WP Rocket WordPress Plugin Full Setup हिंदी में

WP Rocket WordPress Plugin Full Setup पूरी दुनिया भर में करोड़ों की संख्या में वेबसाइट बनी हुई है जिसका 60 परसेंट से भी ज्यादा वेबसाइट सिर्फ WordPress पर बनी है।

अगर हम WordPress पर बनी हुई Blog या Website के परफॉर्मेंस के लिए Plugin की बात करें तो wp Rocket plugin टॉप तीसरे नंबर पर आता है। इस प्लगइन के सहायता से हमारा ब्लॉग या वेबसाइट का Loading Speed Fast होता है।

सबसे बड़ी बात ये है कि हम अपने साइट के परफॉर्मेंस के लिए चाहे कितना भी अच्छा से अच्छा Plugin इंस्टॉल कर ले लेकिन उसका सेटअप अच्छी तरह से नहीं करते हैं तो फिर उस प्लगइन का फायदा हमें 20 परसेंट भी नहीं मिल पाता है।

इस पोस्ट में हम WP Rocket WordPress Plugin Full Setup करना सीखेंगे, कौन से सेटिंग्स को एनेबल एवं डीसेबल करना है इस बात को स्क्रीन शॉट के साथ समझने की कोशिश करेंगे और मुझे यकीन है कि जैसे ही आप इस प्लगइन का फुल सेटअप अच्छा तरीका से कर लेंगे वैसे ही आपके साइट का परफॉर्मेंस पहले से काफी अच्छा हो जाएगा।

WP Rocket डाउनलोड एवं इंस्टॉल करना

ध्यान रहे wp Rocket फ्री प्लगइन नहीं है ये एक पेड सर्विस है इसके लिए हम करीब $50 एक साल के लिए पे करते हैं अगर आपने अभी तक इस प्लगइन को नहीं खरीदा है और आप इसका पूरा फायदा लेना चाहते हैं तो इसे खरीदने के लिए यहां देखें। Buy WP Rocket

आप जैसे Buy wp Rocket के लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे आप डब्ल्यूपी रॉकेट के साइट पर चले जाएंगे अब यहां पर Get Wp Rocket Now के बटन पर क्लिक करें।

अब अगर आपके पास एक वेबसाइट है तो आप इनका Single प्लान ले ले ये प्लान अभी $49 में मिल रहा है लेकिन आप ऊपर दिए गए लिंक के द्वारा जाते हैं तो फिर आपको 25 परसेंट Discount में यानी $36 में ही मिल जाएगा।

Single प्लान खरीदने के लिए Buy wp Rocket के बटन पर क्लिक करें, और फिर अपना नाम ईमेल एवं अपना देश का नाम डालने के बाद पेमेंट करने का माध्यम चुने और place order के बटन पर क्लिक करें आपकी खरीदारी पूरी हो जाएगी।

खरीदारी पूरी हो जाने के बाद आप अपने WP Rocket अकाउंट में लॉगिन करें और फिर बाएं साइड में नीचे Download WP Rocket के बटन पर क्लिक करें और फिर आपके सिस्टम में इस प्लगइन का जिप फाइल डाउनलोड हो जाएगा।

अब हम इसी जिप फाइल को अपने WordPress Blog के प्लगइन सेक्शन में जाके Add NEW पर क्लिक करके अपलोड करेंगे।

WP Rocket Zip File को WordPress में Upload करना

अब WP Rocket के जिप फाइल को वर्डप्रेस ब्लॉग में अपलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने वर्डप्रेस एडमिन पैनल में लॉगिन करें फिर बाएं साइड में नीचे plugins पर माउस करसल ले जाकर Add New के बटन पर क्लिक करें।

अब दाहिने साइड में ऊपर Upload Plugin के बटन पर क्लिक करें और फिर नीचे Choose File के बटन पर क्लिक करें और फिर आपके सिस्टम में wp Rocket के जिप फाइल को चुने और फिर open के बटन पर क्लिक करें।

अब wp Rocket plugin वर्डप्रेस में अपलोड हो गया है अब install now के बटन पर क्लिक करें, और फिर Activate के बटन पर क्लिक करें।

अभी तक हमने WP Rocket WordPress Plugin की खरीदारी करके इसे अपना वर्डप्रेस ब्लॉग में अपलोड करके एक्टिवेट कर लिया है अब हम इस Plugin का Full Setup करेंगे तभी हमारा साइट का परफॉर्मेंस एवं लोडिंग स्पीड उच्च कोटि का हो पाएगा।

WP Rocket WordPress Plugin Full Setup हिंदी में

WP Rocket WordPress Plugin Full Setup करने के लिए आप अपने वर्डप्रेस एडमिन पैनल में लॉगिन करें फिर बाएं साइड में Settings के ऊपर अपना माउस करसल ले जाएं और फिर wp Rocket पर क्लिक करें।

अब आपके सामने WP Rocket का Settings ओपन हो जाएगा अब इन सेटिंग्स में Cache, File Optimisation, Media, Preload, Advance Rules इत्यादि ऑप्शन पर क्लिक कर कर के सेटअप पूरा करेंगे। (नीचे चित्र देखें)

