Domain Name Kaise Kharide यहाँ देखें Registration Process

लगभग उन सभी नये ब्लॉगर्स के पास एक सवाल होता है कि Domain Name Kaise Kharide क्योंकि हमारा website बनाने का शुरुआत domain खरीदने से ही शुरू होता है।

Domain Name Kya Hai

Domain name हमारा website का एड्रेस होता है उदाहरण के लिए आप किसी शहर में घर बनाते हैं तो आप अपने सगे संबंधियों को उस घर का पता बताते हैं।

वहीं अगर आप एक website बनाते हैं तो उस वेबसाइट का पता या एड्रेस domain name होता है जिसके जरिए लोग आपके उस वेबसाइट पर पहुंच पाते हैं।

Domain Name ये देखने में एक लग रहा है लेकिन ये दो हीस्सो यानी दो पार्ट में होता है पहला domain यानी .com, .in, .net इत्यादि।

और दूसरा आपके डोमेन का नाम होता है उदाहरण के लिए मेरा डोमेन नेम blogseohelp.com है तो इसमें पहला भाग domain के रूप में .com हो गया और दूसरा नाम name के रूप में blogseohelp है।

.com, .in, .net यह सभी डोमिन का एक्सटेंशन होते हैं अब इसमें से आपको कौन सा एक्सटेंशन चाहिए यह आपके ऊपर निर्भर करता है।

अगर आप अपने blog या website को सभी देशों में रैंक कराना चाहते हैं तो आपको डॉट कॉम इस तरीके का एक्सटेंशन लेना चाहिए और यदि आप अपने ब्लॉग को सिर्फ भारत में ही रैंक कराना चाहते हैं तो आपको डॉट इन एक्सटेंशन लेना चाहिए।

Domain Name Kaise Kharide

अब हम Domain Name Kaise Kharide में आगे बढ़ने से पहले इससे जुड़ी कुछ जरुरी जानकारी जान लेते है। Domain Name हमेशा टॉप लेवल का खरीदना चाहिए इसका महत्व ज्यादा होता है और गूगल भी ऐसे डोमेन को ही ज्यादातर पसंद करता है।

Top Level Domain में .com, .in, .net इत्यादि आते हैं और इन्हें हम कई सारे कंपनियों से रजिस्टर करा सकते हैं।

बहुत सारे बड़े-बड़े कंपनीज ऐसे हैं जो domain बेचते हैं भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर Hostgator, Bluehost, go Daddy, hostinger, bigrock इत्यादि कंपनियां है जिससे आप domain registration करवा सकते हैं।

हमने ये तो जान लिया कि top level domain ही खरीदना चाहिए यानी डोमेन का एक्सटेंशन के बारे में जानकारी ले लिया लेकिन अब name के बारे में थोड़ा समझ लेते हैं।

Domain Name कैसे चुनें

हमारा domain name का चुनाव हमारे नीच से संबंधित होना चाहिए यानी उदाहरण के लिए अगर आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारियां लिखने वाले हैं तो इसके लिए डोमिन का नेम भी इसी विषय से संबंधित होना चाहिए।

उदाहरण के लिए अगर आप अपने ब्लॉग पर ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी डालना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपना डोमेन का नाम रखेंगे blogging यानी आप अपना डोमेन का एक्सटेंशन डॉट कॉम के साथ लेते हैं तो आपका पूरा डोमेन नेम बनेगा blogging.com .

आप अपने डोमेन का नाम कुछ भी रख लेंगे तो भी आपका साइट वैसे ही चलेगा लेकिन अपने नीच से संबंधित डोमेन का नाम रखने से आगे चलकर हमारे साइट की रैंकिंग में काफी मदद मिलती है।

लोग आपके domain name से ही समझ जाते हैं कि आपके साइट पर किस तरह की जानकारी उन्हें मिलने वाली है और गूगल भी आपके डोमेन नेम से आपके साइट की जानकारियों को फाइंड करता है।

ये जो आप पोस्ट पढ रहे हैं इस ब्लॉग पर भी ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारियां डाली जाती है इसलिए मैंने इसका डोमेन नेम blogseohelp.com रखा था तो ये हमारे नीच से संबंधित है।

आप जो भी डोमेन नेम ढूंढ रहे हैं अगर वो नहीं मिल पा रहा है यानी उसे किसी और ने रजिस्टर करा रखा है तो आप उसमें कुछ आगे या पीछे शब्द या अंक जोड़कर ट्राई कर सकते हैं, तो अब चलिए Domain Name Kaise Kharide का पूरा प्रोसेस जान लेते है।

