भारत में Best Hindi Blogs List 2023 – Top हिंदी ब्लॉग लिस्ट

हम यहां पर भारत में top best hindi blogs list 2023 देने जा रहे हैं जो हिंदी के क्षेत्र में सालो से वेब जगत में काम कर रहे हैं एवं इस भाषा का प्रसार प्रचार करने के साथ ही यहां पर आपको महत्वपूर्ण जानकारियां सरल भाषा में मिल रहा है।

अगर आपको भी भारत के टॉप हिंदी ब्लॉग लिस्ट चाहिए या आप Hindi Blogs List ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ चुके हैं यहां आपको वो सब मिलेगा उन उच्च कोटि के पोस्ट लिखने वाले और हाई डीए पीए वाले हिंदी ब्लॉग का लिस्ट मिलने जा रहा है।

यहां पर entertainment blogs in hindi का लिस्ट भी मिलेगा और hindi blog writing करने वाले ब्लॉगर का डिस्क्रिप्शन के साथ उनका फोटो एवं कुछ बेसिक डीटेल्स भी मिल जाएगा। हो सकता है आपके ब्लॉग को भी यहां पर लिस्ट किया गया है अगर नहीं है तो पोस्ट के लास्ट में आप अपने उच्च क्वालिटी ब्लॉग के बारे में बताएं।

यह पोस्ट निम्नलिखित विषयों को कवर करेगी: छुपाएं

best hindi blogs

भारत देश के मातृभाषा हिंदी है यानी इसके मतलब कि यहां पर हिंदी में जानने एवं पढ़ने वालों की संख्या बड़ी तादाद में हैं और ऐसे में आप भी हिंदी भाषा में ही जानकारियां पढ़ना पसंद करते हैं।

अभी के समय में वेब जगत में hindi blogs यानी हिंदी भाषा में अच्छी जानकारियां देने वाले bloggers की संख्या धीरे-धीरे तेजी से बढ़ रही है।

हम आपको यहां पर उन blogs list देने जा रहे हैं और उन ब्लॉग को लिखने वाले bloggers से परिचय भी कराएंगे साथ ही कौन सा ब्लॉग कौन से टॉपिक पर है हम आपको ये भी बताएंगे।

जिनको इंग्लिश भाषा का बहुत ज्यादा ज्ञान नहीं है उनके लिए ये hindi blogs काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं क्योंकि अब उन्हीं के भाषा में उनके सवालों का जवाब इन blogs पर मिला करेगा।

तो चलिए अब हम उन 25 bloggers के बारे में एक-एक करके जानते हैं हम आपको इन ब्लॉगर से परिचय भी कराएंगे एवं ये Blogging से किस तरह से कमाई करते हैं इसके बारे में भी आपको बताएंगे।

Best Blogs in Hindi

बहुत ही खुशी की बात है कि वेब जगत में हिंदी का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है। कुछ साल पहले हमें इंटरनेट पर Hindi Post पढ़ने को नहीं मिलते थे लेकिन भारत के कुछ Best Hindi Bloggers इस क्षेत्र में सामने आए और हिंदी में लेखन शुरू किया।

हमने काफी रिसर्च किया है इन Hindi Bloggers के List को तैयार करने में और हम 2023 में उन प्रमुख एवं बेहतरीन हिंदी ब्लॉगर्स का लिस्ट आपको देने जा रहे हैं यहां पर आपको लगभग सभी विषयों पर हिंदी में आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें
Domain Name Kaise Kharide यहाँ देखें Registration Process
Bluehost से Web Hosting कैसे खरीदें

भारत में 25 Best Hindi Blogs List In India

1. akaltara.blogspot.com

akaltara.blogspot.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है जिसे राहुल कुमार सिंह जी ने बनाया था। इस ब्लॉग का वेब जगत में हिंदी के क्षेत्र में महान योगदान रहा है। इस hindi blog पर आप भारतीय सभ्यता संस्कृति एवं पर्यटक क्षेत्रों की जानकारी हिंदी में पा सकते हैं इसके साथ ही अन्य अलग-अलग सरकारी कामकाज एवं कविताएं एवं कहानियो से भरा हुआ ये हिंदी ब्लॉग।

इस समय राहुल जी के द्वारा दिए जा रहे सेवाओं की जानकारी इस प्रकार है- संयुक्त संचालक, संस्कृति और पुरातत्व, रायपुर और छत्तीसगढ़ में सेवाओं का देना एवं समय-समय पर संस्कृति और पुरातत्व विभागाध्यक्ष के पद दायित्व का निर्वाह करना।

मालिक के नामराहुल कुमार सिंह
कब बनाया गयाApril 2010
ब्लॉग के विषय भारतीय सभ्यता संस्कृति
ब्लॉग से कमाईनही
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक)1,995,329 (19/01/2023)

02. Hindivibhag (हिंदी में ब्लॉगिंग)

Hindivibhag.com इस hindi blog पर हिंदी स्टोरी, हिंदी कोट्स, ब्लॉगिंग इत्यादि से संबंधित जानकारियां पब्लिश की जाती है। Hindivibhag ने वेब जगत में हिंदी को बढ़ावा देने में काफी सहयोग किया है।

Hindivibhag ब्लॉग को निशिकांत जी ने बनाया था इन्होंने हिंदी विश्वविद्यालय में B.A. और इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में B.Ed किया और दिल्ली विश्वविद्यालय में M.A. करने के बाद hindi blogging की यात्रा शुरू की थी।

मालिक के नामनिशिकांत जी
कब बनाया गया लगभग 4 वर्ष
ब्लॉग के विषय हिंदी स्टोरी, हिंदी कोट्स, ब्लॉगिंग
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 136,724 (19/01/2023)