WP Rocket all setings
WP Rocket all setings

नोट

हम यहां पर आपको WP Rocket का एक-एक करके अलग-अलग तरह के सेटिंग्स को इनेबल करवाएंगे लेकिन ध्यान रहे आप सेटिंग को इनेबल करने के साथ ही अपने साइट को भी चेक करते रहें अगर किसी सेटिंग्स को इनेबल करने के बाद आपके साइट में कुछ गड़बड़ी दिखने लगे तो फिर आप उस सेटिंग्स को वापस डिसेबल कर दिया करें।

Cache

सबसे पहले सबसे ऊपर Dashboard के नीचे Cache के टैब पर क्लिक करें और फिर enable caching for mobile device और separate cache files for mobile device इन दोनों के छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है और फिर सबसे नीचे save changes के बटन पर क्लिक करके इस सेटिंग्स को सेव कर लें। (नीचे चित्र देखें)

अगर आपके साइट पर मोबाइल और डेस्कटॉप के लिए एक ही थीम है तो फिर separate cache files for mobile device इस ऑप्शन को एनेबल ना करें।

अगर आपके साइट पर यूज़र लॉगइन करके कॅन्टेंट को देख पाते हैं तो फिर आप तीसरा ऑप्शन enable caching for logged in WordPress users इस ऑप्शन को भी इनेबल करने के लिए डब्बे पर टिक मार्क कर सकते हैं।

File Optimisation

Cache के बाद नीचे दुसरा ऑप्शन File Optimisation के टैब पर क्लिक करें और फिर दाहिने साइड में इसका सेटिंग्स ओपन हो जाएगा। अब यहां पर नीचे बताए गए ऑप्शंस को एनेबल करने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करते जाएं।

  • minify CSS files
  • combine CSS files
  • optimise CSS delivery
  • remove unused CSS
  • minify JavaScript files
  • load JavaScript deferred
  • delay JavaScript execution

ऊपर बताए गए सातों सेटिंग्स को एनेबल करने के लिए डब्बे पर टिक मार्क करें और फिर नीचे Save Changes के बटन पर क्लिक करके इस सेटिंग्स को भी सेव कर लें।

Media

अगला सेटिंग्स है मेडिया इसके लिए Media के टैब पर क्लिक करें और फिर दाहिने साइड में इसका सेटिंग्स ओपन हो जाएगा। अब यहां पर नीचे बताए गए ऑप्शंस को Enable करने के लिए डब्बे के ऊपर क्लिक करके टिक मार्क करते जाएं।

  • enable for images
  • enable for iframes and video
  • replace YouTube iframe with preview image (नोट- अगर आप अपने पोस्ट में यूट्यूब वीडियो एंबेड करते हैं तभी इस ऑप्शन को इनेबल करें)
  • add missing image dimensions

ऊपर बताए गए चारों ऑप्शंस को इनेबल करने के लिए छोटे डब्बे पर टिक मार्क करने के बाद नीचे Save Changes के बटन पर क्लिक करके इस सेटिंग्स को भी सेव कर लें।

Preload

अगला ऑप्शन Preload के टैब पर क्लिक करें, एवं नीचे दिए गए सभी ऑप्शन को Enable करें।

  • activate preloading
  • activate sitemap-based cache preloading
  • yoast seo xml sitemap
  • enable link preloading

ऊपर लिस्ट में दिए गए चारों ऑप्शन को Enable करने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर नीचे Save Changes के बटन पर क्लिक करके इस सेटिंग्स को भी सेव कर ले।

WP Rocket Plugin में जो भी जरूरी सेटिंग्स था उसका सेटअप हमने पूरा कर लिया, इतना करते ही आप पाएंगे कि आपके Website का Loading Speed एवं परफॉर्मेंस पहले से डबल हो चुका है।

हमारे साइट का लोडिंग स्पीड सिर्फ एक प्लगइन के माध्यम से ही नहीं बढ़ता है बल्कि इसके लिए कुछ और फैक्टर्स होते हैं। अपने साइट के लोडिंग स्पीड को फास्ट करने के लिए यहां एक गाइड है। How to increase the loading speed of WordPress website

ये भी पढ़ें
How To Disable Google AMP For WordPress Website

Best WordPress Security Plugins

अगर आप WP Rocket WordPress Plugin Full Setup को वीडियो में देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हिंदी वीडियो को देखें।

और अंत में

हमारे साइट का लोडिंग स्पीड एवं परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए वर्डप्रेस पर अनगिनत प्लगइन है लेकिन हमें बहुत सारा अनाप-शनाप Plugin Install नहीं करना चाहिए क्योंकि बहुत सारे प्लगइन इंस्टॉल करने से भी हमारे साइट का लोडिंग स्पीड एवं परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है।

WP Rocket एक पेड Plugin है इसलिए ये फ्री प्लगिन है कहीं बेहतर काम करता है, आजकल फ्री में कुछ नहीं मिलता है अगर कोई आपसे कुछ फ्री में देने को कह रहा है तो आप समझ लीजिए कि वो आपके लिए फ्री से भी ज्यादा महंगा पड़ सकता है।

हमें उम्मीद है ये पोस्ट WP Rocket WordPress Plugin Full Setup के द्वारा आप अपने प्लगइन के सेटिंग्स का फुल सेटअप पूरा कर लिए होंगे, क्या अभी भी आपके पास कोई सवाल है? नीचे कमेंट करके हमें बताएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!