Domain Name खरीदने का प्रोसेस

यहां पर हम Hostgator से एक new domain खरीदने का पूरा प्रोसेस जानेंगे इसके लिए सबसे पहले आप इस लिंक Hostgator Domain पर क्लिक करिए और आप इनके डोमेन वाले पेज पर आ जाएंगे (नीचे चित्र देखें)

domain name kaise kharide

अब आप यहां पर सर्च बॉक्स में अपना डोमेन का नाम एक्सटेंशन सहित डालेंगे उदाहरण के लिए आप अपना डोमेन का नाम blogseohelp रखे हैं तो इसे टाइप करेंगे blogseohelp.com या .in या .net या फिर किसी और एक्सटेंशन के साथ और दाहिने साइड में search के ऊपर क्लिक करेंगे।

अब अगर आपके द्वारा चुना गया नाम उपलब्ध होगा तो नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार दिखेगा और यहां पर बताया जाएगा कि आपका डोमेन नेम उपलब्ध है। (नीचे चित्र देखें)

domain name kaise kharide

साथ ही वही नाम और भी अनेक एक्सटेंशन के साथ में आपके सामने सजेशन के रूप में दिखाया जायेगा आपके इसी डोमेन नेम के सामने Add to cart के ऊपर क्लिक करना है।

Add to cart के ऊपर क्लिक करते ही आपका डोमेन नेम दाहिने साइड में एक छोटा सा विंडो में आ जाएगा जिसमें आपका डोमेन एवं नीचे उसका प्राइस एवं उसके नीचे checkout लिखा रहेगा। (नीचे चित्र देखें)

domain registration

तो आपको checkout के ऊपर क्लिक करके domain खरीदने का प्रोसेस को आगे बढ़ाना है checkout के ऊपर आप जैसे क्लिक करेंगे वैसे नीचे के तरफ आपको कुछ और सर्विस इस डोमेन के साथ ऐड करने के लिए बोला जाएगा जैसे वर्डप्रेस होस्टिंग या बिजनेस ईमेल।

आप चाहें तो इन एक्स्ट्रा सर्विस को भी ऐड कर सकते हैं लेकिन इसके लिए एक्स्ट्रा पैसा लगेगा और आप चाहे तो इन्हें छोड़ सकते हैं फिर सबसे नीचे continue to checkout के ऊपर क्लिक करना है।

continue to checkou के ऊपर क्लिक करते ही आप एक दूसरे पेज में आ जाएंगे अब यहां पर आपको अपना domain name कितने साल के लिए register करना है इसे चून लेंगे। (नीचे चित्र देखें)

domain kharidne ka process

लेकिन यहां पर आपके domain name के साथ एक और सर्विस contact information protection को ऐड कर दिया गया है इससे आपके डोमेन से जुड़ी कांटेक्ट इंफॉर्मेशन सुरक्षित रहता है।

आप चाहे तो इस सर्विस को ले सकते हैं इसके लिए अलग से पैसा लगता है और आप चाहे तो इसके ऊपर क्लिक करके अनटीक कर सकते हैं।

अब आपके सामने दाहिने साइड में domain name के प्राइस टेक्स के साथ दिखेगा उसके नीचे Continue के ऊपर क्लिक करना है।

Continue कंटिन्यू के ऊपर क्लिक करते ही आप एक दूसरे पेज में आ जाएंगे अब यहां पर अगर आपके पास पहले से Hostgator का अकाउंट है तो यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन करेंगे और अगर अकाउंट नहीं है तो फिर create an account के ऊपर क्लिक करेंगे।

Create an account के ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा अब इस फॉर्म को आप को ऊपर से नीचे तक भरना है ये फाॅम contact information के लिए है और फिर नीचे next पर क्लिक करेंगे।

Next के ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने एक और छोटा सा फॉर्म आएगा user information के लिए इसमें आपको अपना ईमेल एवं एक नया पासवर्ड दो बार डालने के बाद फिर से नीचे create an account के ऊपर क्लिक करेंगे।

जब आप दोबारा से ईमेल और पासवर्ड डालकर create an account के ऊपर क्लिक करेंगे तो आप पेमेंट वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर आपको पेमेंट करने के लिए ऑप्शन चुनना है।