03. Sushiltechvision.com (Blogging, Online Earning)

sushil kumar
sushil kumar

sushiltechvision.com एक बहुत ही पुराना हिंदी ब्लॉग है और इसे हमने hindi blogs list in india मे इसलिए भी जगह दिया क्योंकि यहां पर आपको जो भी जानकारी मिलती है वो सौ परसेंट रियल होती है।

इस blog के founder सुशील कुमार है इसके साथ ही इनका एक यूट्यूब पर चैनल भी है जिसका नाम है Techvihaar और इस चैनल पर इन्होंने यूट्यूब, ब्लॉगिंग के साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि सेवाओं को ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस बताया हुआ है।

अगर आप blogging और online earning से संबंधित हिंदी में आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप इस साइट पर विजिट कर सकते हैं यहां पर आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब कमेंट के रूप में देर सबेर जरूर मिलता है।

ये अपने blog से adsense के जरिए कमाई करते हैं इनके domain की authority 17, page authority 28 एवं Alexa global ranking 309,954 है और ये मेट्रिक जनवरी 2023 को देखा गया था।

मालिक के नाम सुशील कुमार
कब बनाया गया जनवरी 2016
ब्लॉग के विषय blogging, technology, online earning
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 309,954 (19/01/2023)

04. Computerhindinotes (computer technology)

Computerhindinotes.com एक हिंदी ब्लॉग है जहां पर आप को कंप्यूटर से संबंधित जैसे DCA, PGDCA इत्यादि जानकारी हिंदी में मिलती है। इस site के फाउंडर मिस्टर आशीष विश्वकर्मा है ये ब्लॉग लगभग 5 साल पुराना है।

इस साइट का DA 18, PA 40 एवं Alexa global ranking 111,158 जनवरी 2023 को मापा गया था। एवं आशीष विश्वकर्मा जी अपने साइट पर ऐडसेंस के द्वारा कमाई करते हैं।

मालिक के नाम आशीष विश्वकर्मा
कब बनाया गया लगभग 5 वर्ष
ब्लॉग के विषय DCA, PGDCA
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 111,158 (19/01/2023)

05. Techyukti (Blogging, IT, Computer)

Techyukti.com भी एक hindi blog है और यहां पर हमें Blogging, IT, Computer एवं internet से जुड़ी सभी जानकारियां हिंदी आर्टिकल के रूप में उपलब्ध कराई जाती है। इस ब्लॉग के रचयिता है Satish kushvaha जी।

सतीश कुशवाहा जी अपने blog से Adsense एवं Affiliate marketing के माध्यम से कमाई करते हैं इस ब्लॉग का DA (domain authority) 27, PA (page authority) 41 एवं Alexa global ranking 34,378 है और इसे जनवरी 2023 को देखा गया था।

मालिक के नाम Satish kushvaha
कब बनाया गया लगभग 6 वर्ष
ब्लॉग के विषय Blogging, IT, Computer, internet
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 34,378 (19/01/2023)

calculatemyage.net

कैलकुलेटर नेट एक ऐसा आयु कैलकुलेटर टूल है जिसके जरिए आप अपना उम्र का पता लगा सकते हैं इस टुल में आप जैसे ही अपना जन्मतिथि डालकर कैलकुलेट का बटन दबाते हैं वैसे ही ये टूल आपको ये बता देता है कि आप अभी तक कितने साल कितने महीने और कितने दिन के हो चुके हैं।

इस टूल को Calculatemyage के टीम ने बनाई है और यहां पर और भी आपको कई सारे हेल्पफुल टूल मिल जाएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने काम को आसान बना पाएंगे। इस टूल में किया गया तकनीक का इस्तेमाल ज्यादातर पश्चिमी देश करते हैं आप भी अपना उम्र का पता इस टूल के जरिए लगा सकते हैं।

मालिक के नाम calculatemyage.net Team
कब बनाया गया सितंबर 2018
टुल का नामAge Calculator
टूल से कमाईAdsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 1M (25/04/2024)

06. Gyanipandit हिंदी ब्लॉग लिस्ट

Gyanipandit.com एक वो हिंदी ब्लॉग है जहां पर आपको Education, Motivation, Career, and Information से जुड़ी जानकारियां हिंदी में मिलती है। इस hindi blog का रचयिता Mayur Kharapkar हैं।

इनके साइट की global Alexa ranking 54,109 है और इसकी गणना जनवरी 2023 में की गई थी। Mayur Kharapkar जी अपने ब्लॉग पर Adsense के जरिए कमाई करते हैं।

मालिक के नाम Mayur Kharapkar
कब बनाया गया सितंबर 2014
ब्लॉग के विषय Education, Motivation, Career, and Information
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 54,109 (19/01/2023)

ये भी पढ़ें
WordPress Blog Kaise Banaye | हिंदी में सभी जानकारी
ब्लॉग की सभी जरुरी सेटिंग्स करना सिखें – Blogger Settings In Hindi

07. Achhikhabar (quotes, stories, self improvement)

Achhikhabar.com के फाउंडर गोपाल मिश्रा जी है इन्होंने अपना इस हिंदी ब्लॉग को इसलिए बनाया था ताकि हम सभी को quotes, stories, self improvement इत्यादि की जानकारी वेब जगत में उपलब्ध करा सकें।

इस ब्लॉग का Alexa global ranking 74,229 है जिसे जनवरी 2023 को देखने में मिला था। इन्होंने अपने ब्लॉग से Adsense के जरिए कमाई का जरिया चुना है। Achhikhabar blog को 2011 में बनाया गया था

मालिक के नाम गोपाल मिश्रा
कब बनाया गया अगस्त 2011
ब्लॉग के विषय quotes, stories, self improvement
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 74,229 (19/01/2023)

