Website को Cloudflare CDN से Connect कैसे करे 2021

Cloudflare CDN क्या है? 2021 में अपने Website को Cloudflare CDN से Connect कैसे करे। अगर आप एक Blogger हैं तो आपने CDN Service के बारे में जरूर सुना होगा ये सर्विस हमारे ब्लॉग के लिए बहुत जरूरी होता है इस पोस्ट में हम क्लाउडफ्लेयर को अपने ब्लॉग से कनेक्ट करना सीखेंगे।

Cloudflare CDN क्या है?

CDN का मतलब content delivery network होता है यानी CDN कंपनियां आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर सामग्री को अलग-अलग लोकेशन पर यूजर्स को उपलब्ध कराती है।

उदाहरण के लिए आपके होस्टिंग का सरवर भारत में है लेकिन अगर कोई दूसरे देश में आपके वेबसाइट को ओपन करेगा तो आपके सरवर पर एक्स्ट्रा लोड पड़ेगा लेकिन अगर आप CDN सर्विस ले रखे हैं तो वो सीडीएन कंपनी आपके वेबसाइट के सामग्री को कॉपी कर लेती है और जिस भी लोकेशन से यूजर आपके साइट को ओपन करता है वहां पर सामग्री सीडीएन कंपनियां दिखाती है इससे आपके होस्टिंग सरवर का लोड कम हो जाता है।

इसके साथ ही CDN (content delivery network) का और भी बहुत सारे फायदे होते हैं जिसका लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं। इस लिस्ट को पढ़ने के बाद हम सीखेंगे की website को cloudflare cdn से connect कैसे करे

CDN (content delivery network) का क्या है फायदें?

जब हम अपने Blog या website को किसी भी CDN सर्विस से कनेक्ट कर लेते हैं तो हमें निम्नलिखित फायदे मिलते हैं।

  • Blog या Website का Security मजबूत होता है।
  • Blog का Loading Speed Fast होता है।
  • SSL Certificate Free में मिल जाता है।
  • हमारे Hosting Server पर लोड कम हो जाता है।
  • CDN हमारे Blog या Website को क्रैश होने से बचाता है।
  • हमारे Blog या Website के काम में न आने वाले CSS या JavaScript को रिमूव करके ऑप्टिमाइज करता है।
  • जब आपका होस्टिंग डाउन हो जाता है तो उस समय भी CDN Service आपके Website को लाइव रखता है।

मुझे CDN सर्विस का दो फीचर बेहद पसंद आता है जिसमें पहला है हमारे वेबसाइट की सिक्योरिटी इतना मजबूत कर देता है कि हैकरो को हमारा ब्लॉग या वेबसाइट को हैक करना नामुमकिन हो जाता है और दूसरा फीचर उन देशों में भी हमारे वेबसाइट को तेजी से लोड करता है जहां पर हमारा होस्टिंग का सरवर नहीं होता है।

अगर आप Blog या Website चला रहे हैं तो अपने ब्लॉग या वेबसाइट को कोई अच्छा सा CDN उपलब्ध कराने वाली कंपनी को चुने और अपने ब्लॉग को CDN से जरूर कनेक्ट करें।

हम आपको cloudflare का फ्री CDN यूज करने का सलाह देंगे क्योंकि क्लाउडफ्लेयर बहुत ही पॉपुलर कंपनी है और इसका cdn सर्विस मशहूर है आप चाहें तो इन का पेड प्लान भी ले सकते हैं इसमें आपको कुछ और फीचर्स मिल जाएंगे लेकिन फिलहाल स्टार्टिंग में आप इनका फ्री सीडीएन यूज करके अपने ब्लॉग का परफॉर्मेंस को डबल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें
Blog के लिये Keyword Research Kaise Kare

Website SEO कैसे करे

Website को Cloudflare CDN से Connect कैसे करे?

website को cloudflare cdn से connect कैसे करे इसके लिए हम Cloudflare के Free CDN में अपने Blog को Connect करने का फुल प्रोसेस स्क्रीनशॉट के साथ स्टेप बाय स्टेप हिंदी में जानेंगे, और हम इसका बेहतर सेटिंग्स करने का सुझाव भी आपको देंगे।

आपका ब्लॉग Blogger पर हो या WordPress पर प्रोसेस सेम ही रहता है अपने Blog को क्लाउडफ्लेयर के फ्री CDN से कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले आप Cloudflare इस साइट को ओपन करें और Sign up के ऊपर क्लिक करें जैसे नीचे चित्र में टिक मार्क करके दर्शाया गया है (नीचे चित्र देखें)

website को cloudflare cdn से connect कैसे करे

Sign up पे क्लिक करके आप इनके साइन अप वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर आप अपना ईमेल आईडी डालें और एक पासवर्ड बनाकर डालें और फिर नीचे Create Account के ऊपर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)

website को cloudflare cdn से connect कैसे करे

अब आपके सामने तीन ऑप्शन मिलेगा Cloudflare, Cloudflare Team और Cloudflare Workers आप इसमें पहला ऑप्शन Cloudflare को चुनने के लिए नीचे Get Started पर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)

Cloudflare Get Started

अब आप अपना जिस भी Blog या website को Cloudflare से कनेक्ट करना चाहते हैं उसके domain को टाइप करें उदाहरण के लिए मेरा ब्लॉग का डोमेन है blogseohelp.com और फिर नीचे Add site पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Cloudflare add site