आप किस तरह से पेमेंट करना चाहते हैं नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, या क्रेडिट कार्ड या किसी और तरीके से चुनने के बाद नीचे i agree पर क्लिक करके टिक मार्क करना है और फिर दाहिने साइड में Pay Now के ऊपर क्लिक करना है।

Pay Now के ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट करने का ऑप्शन आ जाएगा अगर आप अपने डेबिट कार्ड से पेमेंट करना चाहते हैं तो कार्ड डिटेल्स डालने के बाद नीचे Pay के ऊपर क्लिक करेंगे।

आपका पेमेंट होते ही आपके domain registration का प्रोसेस पूरा हो जाएगा अब आप कभी भी Hostgator के साइट पर आकर अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड जो आपने डोमेन खरीदते समय डाला था उससे लॉगिन करके अपना डोमेन को देख सकते हैं।

आप चाहे किसी भी वेबसाइट से domain name खरीदीये चाहे वो गोडैडी हो होस्टिंगर हो बिग्रॉक हो या ब्लूहोस्ट हो Domain Name Kaise Kharide इसका प्रोसेस बिल्कुल सेम हीं होता है।

अगर आप domain खरीद चुके हैं और इसके साथ ही एक hosting खरीद के website बनाने की सोच रहे हैं तो यहां एक फुल गाइड है। WordPress Blog Kaise Banaye

Domain Name खरीद लेने के बाद हमें एक hosting खरीदना होता है और उसी होस्टिंग में अपना डोमेन को कनेक्ट करना होता है फिर अपने होस्टिंग के ऊपर wordpress को इंस्टॉल करते हैं और ऐसे करके हमारा website बन के तैयार हो जाता है।

ऊपर बताया गया गाइड में डोमेन एवं होस्टिंग खरीदने के साथ ही वर्डप्रेस इंस्टॉल करके पूरी वेबसाइट बनाने का पूरा प्रोफेस बताया गया है।

ये भी पढ़ें
Bluehost से Web Hosting कैसे खरीदें
Blogging Kaise Shuru Karen – जानिए सबकुछ हिंदी में
Google Adsense Approval Trick – हिंदी में संपूर्ण जानकारी
Blogging Se Paise Kaise Kamaye – 7 बेस्ट तरीका

Domain से जुड़ी कुछ और बातें

आप एक बार domain name registration करा लेते हैं तो फिर उसे चेंज नहीं कर सकते हैं इसलिए सोच समझकर ही डोमेन का नाम रखें और कोशिश यही करें कि आपके नीच से संबंधित ही आपका डोमेन का नाम बने।

वैसे आप किसी भी तरह के डोमेन नेम पर कोई सा भी नीच से जुड़ी वेबसाइट को रैंक करा सकते हैं लेकिन उसमें फिर कुछ ज्यादा ही मेहनत लगता लगता है और नीच से जुड़ी domain को rank कराना आसान होता है।

Domain हमेशा विश्वसनीय यानी trusted वेबसाइटों से ही खरीदें सस्ता के चक्कर में किसी अनाप-शनाप website से ना लें क्योंकि वो कभी भी बंद हो सकती है और हो सकता है आपको अपने डोमेन ट्रांसफर करने का मौका भी ना मिले।

अपना domain name को समय से renewed कराएं क्योंकि रिन्यूएबल डेट के बाद वो कैंसिल हो जाएगा और कोई और उसे रजिस्टर करा लेगा।

Domain Name Kaise Kharide

अगर आप गो डैडी से एक अच्छा डोमेन का चुनाव करना और उसे खरीदने का फुल प्रोसेस वीडियो में देखना चाहते हैं तो नीचे हमने blogseohelp का यूट्यूब वीडियो को एंबेड किया है इसे देखें और एक अच्छा डोमेन का चुनाव करके उसे खरीदें।

तो हमने यहां पर सिखा Domain Name Kaise Kharide एवं डोमेन से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को भी जाना।

अगर आपको ये पोस्ट Domain Name Kaise Kharide पसंद आई हो तो इस blog को सब्सक्राइब जरूर करें और अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी किसी भी तरह का सवाल या सुझाव अभी भी बाकी है तो नीचे कमेंट करना ना भूले।

3 thoughts on “Domain Name Kaise Kharide यहाँ देखें Registration Process”

  1. अपने domain से जुड़ी वो सभी जानकारी यहां पर बता चुके हैं और हमें कुछ पूछने के लिए कुछ रह ही नहीं गया है धन्यवाद

    Reply
  2. बहुत बहुत शुक्रिया सर । अमूल्य जानकारी के लिये

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!