08. Techshole (टेक्नोलॉजी की जानकारी हिंदी में)

techshole

Techshole.com एक बेस्ट हिंदी ब्लॉग में से एक है जिसके संस्थापक श्रीमान रणजीत सिंह जी है. जो एक प्रोफेशनल ब्लॉगर और युट्यूबर है. इनके इस बेहतरीन हिंदी ब्लॉग पर ब्लॉग्गिंग, पैसे कैसे कमाए, क्रिप्टोकरेंसी, कंप्यूटर जैसे विषयों पर विस्तार से अच्छी जानकारी पढ़ने को मिलती है।


रणजीत सिंह जी के कई सारें ब्लॉग है जिनसे वे Top Hindi Blogger में शामिल होकर अच्छी Earning कर रहे है. इस ब्लॉग से वे Google Adsense से कमाई करते है. ब्लॉग की डोमेन अथौरिटी (DA) 20 और पेज अथौरिटी (PA) 36 एवं Alexa Ranking 81,300 है यह मैट्रिक जून महीने में देखा गया था।

मालिक के नामरणजीत सिंह
कब बनाया गयादिसम्बर 2019
ब्लॉग के विषयब्लॉग्गिंग, पैसे कैसे कमाए, कंप्यूटर, निवेश इत्यादि
ब्लॉग से कमाईगूगल एडसेंस और एफिलिएट
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक)81,300 (26/06/2023)

09. Hindisoch (motivational, quotes, biography)

Hindisoch.com हमारे लिए वेब जगत में हिंदी कॉन्टेंट मुहैया कराती है इस साइट पर motivational article, quotes एवं biography से संबंधित सभी जानकारियां हिंदी में मिलता है। अगर आप hindi blog पढ़ना पसंद करते हैं तो ये साइट आपके लिए है।

पवन कुमार जी अपने इस ब्लॉग से adsense के द्वारा कमाई करते हैं इनके साइड का Alexa global ranking 168,866 है और इसे जनवरी 2023 में मापा गया था।

मालिक के नाम पवन कुमार
कब बनाया गया 7.5 वर्ष पहले
ब्लॉग के विषय motivational, quotes, biography
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 168,866 (19/01/2023)

10. Happyhindi (business idea, biography, quotes)

Happyhindi.com को Manish Vyas जी ने सन 2014 में बनाया था और इनको इस ब्लॉग को बनाने का मेन मकसद हिंदी प्रेमियों को हिंदी में आर्टिकल उपलब्ध कराना था।

Hindi blogging के दुनिया में इस Blog का महत्वपूर्ण योगदान रहा है इन्होंने अपने ब्लॉग पे business idea, biography, quotes इत्यादि से संबंधित विषयों को कवर किया है।

Happyhindi के परफॉर्मेंस को जनवरी 2023 में चेक किया गया था जो इस प्रकार है Alexa global ranking 132,521 और ये अपने ब्लॉग से ऐडसेंस के जरिये कमाई करते हैं।

मालिक के नाम Manish Vyas
कब बनाया गया 7.5 वर्ष पहले
ब्लॉग के विषय business idea, biography, quotes
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 132,521 (19/01/2023)

11. Shoutmehindi (online earning, SEO, blogging)

Shoutmehindi.com पर आपको पैसे कमाने से लेकर blogging और digital marketing, business idea इत्यादि से संबंधित जानकारी हिंदी में मिलता है।

इस hindi blog के मालिक Harsh Aggarwal है अगर आप blogging और digital marketing, business idea इत्यादि से जुड़ी आर्टिकल हिंदी में पढ़ना चाहते हैं तो ये ब्लॉग आप ही के लिए है।

Shoutmehindi के global Alexa rank 153,357 है और इसे जनवरी 2023 में मापा गया था।

मालिक के नाम Harsh Aggarwal
कब बनाया गया जून 2015
ब्लॉग के विषय blogging, digital marketing, business idea
ब्लॉग से कमाई Adsense, Affiliate Promotion
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 153,357 (19/01/2023)

12. Hindimehelp (blogging, social media, internet, money making)

Hindimehelp.com एक हिंदी आर्टिकल प्रदान करने वाला ब्लॉग है और इसे Rohit Mewda जी ने सन 2014 में बनाया था, तो अगर आप blogging, social media, internet, money making से संबंधित hindi blog पढना पसंद करते हैं तो आपका यहां पर स्वागत है।

अगर इस ब्लॉग का परफॉर्मेंस देखा जाए तो इसके Alexa global rank 55,073 है और ये मेट्रिक जनवरी 2023 में देखा गया था, एवं इस ब्लॉग का कमाई का जरिया adsense है

मालिक के नाम Rohit Mewda
कब बनाया गया 7.5 वर्ष पहले
ब्लॉग के विषय blogging, social media, internet, money making
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 55,073 (19/01/2023)

13. Inhindihelp (Blogging, social media)

Inhindihelp.com हमें blogging एवं social media से संबंधित जानकारी हिंदी में देता है इसके साथ ही यहां पर आपको कुछ wordpress plugins के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।

इस ब्लॉग के फाउंडर यानी मालिक है mr Aman Kumar Singh और ये करीब इस साइट पर पिछले 5 सालों से हिंदी में जानकारी प्रदान कर रहे हैं। इस ब्लॉग के Alexa global rank 90,857 है, एवं ये अपना ब्लॉग से एडसेंस के द्वारा कमाई करते हैं।

मालिक के नाम Aman Kumar Singh
कब बनाया गया लगभग 5 वर्ष
ब्लॉग के विषय blogging, social media
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 90,857 (19/01/2023)

14. Blog SEO Help (Blogging से जुड़ी सभी जानकारी)

sushil singh
sushil singh

Blogseohelp.com एक ऐसा hindi blog है जो नए bloggers को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है एवं उन्हें हिंदी में वो सभी जानकारी प्रदान कर रहा है जो पिछले कुछ सालों तक इंग्लिश या फिर अन्य भाषाओं में हुआ करते थे।