अब आपके सामने 4 प्लान दिखेगा जिसमें 3 प्लान पेड है और नीचे एक फ्री का प्लान है आप इस फ्री के प्लान को चुनने के लिए इसके ऊपर क्लिक करके इसे सेलेक्ट करें और फिर नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Cloudflare Continue

Continue के बटन पर क्लिक करते ही क्लाउडफ्लेयर आपके साइट को स्कैन करेगा एवं उसका डीएनएस रिकॉर्ड आपके सामने दिखाएगा आप इसे चेक करें और फिर से नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें।

अब क्लाउडफ्लेयर आपके डोमेन नेम का नेमसर्वर दिखाएगा और फिर नीचे क्लाउडफ्लेयर अपना नेमसर्वर दिखाएगा अब आपको करना ये है कि आपने जहां से भी अपना डोमेन नेम खरीदा था उदाहरण के लिए go Daddy या name chip इत्यादि उस अकाउंट में जाकर पहले से जो नेमसर्वर है उसको रिमूव करके क्लाउडफ्लेयर का नेमसर्वर ऐड करना है।

शायद आपको नेमसर्वर चेंज करने का प्रोसेस पता है और अगर ये प्रोसेस आपको नहीं पता है तो अब आगे हम नेमसर्वर को चेंज करना सीखेंगे, हमारा डोमेन नेम गोडैडी से है तो मैं यहां पर दिया गया क्लाउडफ्लेयर का दोनो नेमसर्वर को कॉपी कर लूंगा और अपने गोडैडी अकाउंट में लॉगिन करके इस नेमसर्वर को वहां पर चेंज करूंगा।

Go Daddy में Nameservers Change करना

हो सकता है आपने अपना डोमेन नेम किसी और कंपनी से लिया होगा लेकिन प्रोसेस बिल्कुल सेम ही होता है गोडैडी में डोमेन नेम का नेमसर्वर चेंज करने के लिए सबसे पहले आप https://in.godaddy.com/ इस यूआरएल को ओपन करें और ऊपर दाहिने साइड में sign in के ऊपर क्लिक करके फिर से नीचे sign in पर क्लिक करें।

अब आप अपने डोमेन अकाउंट का यूजर नेम और पासवर्ड डालकर sign in पर क्लिक करें और फिर आप अपने गोडैडी अकाउंट में लॉगिन हो जाएंगे, अब ऊपर दाहिने साइड में आपका नाम दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें और फिर my product के ऊपर क्लिक करें।

अब थोड़ा नीचे के तरफ स्क्रोल करें और आपका डोमेन नेम दिखेगा और उसके सामने DNS पर क्लिक करें और आप DNS Management में आ जाएंगे अब यहां पर थोड़ा सा नीचे के तरफ स्क्रोल करें और गो डैडी के Nameservers दिख जाएगा।

अब आप Change के ऊपर क्लिक करें और I’II use my own nameservers के ऊपर क्लिक करके टिक मार्क कर दें और फिर पहले से दिया हुआ गो डैडी के नेमसर्वर को डिलीट करें और फिर क्लाउडफ्लेयर के नेमसर्वर को यहां पर पेस्ट करने के बाद नीचे दाहिने साइड में Save के ऊपर क्लिक करके इसे सेव कर लें (नीचे चित्र देखें)

I'II use my own nameservers

Save के ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने एक छोटा सा पॉपअप आएगा इसे कंफर्म करने के लिए तो Yes पर क्लिक करके टिक मार्क करें और Continue के ऊपर क्लिक करें अब आपका काम यहां पर पूरा हुआ अब आप चाहें तो अपना गोडैडी अकाउंट से लॉगआउट कर सकते हैं।

अब वापस आप अपने Cloudflare Account में आ जाएं और नीचे Done Check Nameservers पर क्लिक करें, और फिर Get Started पे क्लिक करें और फिर automatic HTTPS rewrites को ऑन करें फिर नीचे Save पर क्लिक करें।

फिर always use HTTPS को ऑन करें और फिर से नीचे Save के बटन पर क्लिक करें, अब auto minify में java script, CSS और HTML इन तीनों के पहले छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क कर दें फिर नीचे Save के बटन पर क्लिक करें।

अब Brotli को ऑन करें और फिर नीचे Save के बटन पर क्लिक करें और फिर Finish के बटन पर क्लिक करें और फिर आप क्लाउडफ्लेयर के Dashboard में आ जाएंगे। अब हमारा Blog क्लाउडफ्लेयर के फ्री CDN के साथ सफलतापूर्वक कनेक्ट हो चुका है।

अब आप चाहे तो अपने Blog के यूआरएल को GTmetrix या Google Page Speed Insights टूल में डाल के चेक कर सकते हैं आप पाएंगे कि आपके ब्लॉग का परफॉर्मेंस एवं लोडिंग स्पीड काफी फास्ट हो चुका है।

ये भी पढ़ें
Website CTR क्या है इसे कैसे बढ़ाएं?

Backlinks Kya Hai वेबसाइट के लिए Backlinks का क्या है महत्त्व

तो हमने यहां पर सीखा 2021 में Website को Cloudflare CDN से Connect कैसे करे कनेक्ट करने के साथ क्लाउडफ्लेयर का बेहतर सेटिंग्स हमने आपको बताया हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आप के सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी और भी सवाल हैं या फिर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!