अपने Blog Post या YouTube Video के यूआरएल जैसे पेस्ट करते हैं वैसे उस पोस्ट या वीडियो के थंबनेल यहां पर दिखाई देता है और फिर बड़ा थंम्बनेल के साथ में आकर्षक पोस्ट शेयर होता है।
14 Instagram
Instagram पे आप लिंक शेयर नहीं कर सकते हैं लेकिन आप अपने इनस्टाग्राम प्रोफाइल में अपने ब्लॉग या बेवसाइट या youtube चैनल के लिंक दे सकते हैं।
इंस्टाग्राम लाइव या इंस्टाग्राम स्टोरी काफी पॉपुलर है आप अपने स्टोरी में अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के बारे में बता सकते हैं।
15 Slashdot
Slashdot भी एक social sharing sites है सबसे पहले आप Slashdot.org पे जाके sign up करके अपना एक अकाउंट बनाएं और फिर Submit के बटन पर क्लिक करके आप अपना पोस्ट से संबंधित एक स्टोरी लिखने के बाद उस पोस्ट का लिंक देकर सबमिट करें।
ये भी पढ़ें
Blog को Bing Webmaster Tool में Submit कैसे करें
Blog Post Ko Google Ke First Page Pe Kaise Laye
और अंत में
तो हमने यहां पर आपके साथ Top 15 Social Bookmarking/Sharing Sites List शेयर किया यह आपके Blog के लिए off page SEO में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
अगर आपके पास अभी भी इस पोस्ट social bookmarking sites list से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं।
नमस्ते मेरा नाम है सुशील और ये है Blog SEO Help यहां पर आपको blogging एवं digital marketing से संबंधित वो सभी तरह की जानकारियां मिलने वाली है जिसे आप इंटरनेट पर ढूंढते हैं। blogseohelp आपको blogging के क्षेत्र में ऊंचाइयों तक ले जाएगा, अगर आप ब्लॉगिंग में कैरियर बनाना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Wow….. this blog is very nice..
Doing great job man… Keep it up..
Very interesting… good job.. Thanks for sharing such a good information.
I really like this post…. Well done..
Very nice… I really like your blog, useful info…
Nice Article… Thanks for sharing.
Thanks for a great collection of the sites for the bookmark and social share. With the help of this post, we can increase traffic to our sites
This is a very nice blog post . Thanks for you sharing
मैंने google पर “Social Bookmarking in Hindi” तो मुझे आपका लेख मिला. मैं बहुत खुश हूँ. आपके दोवारा लिखा गया लेख बहुत ही अच्छा है….
like this post
nice blog post. Thanks for Sharing.
Helping Blog
nice article,
Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.