इस blog के रचयिता यानी Founder mr Sushil Singh हैं एवं वो यहां पर लगातार शुरू से ही new bloggers के उत्साह बढ़ाने एवं उनकी जानकारियों की कमी को पूरा करने का काम किया है।

वैसे तो यह ब्लॉग अभी नया है लेकिन यहां पर डाले गए सामग्री की गुणवत्ता के आधार पर हमने इसे top best hindi blogs में शामिल किया है तो अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अभि नये हैं यहां पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो ये ब्लॉग आप ही के लिए है।

मालिक के नाम Sushil Singh
कब बनाया गया 1.5 वर्ष पहले
ब्लॉग के विषय Blogging
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 309,592 (19/01/2023)

15. Blogging Hindi

BloggingHindi.com एक ऐसा ब्लॉग है जहां जहां पर आपको ब्लॉगर या वर्डप्रेस पे ब्लॉग बनाना एवं SEO ऑप्टिमाइज करने की जानकारी आपको हिंदी में मिलती है इस ब्लॉग के मालिक Arshad Noor जी हैं।

BloggingHindi ब्लॉग को May 2016 में बनाया गया था इस Blog का कमाई का मुख्य जरिया गूगल ऐडसेंस है एवं इस ब्लॉग का मेन मकसद hindi blog post उपलब्ध कराना है।

हमने भारत में Hindi Bloggers List में इस ब्लॉग को शामिल किया है अगर आप Blogging एवं SEO से संबंधित जानकारी ढूंढ रहे हैं तो इस ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं।

मालिक के नाम Arshad Noor
कब बनाया गया मई 2016
ब्लॉग के विषय Blogging
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 445,907 (19/01/2023)

अब हम इस लिस्ट में आगे की कड़ी में आपको कुछ news website मुहैया कराएंगे जो हिंदी में हमें समाचार उपलब्ध कराते हैं।

Sarkari Result Website

अब हम कुछ सरकारी जॉब वेबसाइट का लिस्ट देंगे जहां पर आपको सरकारी जॉब एवं वैकेंसी और एजुकेशन से संबंधित बातें हिंदी में मिला करेगी।

1. govjobsarkari

Govjobsarkari.com एक ऐसा वेबसाइट है जहां पर आपको Sarkari Result, Latest Jobs, Admit Card, Answer Key इत्यादि सभी जानकारियां बिना आधिकारिक वेबसाइट पर गए ही मिल जाया करेगी और इसके लिए आपको ब्राउज़र में अलग-अलग कई सारे सरकारी वेबसाइटों पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगा।

अगर आप ए के स्टूडेंट हैं पढ़ाई कर रहे हैं या फिर पढ़ाई पूरा करने के बाद जॉब ढूंढ रहे हैं तो govjobsarkari.com को बुकमार्क कर सकते हैं और सभी तरह के सरकारी नौकरी एवं पढ़ाई में आने वाली चीजें इस वेबसाइट पर बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाए करेगा।

Top Best Hindi News Blog

1. Zeenews hindi

zeenews.india.com/hindi एक हिंदी समाचार वेबसाइट है यहां पर हमें हिंदी में लगभग सभी तरह के न्यूज़ मिलते हैं और इस चैनल को हमने सच्चाई की कसौटी पर बिल्कुल खड़ा पाया है।

इनका यूट्यूब पर भी चैनल है जहां पर हमें पल-पल की समाचार वीडियो के रूप में मिलता रहता है और इस चैनल का नाम है india.com अगर आप यूट्यूब पर इस नाम को डालकर सर्च करेंगे तो ये चैनल आपके सामने आ जाएगा।

इस चैनल पर ज्यादातर वीडियो सुधीर चौधरी जी का आता है जो हमें हिंदी में न्यूज़ सुनाते हैं अगर आपको हिंदी में समाचार आर्टिकल के रूप में पढ़ना पसंद है तो आप zeenews.india.com/hindi पर विजिट कर सकते हैं।

मालिक के नाम ——-
कब बनाया गया 24 वर्ष पहले
ब्लॉग के विषय हिंदी समाचार
ब्लॉग से कमाई Adsense और अन्य
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 735 (19/01/2023)

2. Newstrend

Newstrend.news एक हिंदी समाचार वेबसाइट है यहां पर हमें लगभग सभी तरह के समाचार हिंदी में उपलब्ध कराया जाते हैं। इस न्यूज़ वेबसाइट को सितंबर 2015 में बनाया गया था एवं इसका टॉपिक politics, facts, sport, entertainment, history, spiritual, lifestyle इत्यादि है।

इस वेबसाइट का Alexa global ranking जनवरी 2023 को 27,166 है इस साइट पर आपको राजनीति, विशेष, बॉलीवुड, अध्यात्म, स्वास्थ्य, राशिफल एवं रिलेशनशिप्स से जुड़ी सभी तरह के समाचार हिंदी में मिलते हैं।

मालिक के नाम न्यूज़ ट्रेंड नेटवर्क कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड
कब बनाया गया सितंबर 2015
ब्लॉग के विषय समाचार
ब्लॉग से कमाई Adsense और अन्य
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 27,166 (19/01/2023)

ये भी पढ़ें
Blog Ko Google Par Kaise Laye – स्टेप बाय स्टेप हिंदी में
Free Blog Kaise Banaye पैसे कमाने वाला ब्लॉग 2021

3. Jagran (Hindi News Blog)

Jagran.com को आप हिंदी समाचारों के लिए अपने ब्राउज़र में इसे सर्च कर सकते हैं आप इसके एप्लीकेशन को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर आपको हिंदी में ताजा समाचार राष्ट्रीय समाचार, स्पेशल, पॉलिटिक्स, दुनिया, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल, टेक ज्ञान एवं साथ ही क्रिकेट से जुड़ी समाचार भी पढ पाएंगे। Jagran news का Alexa global rank जनवरी 2023 को 1184 है।

मालिक के नाम जागरण प्रकाशन लिमिटेड
कब बनाया गया 1997
ब्लॉग के विषय समाचार
ब्लॉग से कमाई Adsense और अन्य
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 1184 (19/01/2023)

4. AajTak.intoday.in

aajtak.in एक hindi news website है और यहां पर आपको राजनीति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, लाइफ़स्टाइल, बिजनेस, खेल एवं टेक्नोलॉजी से जुड़ी और भी बहुत तरह के समाचार हिंदी में मिलते हैं।

इस hindi blog का Alexa global ranking जनवरी 2023 में 528 मापा गया था। आज तक हिंदी न्यूज़ चैनल भी है और इन्हीं का ये हिंदी ब्लॉग हिंदी में समाचार उपलब्ध कराता है।

मालिक के नाम लिविंग मीडिया
कब बनाया गया 1996
ब्लॉग के विषय समाचार
ब्लॉग से कमाई Adsense और अन्य
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 528 (19/01/2023)

5. Bhaskar

Bhaskar.com एक हिंदी न्यूज़ ब्लॉग है यहां पर आपको लगभग सभी तरह के समाचार हिंदी में पढ़ने के लिए मिल जाएंगे चाहे वो राजनीति से जुड़ी हो खेल से संबंधित हो या फिर लाइफस्टाइल का समाचार हो।

मालिक के नाम रमेश चंद्र अग्रवाल
कब बनाया गया 1998
ब्लॉग के विषय समाचार
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 801 (19/01/2023)

अब हम आपको कुछ top mixed content Hindi blog के बारे में नीचे बताएंगे इस तरह के वेबसाइट पर आपको लगभग सभी तरह के विषय पढ़ने को मिल जाएंगे।

Mixed Content Hindi Blog In India

भारत में कुछ website ऐसे भी हैं जहां पर आप जिस भी तरह के कॉन्टेंट ढूंढेंगे वो सभी आपको उस साइट पर मिलेगा और इसे हम Mixed Content Hindi Blog कहते हैं।

1. Ajabgjab

Ajabgjab.com एक ऐसा hindi website है जहां पर आपको हिंदी कहानियां, प्रेरणादायक लेख, सुविचार, ज्योतिष, धर्म, घरेलू नुस्खे, एवं स्वास्थ्य से जुड़ी सभी तरह के आर्टिकल आपको पढ़ने को मिल जाएंगे।

इस हिंदी ब्लॉग को बने हुए लगभग 7 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं और यहां पर ऐडसेंस के द्वारा कमाई की जाती है इस blog का Alexa global rank 186,310 है जो जनवरी 2023 को देखा गया था।

मालिक के नाम विवेका गोयल
कब बनाया गया सितम्बर 2013
ब्लॉग के विषय कहानियां, प्रेरणादायक लेख, सुविचार, ज्योतिष, धर्म, घरेलू नुस्खे, स्वास्थ्य
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 186,310 (19/01/2023)

2. Deepawali.co.in

Deepawali.co.in पर आपको कई तरह के कैटेगरी में आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे जैसे जीवन परिचय, त्यौहार, उल्लेख, प्रेरणादायक हिंदी कहानी, हिंदी सुविचार एवं स्वास्थ्य इत्यादि।

इस हिंदी ब्लॉग को करीब 7 साल पहले चालू किया गया था और यहां पर adsense के द्वारा कमाई की जाती है। तो अगर आप ऊपर बताए गए कैटेगरी के अनुसार हिंदी आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर विजिट कर सकते हैं।

मालिक के नाम पवन अग्रवाल
कब बनाया गया 2013
ब्लॉग के विषय जीवन परिचय, त्यौहार, उल्लेख, हिंदी कहानी, सुविचार, स्वास्थ्य
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 17,578 (19/01/2023)

3. hinditechguru

hinditechguru.com के फाउंडर मयंक भारद्वाज जी हैं और इन्होंने इस साइट का निर्माण करीब 9 साल पहले किया था। इस hindi blog पर आपको फोटोशॉप, कोरल ड्रॉ एवं ऑनलाइन पैसे कमाने से संबंधित बहुत सारे आर्टिकल हिंदी में मिल जाएंगे।

इस ब्लॉग से कमाई का जरिया ऐडसेंस है एवं इस साइट का Alexa global ranking 944,148 है जो जनवरी 2023 में देखा गया था।

मालिक के नाम मयंक भारद्वाज
कब बनाया गया 2012
ब्लॉग के विषय फोटोशॉप, कोरल ड्रॉ, ऑनलाइन कमाई
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 944,148 (19/01/2023)

4. top.howfn.com

top.howfn.com एक हिंदी में जानकारी प्रदान करने वाला ब्लॉग है यहां पर आपको हिंदी न्यूज़, शायरी, नौकरी, समाचार, जीके, एवं इंटरनेट से संबंधित बहुत सारे आर्टिकल मिलेंगे। Hindi Blogging के क्षेत्र में इन्होंने अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है

इस ब्लॉग को बने हुए लगभग 7 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं एवं इसका Alexa global ranking 775,438 के आसपास जनवरी 2023 को देखा गया था।

मालिक के नाम आदित्य बिरला
कब बनाया गया 2015
ब्लॉग के विषय न्यूज़, शायरी, नौकरी, समाचार, जीके, इंटरनेट
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 775,438 (19/01/2023)

अब हम आपको शायरी से जुड़ी कुछ Top poetry blog in hindi की जानकारी देंगे जहां पर आप शायरी आर्टिकल को पढ़ पाएंगे।

5. Kyahai.net

Kyahai

Kyahai.net कुलदीप मनोहर सिंह के द्वारा बनाया हुआ एक hindi mix content blog है और यहां पर आपको कई तरह के विषय में हिंदी आर्टिकल पढ़ने को मिलेंगे, जैसे ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारी, ऑनलाइन पैसा कमाने वाला पोस्ट, इंटरनेट, स्वास्थ्य, त्योहार, हिंदी शायरी इत्यादि।

कुलदीप मनोहर जी ने इस hindi blog को इसी मकसद से बनाया था ताकि जिन्हें इंग्लिश भाषा का ज्ञान नहीं है वो इंटरनेट पर हिंदी में आर्टिकल पढ़ सकें एवं जिन्हें हिंदी के साथ इंग्लिश भाषा का ज्ञान है वो भी हिंदी आर्टिकल पढ़ने का लुत्फ उठा सकें, इन्होंने अपना इस ब्लॉग को 14-08-2019 को लांच किया था तो अगर आप top mix content hindi blogs ढूंढ रहे हैं तो आप इस साइट पर जा सकते हैं।

मालिक के नाम कुलदीप मनोहर सिंह
कब बनाया गया 2019
ब्लॉग के विषय ब्लॉगिंग, ऑनलाइन कमाई, इंटरनेट, स्वास्थ्य, त्योहार, शायरी
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 173,598 (19/01/2023)

6. Adviceduniya

adviceduniya com

Adviceduniya.com अगर आपको online earning, technology, social media सहित और भी अलग-अलग कई सारे विषयों पर hindi mix content blogs चाहिए तो आपके लिए Adviceduniya एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Adviceduniya.com को गोपाल सिंह जी 22 अप्रैल 2019 को बनाए थे इन्हीं hindi bloggers के वजह से आज वेब जगत में हिंदी छा गया है।

मालिक के नाम गोपाल सिंह
कब बनाया गया 2019
ब्लॉग के विषय online earning, technology, social media
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 586,218 (19/01/2023)

Top poetry blog in hindi

1. Shayarism

shayarism.com एक ऐसा हिंदी शायरी वेबसाइट है जहां पर आपको शायरी एवं कविता का हिंदी में आर्टिकल पढ़ने को मिलेगा। इस ब्लॉग का hindi poetry blogging के क्षेत्र में काफी योगदान रहा है

इस hindi blog को चालू हुए करीब 12 साल हो चुके हैं एवं इनकी इस ब्लॉग से कमाई का जरिया adsense एवं affiliate marketing है। इस blog की Alexa global ranking की बात करें तो यह जनवरी 2023 को 586,218 था।

मालिक के नाम Gopal Singh
कब बनाया गया 12 वर्ष पहले
ब्लॉग के विषय डिजिटल इंडिया, टेक्नोलॉजी, बिजनेस, पैसा कमाने, लाइफ सक्सेस, ब्लॉगिंग, इंटरनेट
ब्लॉग से कमाई adsense, affiliate marketing
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 586,218 (19/01/2023)

2. dilkikitaab.wordpress.com

dilkikitaab.wordpress.com भी एक शायरी की दुनिया में हिंदी आर्टिकल देने वाला ब्लॉग है hindi poetry blogging के क्षेत्र में उन्होंने अच्छा काम किया है।

इस ब्लॉग पर शायरी, गजल, कविता एवं कहानी से जुड़ी आर्टिकल आपको यहां पर हिंदी में मिल जाएंगे। इस ब्लॉग के फाउंडर मयंक भट्ट जी हैं एवं इनका यहां से कमाई adsense एवं affiliate प्रमोशन के द्वारा होता है।

मालिक के नाम मयंक भट्ट
कब बनाया गया ——-
ब्लॉग के विषय शायरी, गजल, कविता, कहानी
ब्लॉग से कमाई नहीं
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) ——-

3. hindi.astroyogi.com

hindi.astroyogi.com एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है जहां पर आपको भारतीय त्योहारों से संबंधित हिंदी में आर्टिकल मिलते हैं।

इस साइट पर हमें राशिफल, पंचांग, कुंडली, फेस्टिवल, आध्यात्मिकता, अंक ज्योतिष, कुंडली मिलान इत्यादि से संबंधित बहुत सारे आर्टिकल हिंदी में मिलेंगे, Festival hindi blogging के क्षेत्र में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।

मालिक के नाम मीणा कपूर
कब बनाया गया 2001
ब्लॉग के विषय भारतीय त्योहार
ब्लॉग से कमाई ——
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 22,912 (19/01/2023)

4. ulooktimes.blogspot.com

ulooktimes.blogspot.com एक हिंदी में आर्टिकल प्रदान करने वाला ब्लॉग है एवं यहां पर आपको कविता कहानी एवं शायरी से जुड़ी हिंदी आर्टिकल आपको पढ़ने को मिलेंगे।

Hindi Blogging के क्षेत्र में इनका भी अच्छा कोशिश रहा है इस ब्लॉग के रचयिता डॉ सुशील कुमार जोशी जी हैं एवं यहां से इनकी कमाई का जरिया adsense और affiliate marketing है।

ये hindi website करीब 19 साल से भी ज्यादा पुराना है एवं अगर इसका Alexa global ranking की बात करें तो इसे जनवरी 2023 को 171,048 पाया गया था।

मालिक के नाम सुशील कुमार जोशी
कब बनाया गया July 2007
ब्लॉग के विषय कविता, कहानी एवं शायरी
ब्लॉग से कमाई Adsense
ब्लॉग का रैंकिंग (वैश्विक) 171,048 (19/01/2023)

ये भी पढ़ें
Blogging Kaise Shuru Karen – जानिए सबकुछ हिंदी में

Backlinks Kya Hai वेबसाइट के लिए Backlinks का क्या है महत्त्व

हिंदी कविता ब्लॉग

अब हम हिंदी कविता ब्लॉग एवं हिंदी साहित्य से संबंधित लेख पढ़ने वालों के लिए कुछ महान ब्लॉगर्स एवं ब्लॉग का लिस्ट देने जा रहे हैं तो अगर आप हिंदी कविता ब्लॉग लिस्ट देखना चाहते हैं तो नीचे इन सभी ब्लॉगर्स के बारे में जानने के लिए पढ़ना जारी रखें।

1 हिंदी कुञ्ज (साहित्य से जुड़े लेख)

https://www.hindikunj.com/ एक Hindi Blog है और यहां पर साहित्य से जुड़े पोस्ट प्रकाशित किए जाते हैं। हिंदीकुंज के रचयिता श्री आशुतोष दुबे जी हैं ये कोलकाता के रहने वाले हैं एवं इस ब्लॉग का स्थापना इन्होंने सन 2009 में किया था।

2 कविता कोश (हिंदी कविताओं का संग्रह)

http://kavitakosh.org/ ये ब्लॉग हिंदी के साथ भारत के कई सारे भाषाओं में लिखा गया कविता का भंडार है। इस ब्लॉग पर ई पत्रिका एवं ई पुस्तकें भी प्रकाशित किया जाता है, एवं इस ब्लॉग को सन 2007 में बनाया गया था।

3 हिंदी साहित्य (हिंदी साहित्य)

https://www.hindisahitya.org/ इस ब्लॉग पर हिंदी के साथ ही और भी कई सारे भाषाओं में लिखा गया एक साहित्य संग्रह है। यहां पर आपको साहित्य, पुरस्कार, एवं रचनाकारों से संबंधित लेख का भंडार मिल जाएगा।

इस ब्लॉग को सन 2011 में बनाया गया था वैसे हिंदी साहित्य ब्लॉग को पिछले कुछ समय से अपडेट नहीं किया जा रहा है लेकिन फिर भी यहां पर आपको पुराने पोस्ट जो कि उच्च क्वालिटी में है पढ़ने को मिलेंगे।

4 गीता कविता (गीता ज्ञान एवं कविताओं का संग्रह)

http://www.geeta-kavita.com/default.asp गीता कविता Hindi Blog को श्री राजीव कृष्ण सक्सेना जी ने सन 2005 में बनाया था और यहां पर गीता को हिंदी में अनुवाद किया गया है साथ ही यहां पर आपको कविताओं का संग्रह भी मिलेगा। वेब जगत में हिंदी का प्रचार प्रसार करने में सक्सेना साहब का बड़ा योगदान रहा है।

5 ज्ञानदर्पण (इतिहास एवं कहानियां)

https://www.gyandarpan.com/ ज्ञान दर्पण पर आपको इतिहास और कहानियों से संबंधित हिंदी पोस्ट पढ़ने को मिलेंगे। इस हिंदी ब्लॉग को श्री रतन सिंह जी ने सन 2008 में बनाया था।

ज्ञान दर्पण वेबसाइट पर आपको ज्यादातर राजस्थान से जुड़ी इतिहास एवं बहुत सारी लोक कथाएं पढ़ने को मिलेगी। इस हिंदी ब्लॉग पर लगातार सामग्री पोस्ट की जा रही है इसलिए हमने इस ब्लॉग को भी hindi blogs list में रखा है।

ऊपर बताए गए domain authority, page authority एवं Alexa global ranking हमने websiteseochecker.com वेबसाइट से प्राप्त किया था एवं उनके बारे में अन्य जानकारी हमने उनके about us पेज से लिया था।

और अंत में

हमने ये जितने भी लिस्ट दिए हैं इन सब के ऊपर कड़ी मेहनत करके शोध करके इनके गुणवत्ता को परखने के बाद ये लिस्ट बनाया है और इसे समय-समय पर अपडेट किया जाएगा ताकि जो नए ब्लॉगर हिंदी के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं उनको भी यहां पर लाया जा सके।

अगर आपके नजर में कोई ऐसा ब्लॉग या वेबसाइट है जो हिंदी के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है और उसका नाम इस लिस्ट में नहीं है तो आप मुझे नीचे कमेंट के द्वारा उसके बारे में जानकारी दे सकते हैं हम उसकी समीक्षा करने के बाद इस लिस्ट में शामिल करने की जरूर कोशिश करेंगे।

अगर आपके पास इस पोस्ट top best hindi blogs list in india से संबंधित किसी भी तरह के सवाल या सुझाव है तो आप बिना देर किए नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

99 thoughts on “भारत में Best Hindi Blogs List 2023 – Top हिंदी ब्लॉग लिस्ट”

  1. धन्यवाद सुशील जी | बेस्ट हिंदी ब्लॉग लिस्ट में स्थान देने के लिए |

    Reply
    • जी धन्यवाद लेकिन माफी चाहूंगा आपके ब्लॉग का स्थान आपके पोस्ट के क्वालिटी के अनुसार एक नंबर होना चाहिए था लेकिन ट्राफिक कम होने के वजह से थोड़ा नीचे के तरफ लिस्ट करना पड़ा उम्मीद है आपके साइट पर जल्दी ही ट्राफिक बढ़ेगा तो मैं इसे पहले स्थान पर करूंगा
      कॉमेंट करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

      Reply
  2. Hey there, You’ve done an excellent job. I’ll definitely digg
    it and personally recommend to my friends. I am sure they’ll be benefited from this website.

    Reply
  3. भारत के टॉप ब्लॉग से संबंधित अच्छी जानकारी हमें मिली saree blog platform mein mein mil Jaane Ki vajah se Hamen हिंदी में बहुत ही सुविधा हो जाती है मेरा खेती किसानी से संबंधित जहर मुक्त खेती कैसे करें ब्लॉग है भारतीय कृषि प्रणाली बिना जुताई की खेती देसी बीज आदि पर पोस्ट लिखा गया है और लिखा जाएगा

    Reply
  4. हिंदी ब्लॉगिंग के बारे में बहुत उपयोगी जानकारी।

    Reply
  5. Blog क्या है और Blogging कैसे करते है सीखें, Blogging Ki Puri Jankari Hindi Me, Blogging Full Information in Hindi. How to Make a Free Blog

    Reply
  6. दी गई जांनकारी बहुत अच्छी लगी मने ये सभी ब्लॉग पढ़े हे जो की बहुत अच्छा लिखते हे और बहुत अच्छी जानकारी देते हे आपने इन सभी ब्लॉगर के विषय में बताया बहुत अच्छा लगा

    Reply
  7. hlo, sir mera bhi ek blog hai jo yatra , mandir, aur ghumne ki jaghon ke baare me batata hai . kya aap mere blog ko apni list me add kar sakte hai . apka bahut bahut dhanyavaad.

    Reply
    • आप कुछ दिन रुके हम आपके ब्लॉग को चेक करने के बाद इस लिस्ट में शामिल कर लेंगे

      Reply
  8. बहुत ही कामका पोस्ट हैं प्लीज ऐसे ही पोस्ट करते रहे

    Reply
  9. hello sir mere blog par traffic nhi aa rha hai
    please sir muje btao mere blog par traffic laane ke liye muje kya krna hoga
    help me sir

    Reply
  10. बहुत शानदार हिंदी ब्लॉग लिस्ट हैं. जिनमे एक आपका ब्लॉग भी हैं. आपका धन्यवाद सर

    Reply
  11. बहुत ही अच्छा post है मेरे हिसाब से आपका ब्लॉग भी इस list में होना चाहिए

    Reply
  12. आपका पोस्ट बहुत बढ़िया लिखा हुआ है। आपसे ये अनुरोध है कि आप हमारे ब्लॉग (Businessideashindi.in) को भी इस पोस्ट में शामिल कर सकते हैं। मैंने अपने ब्लॉग पर एक से बढ़कर एक बिजनेस से संबंधित पोस्ट लिखी है।

    Reply
  13. बेहतरीन कलेक्शन, हिंदी ब्लॉग्स की लिस्टिंग बेस्ट है |

    Reply
  14. सबसे पहले आप अपनी लिखित भाषा में हिंदी का सुधा र करें , धन्यवाद् // जयहिंद जयभारत //

    Reply
  15. Sir आपने बहुत ही बेहतरीन वाली शेयर की है इस नॉलेज को इकट्ठा करने के लिए आपको बहुत मेहनत लगी होगी जय हिंद जय भारत

    Reply
  16. best hindi blogs batane ke liye thanks. thanks for this article. aapke articles hamesha informative rehte hain.

    Reply
  17. बहुत बहुत धन्यवाद आपकी जानकारी बहुत सटीक है

    Reply
  18. Bahut hi upyogi aur informative blog list blogger ke liye. Aise hi logo ko acche jankari dete rahiye. Thanks

    Reply
  19. वाकई आपने बहोत ही अच्छी लिस्ट प्रोविडे करी हैं. शुख्रिया.

    Reply
  20. इस लिस्ट को आप और भी बढाइये जिससे कई नए ब्लॉगर को भी मौका मिल सके… जिससे उन्हें भी थोड़ा बहुत मोटिवेशन मिल सके कि इंटरनेट पर वे भी कहीं न कहीं मौजूद है….

    Reply
    • जी जरूर हम समय-समय पर इस लिस्ट को अपडेट करते रहते हैं।

      Reply
  21. बहुत ही अच्छी जानकारी है धन्यवाद सुशील जी

    Reply
  22. भाई आपने अच्छी जानकारी शेयर की है, भविष्य में इस लिस्ट में और भी ब्लोग्स जरुर जोड़ें.

    Reply
  23. अच्छी जानकारी !! आपकी अगली पोस्ट का इंतजार नहीं कर सकता!

    Reply
  24. waise aap ne top blog list me acchi acchi site ke bare me bataya hai, kya mera blog is list me aa sakta hai kirpiya check kare

    Reply
  25. आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी वाकई अच्छी है और Best Hindi Blog कि जो आपने लिस्ट बनाई है उसे बताने का आप का तरीका बहुत ही अच्छा है. आशा करते हैं भविष्य में भी आप हमें इसी तरह की अच्छी-अच्छी जानकारी प्रदान करेंगे.

    Reply
  26. हिन्दी ब्लग भी इतना चलता है।भाइ आपका बहुत बहुत धन्यवाद। हिंदी ब्लग के बारे में जानकारी देने के लिए।

    Reply
  27. सर, आपने बहुत अच्छी हिंदी ब्लॉग की लिस्ट बनाई है| क्या earnmaniya.com को भी लिस्ट में ऐड कर सकते हो| हो सके तो कर दीजियेगा क्यूंकि यह बहुत अच्छा हिंदी ब्लॉग है|

    Reply
  28. बहुत ही अच्छी जानकारी है धन्यवाद सुशील जी

    Reply
  29. बहुत ही अच्छा ब्लॉग लिखा है आपने इससे सबको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और इस तरह के ब्लॉग लिखते रहिये

    Reply
  30. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट Fun-Hindi.Com देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Reply
  31. आपने बहुत अच्छा ब्लॉग लिखा है। पढ़कर अच्छा लगा। इसमें बहुत ही अच्छी जानकारी थी।

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!